Top Ad 728x90

APNI KHABAR

Saturday, 24 March 2018

गठबंधन के मंसूबे नाकाम, राज्यसभा की 9 सीटों पर खिला कमल

by
सत्‍तारूढ़ भाजपा ने विपक्ष के तमाम दावों और मंसूबों को नाकाम करते हुए उत्तर प्रदेश से राज्यसभा की 10 में से नौ सीटों पर कब्‍जा कर लिया. मतगणना के देर रात तक घोषित नतीजों में भाजपा के अरुण जेटली, डॉक्‍टर अशोक बाजपेयी, विजयपाल सिंह तोमर, सकलदीप राजभर, कांता कर्दम, डॉक्‍टर अनिल जैन, जीवीएल नरसिम्हा राव, हरनाथ सिंह यादव तथा अनिल कुमार अग्रवाल विजयी करार दिए गए. अग्रवाल ने द्वितीय वरीयता वाले मतों के आधार पर बाजी मार ली. सपा की जया बच्चन चुनाव जीत गईं, जबकि बसपा के भीमराव अंबेडकर को निराशा हाथ लगी.

यह चुनाव आगामी लोकसभा चुनाव से पहले सूबे की दो बड़ी सियासी ताकतों सपा और बसपा के गठबंधन की संभावनाओं के लिहाज से निर्णायक माना जा रहा था. हालांकि बसपा के विधायक अनिल सिंह ने ही भाजपा के पक्ष में क्रॉस वोटिंग की. कांग्रेस विधायक नरेश सैनी के भी भाजपा को वोट देने की खबर आई थी, लेकिन उन्होंने मीडिया के सामने आकर इसका खंडन किया. इसके पूर्व, बसपा और सपा की शिकायत पर निर्वाचन आयोग ने भाजपा और बसपा के एक-एक वोट को निरस्‍त कर दिया था.

बसपा विधायक उमाशंकर सिंह ने बताया कि उन्होंने निर्वाचन आयोग से शिकायत की है कि बसपा के विधायक अनिल सिंह ने अपना वोट देने से पहले पार्टी के एजेंट को नहीं दिखाया, लिहाजा उनका वोट निरस्‍त किया जाए. समाजवादी पार्टी ने भी अपने विधायक नितिन अग्रवाल के संबंध में ऐसी ही शिकायत की जिनके पिता नरेश अग्रवाल हाल ही में भाजपा में शामिल हुए हैं. सपा के विधान परिषद सदस्य सुनील सिंह साजन ने बताया कि नितिन अग्रवाल ने सपा के एजेंट को दिखाएं बगैर मतदान किया है लिहाजा उनका वोट निरस्त किया जाए.
जेल में बंद बाहुबली बसपा विधायक मुख्तार अंसारी के वोट देने पर कल लगी उच्च न्यायालय की रोक और कारागार में निरुद्ध सपा विधायक हरिओम यादव की राज्यसभा चुनाव में वोट डालने की अनुमति सम्बन्धी याचिका को अपर सत्र न्यायालय द्वारा कल खारिज किये जाने से ही विपक्ष को करारा झटका लगा था. उत्तर प्रदेश में राज्यसभा में एक उम्मीदवार को जिताने के लिए 37 प्रथम वरीयता के वोट मिलना जरूरी था. प्रदेश की 403 सदस्‍यीय विधानसभा में 324 विधायकों के संख्याबल के आधार पर आठ सीटें आराम से जीत सकने वाली भाजपा ने 10 सीटों के लिये 9 प्रत्याशी उतारे थे.

सपा के पास 47 सदस्य हैं. उसके पास अपनी उम्मीदवार जया बच्चन को चुनाव जिताने के बाद तकनीकी रूप से 10 वोट बचते थे. मगर नितिन अग्रवाल के भाजपा को वोट देने और जेल में बंद विधायक हरिओम के वोट ना दे पाने के बाद उसके पास आठ वोट ही बचे थे. अनिल सिंह के भाजपा को वोट देने के बाद बसपा के पास 17 वोट बचे थे, जबकि कांग्रेस के पास सात और राष्ट्रीय लोकदल के पास एक वोट था. इस तरह यह आंकड़ा 33 का बैठता था. इस तरह बसपा प्रत्याशी को जिताने के लिए चार और मतों की जरूरत थी.

Tuesday, 13 March 2018

पार्टी ज्वाइन करते ही नरेश अग्रवाल ने करवा डाली भाजपा की फजीहत, जया बच्चन पर की अशोभनीय टिप्पणी

by
सपा छोड़ भाजपा में शामिल हुए नरेश अग्रवाल ने सदस्यताग्रहण करने संग ही भाजपा की फजीहत भी करवा डाली| सपा छोड़ने और सपा से राज्यसभा टिकट न मिल पाने से जुड़े एक सवाल के जवाब में उन्होंने सपा नेत्री एवँ सिनेमा जगत की वरिष्ठ अभिनेत्री जया बच्चन पर एक अशोभनीय टिप्पणी कर दी जिसके बाद से वे सभी के निशाने पर आ गए| भाजपा नेत्री सुषमा स्वराज ने भी नरेश अग्रवाल के इस कृत्य की निंदा करते हुए ट्वीट किया| सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव ने कहा कि महिला आयोग को नरेश अग्रवाल के खिलाफ कार्रवाई करनी चाहिए|
गौरतलब है कि नरेश अग्रवाल जिस तरह पूर्व में भाजपा के खिलाफ हमलावर रहते थे और निरंतर टिप्पणियाँ करते रहते थे उसके बाद उन्हें पार्टी में शामिल कर लेने के निर्णय को स्वयँ भाजपा समर्थक ही नहीं पचा पा रहे हैं|  

Thursday, 8 March 2018

मूर्तियाँ क्षतिग्रस्त करने वालों पर होगी कार्रवाई

by
देश के कई हिस्सों में सार्वजनिक स्थलों पर लगी प्रतिमाओं को नुकसान पहुंचाने वाले ‘मूर्तिभंजकों’ के खिलाफ केंद्र सरकार ने सख्त रुख अपनाया है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने बुधवार को दोषियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की चेतावनी दी। प्रधानमंत्री ने इस मुद्दे पर गृहमंत्री राजनाथ सिंह से भी बात की। इस बीच त्रिपुरा के अलावा यूपी, कोलकाता और तमिलनाडु में महापुरुषों की मूर्तियां क्षतिग्रस्त की गईं। यहां लेनिन, भीमराव अंबेडकर, श्यामा प्रसाद मुखर्जी और पेरियार की मूर्तियां निशाना बनीं। 
गृहमंत्रलय ने राज्य सरकारों से तोड़फोड़ की वारदातों को गंभीरता से लेते हुए दोषियों पर सख्त कार्रवाई के निर्देश दिए। गृह मंत्रलय ने कहा कि ऐसी घटनाओं के लिए सीधे जिलाधिकारी और पुलिस अधीक्षक जिम्मेदार होंगे। 
देश भर में पिछले तीन दिनों में पांच मूर्तियों को नुकसान पहुंचाया गया है। पश्चिम बंगाल की राजधानी कोलकाता में बुधवार को भारतीय जनसंघ के संस्थापक श्यामा प्रसाद मुखर्जी की मूर्ति पर कालिख पोत दी गई। वहीं, यूपी में मेरठ जिले के मवाना थाना क्षेत्र में भीमराव अंबेडकर और तमिलनाडु के वेल्लोर जिले में द्रविड़ आंदोलन के संस्थापक रामास्वामी पेरियार की मूर्ति तोड़ दी गई। त्रिपुरा में लगातार दूसरे दिन कम्युनिस्ट नेता व्लादिमीर लेनिन की मूर्ति को क्षतिग्रस्त कर दिया गया था। 
(News Published in Hindustan E-paper link)

Thursday, 1 March 2018

दिल्ली: मौलाना ने मदरसे में बच्ची से किया दुष्कर्म, पुलिस गिरफ्त में मौलाना-भेजा जेल

by
दैनिक जागरण(दिल्ली संस्करण)
दिल्ली में मासूम बच्चियों के साथ हैवानियत थमने का नाम नहीं ले रही। ताजा मामला नरेला का है, जहां 67 वर्षीय मौलाना ने मदरसे में नौ साल की बच्ची के साथ दुष्कर्म किया। वारदात रविवार शाम की है। मदरसे से लौटने के बाद बच्ची करीब 48 घंटे तक दर्द से तड़पती रही। उसे लगातार ब्लीडिंग हो रही थी। मंगलवार को ब्लीडिंग ज्यादा होने और पेट दर्द की समस्या बढ़ने पर उसने परिजनों को बताया। इसके बाद बच्ची की मौसी उसे अस्पताल लेकर पहुंची। जहां डॉक्टरों ने बच्ची के साथ दुष्कर्म होने की बात बताई। परिजनों ने बच्ची से पूछा तो उसने आप बीती बताई। इसके बाद मौसी ने ही दिल्ली महिला आयोग और नरेला थाना पुलिस को मामले की सूचना दी। अस्पताल पहुंची पुलिस ने बच्ची की मेडिकल रिपोर्ट और बयान के बाद आरोपी मौलाना जकीर अालम पर दुष्कर्म, पॉक्सो की धारा में केस दर्ज कर उसे मदरसे से ही गिरफ्तार कर लिया। आरोपी को फिलहाल जेल भेज दिया गया है।
बच्ची ने परिजनों को बताया, “शाम को मदरसे की छुट्टी हो गई। बाकी बच्चे चले गए। दादा (आरोपी मौलाना जकीर आलम) ने मुझसे रुकने के लिए कहा। थोड़ी देर बाद उन्होंने मदरसे का गेट लकड़ी के बांस से बंद कर दिया। फिर मुझे पांच रुपए का सिक्का देकर कहा कि किसी को कुछ मत बताना, चुप रहना। फिर उन्होंने मेरे साथ गंदा काम किया। मैंने चिल्लाने की कोशिश की तो मुंह में कपड़ा ठूंस दिया। इसके बाद मुझे खूब पीटा। फिर कहा कि अगर इसके बारे में किसी को भी कुछ बताया तो जान से मार दूंगा। दो दिन से मेरे पेट में बहुत दर्द हो रहा है और खून भी आ रहा है लेकिन डर के मारे मैं किसी को नहीं बता पाई।’
-
(भास्कर डॉट कॉम की खबर) 

Top Ad 728x90