Top Ad 728x90

APNI KHABAR

Sunday, 3 March 2019

आतंकी मसूद अज़हर की मौत की खबरों ने पकड़ा जोर-पुष्टि नहीं !

वायरल मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक भारतीय वायुसेना द्वारा बालाकोट में किए गए एयर स्ट्राइक में वह बुरी तरह घायल हो गया था।

"आतंकी संगठन जैश-ए-मोहम्मद का सरगना और पुलवामा आतंकी हमले का मास्टर माइंड मसूद अजहर मर चुका है लेकिन पाकिस्तान इसकी पुष्टि नहीं कर रहा है"- ऐसी खबरें विभिन्न मीडिया माध्यमों से रविवार को वायरल हुईंं हालाँकि अब तक इनकी पुष्टि नहीं हुयी है| 
इन खबरों में कहा जा रहा है कि भारतीय वायुसेना द्वारा बालाकोट में किए गए एयर स्ट्राइक में मसूद बुरी तरह घायल हो गया था। 
कहा जा रहा है कि भारतीय वायुसेना द्वारा पिछले दिनों एयर स्ट्राइक के वक्त मसूद अजहर कैंप में सो रहा था और हमले में गंभीर रूप से घायल हुआ था और इलाज के दौरान रावलपिंडी के अस्पताल में दो मार्च को उसकी मौत हो गई है। 
हाल ही में पाकिस्तान के विदेश मंत्री शाह महमूद कुरैशी ने सीएनएन को दिए एक इंटरव्यू में स्वीकार भी किया था कि जैश चीफ मौलाना मशूद अजहर पाकिस्तान में है और कहा था कि उसकी तबीयत बहुत खराब है। इसी को आधार बनाकर अब मसूद की मौत की खबरें वायरल हो रही हैं| 
वहीं दूसरी ओर सोमवार को ये भी कहा जाने लगा कि मसूद अज़हर ज़िंदा है और पाकिस्तान में ही उसे एक दूसरे अस्पताल में शिफ्ट किया जा चुका है।
टाइम्स ऑफ इंडिया की रिपोर्ट के मुताबिक रविवार को जैश ने एक बयान में कहा है कि अजहर जिंदा है और अच्छा कर रहा है। उसने यह भी स्वीकार किया कि भारतीय वायु सेना ने बालाकोट में उसके ठिकाने पर हमला किया था, लेकिन इससे उसे कोई नुकसान नहीं हुआ है। जैश ने कहा, "भारतीय वायु सेना के लड़ाकू विमानों ने इजरायल की मिसाइल से हम पर हमला किया था।" 

0 comments:

Post a Comment

Top Ad 728x90