Top Ad 728x90

APNI KHABAR

Saturday, 6 August 2016

पीएम मोदी बोले-"कुछ लोग गौरक्षक के नाम पर दुकान खोलकर बैठ गए हैं"

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अपने 'टाउनहॉल' कार्यक्रम में बोलते हुए ज़्यादातर गौरक्षकों को गोरखधंधे में लिप्त बताया| उन्होंने कहा,"कुछ लोग पूरी रात असमाजिक कार्यों में लिप्त रहते हैं और दिन में गौरक्षक का चोला पहन लेते हैं. मैं राज्य सरकार से कहता हूं कि वे ऐसे लोगों का डोज़ियर बनाएं|"
उन्होंने आगे कहा, "कुछ लोग गौरक्षक के नाम पर दुकान खोलकर बैठ गए हैं| मुझे इस पर बहुत ग़ुस्सा आता है|" मोदी इतने पर भी नहीं रूके, उन्होंने कहा है कि ऐसे गौरक्षक में से 80 फ़ीसदी लोग गोरखधंधे में लिप्त हैं| उन्होंने गौरक्षकों से अपील की है कि वे गाय को प्लास्टिक खाने से बचाएं, ये बड़ी सेवा होगी| उन्होंने ये भी कहा कि कोई स्वयंसेवा किसी को दबाने के लिए नहीं होती|
मोदी अर्थव्यवस्था को आगे बढ़ाने के बारे में बोले "अगर हम तीस साल तक आठ प्रतिशत से ज़्यादा वृद्धि हासिल कर लेते हैं तो जो भी हम दुनिया में उत्तम देखते हैं, वो सारा आपके क़दमों में हो सकती है|

0 comments:

Post a Comment

Top Ad 728x90