सिकंदरा के रुनकता में रेणुका धाम स्थित श्री ओम शांति आश्रम में युवतियों के साथ दुष्कर्म के आरोप में संचालक भगवान सिंह (40) को मंगलवार दोपहर गिरफ्तार कर लिया गया।
अलीगढ़ निवासी 25 वर्षीय युवती ने आश्रम से भागकर उसके खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कराई।
उसकी करतूत का पता चलने पर गुस्से में आए आसपास के लोगों ने उसे पकड़ा और पिटाई के बाद पुलिस के हवाले कर दिया। पीड़ित युवती ने मीडिया को बताया कि वह कई सालों से यह घिनौनी करतूत कर रहा है। आश्रम में रहने वाली युवतियों ने बताया कि उन्हें बंधक बनाकर रखा जाता है। कहीं भी जाने की इजाजत नहीं है। रिपोर्ट दर्ज कराने वाली युवती चार साल पहले घर छोड़कर आश्रम में आई थी।
0 comments:
Post a Comment