भारत ने मंगलवार को रियो ओलम्पिक की हॉकी
स्पर्धा के अपने तीसरे पूल मैच में अर्जेटीना को 2-1 से हरा दिया| 2009 के
बाद अर्जेटीना पर भारत की यह पहली जीत है और इसके साथ ही भारतीय हॉकी टीम 1980 के बाद
पहली बार ओलंपिक खेल में क्वार्टर फाइनल में पहुंची है|
ओलम्पिक हॉकी सेंटर के टर्फ पर खेले गए
पूल-बी के इस मैच में भारत के लिए चिंगलेनसाना कांगूजाम ने आठवें और
कोथाजीत सिंह खादानबाम ने 35वें मिनट में गोल किए| अर्जेटीना के लिए एकमात्र गोल गोंजालो पिलाट ने 49वें मिनट में किया|
0 comments:
Post a Comment