Top Ad 728x90

APNI KHABAR

Saturday, 6 August 2016

Pokemon Go मोबाइल गेम के खिलाफ फतवा जारी !

बरेली में मुसलानों के सबसे बड़े धार्मिक केंद्र दरगाह आलहजरत ने पोकेमोन मोबाइल गेम के खिलाफ फ़तवा जारी किया है| दरगाह के मुफ़्ती सलीम नूरी ने इसे इस्लाम के खिलाफ बताते हुए कहा है कि इसमें शैतानों को बढ़ावा दिया जा रहा है| इस खेल से इबादत में भी खलल पड़ता है और यह जान के लिए खतरा भी हो सकता है|
शुरू से हो रहे हैं विवाद:
कुछ देश सिक्युरिटी, धार्मिक मान्यता के आधार पर इसका विरोध कर रहे हैं। सऊदी अरब में पोकेमॉन को गैर-इस्लामिक करार देते हुए इसके खिलाफ फतवा जारी किया गया है। बता दें कि ऑगमेंटेड रिएलिटी पर बेस्ड गेम है। पोकेमॉन गो आपके फोन के जीपीएस और क्लॉक का इस्तेमाल करता है।  
क्या है पोकेमॉन गेम? कैसे इसे खेलते हैं?...
- पोकेमॉन गो एक ऑगमेंटेड रिएलिटी और जीपीएस बेस्ड गेम है। इसे Niantic Labs ने बनाया है।
- इस गेम में आपके मोबाइल कैमरे का इस्तेमाल किया जाता है।
- फोन कैमरा को कहीं भी प्वाइंट कीजिए और आपके सामने उस जगह पर खड़ा हुआ एक पोकेमॉन नजर आएगा। 
- उदाहरण के तौर पर अगर आपने अपने घर के सामने वाली सड़क पर प्वाइंट किया तो सड़क पर खड़ा पोकेमॉन का कोई भी कैरेक्टर दिखेगा। आपको उसे कैच करना है।
- पोकेमॉन गो पॉकेट मॉन्स्टर (Pocket Monster) का शॉर्ट फॉर्म है। इस मोबाइल फोन गेम में लोग वर्चुअल दुनिया में अलग-अलग शक्लों में मौजूद छोटे-छोटे शैतानों को पकड़ते हैं, और फिर उन्हें एक-दूसरे से लड़ाते हैं। ऐसे ही उनके ग्रेड और प्वाइंट्स बढ़ते हैं।
- भारत में इस गेम की अभी तक ऑफिशियल लॉन्चिंग नहीं हुई है।
Pokemon Go के खिलाफ ऐसे उठ रही है आवाज...
- इंडोनेशिया में इसे नेशनल सिक्युरिटी के खिलाफ खतरा बताया गया है।
- कुवैत ने गवर्नमेंट की वेबसाइट्स पर इस ऐप के इस्तेमाल पर बैन लगा दिया है।
- इजिप्ट में एक कम्युनिकेशन ऑफिशियल ने कहा कि इस गेम को तुरंत बैन किया जाना चाहिए, क्योंकि ये सिक्युरिटी साइट्स के फोटोज-वीडियोज शेयर कर रहा है। इससे साइट्स रिस्क में पड़ जाएंगी। 
- जब कोई यूजर इस गेम को डाउनलोड करता है तो टैग लाइन आती है- पोकोमॉन पृथ्वी के किसी भी हिस्से पर मिल सकता है। 
- इजिप्ट डिफेंस एंड नेशनल सिक्युरिटी ऑफ पार्लियामेंट कमेटी के मेंबर हामिद बखीत ने कहा, ''इंटेलिजेंसी वॉर में स्पाई एजेंसियां पोकोमॉन गो एक नए टूल के तौर पर इस्तेमाल कर रही हैं।''
- रूस की एक वेबसाइट ने एक आर्टिकल पब्लिश कर दावा किया है कि यह अमेरिकी एजेंसी CIA की साजिश है।
- रूसी अफसर की ओर से भी इस गेम को लेकर वॉर्निंग दी गई। कहना है कि यदि पोकोमॉन और प्लेयर्स बिना इधर-उधर देखे आगे बढ़ते रहे तो हालात कुछ भी हो सकते हैं।
 

0 comments:

Post a Comment

Top Ad 728x90