इंदौर. भाजपा महासचिव कैलाश विजयवर्गीय के
विधायक बेटे आकाश ने बुधवार को निगम अधिकारी को बैट से पीटा। नगर निगम द्वारा शहर में चिन्हित किए गए 26 अति खतरनाक मकानों को तोड़ने की कार्रवाई की जा रही थी। इसी के तहत निगम का
अमला अतिक्रमण विरोधी अभियान के तहत एक जर्जर मकान को तोड़ने पहुंचा था। स्थानीय लोगों के बुलाने पर आकाश ने मौके पर पहुंचकर निगम के अधिकारियों
को धमकाया। अधिकारियों से कहा कि 10 मिनट में यहां से निकल जाना, वर्ना जो
भी होगा उसके जिम्मेदार खुद होंगे। इसी दौरान अधिकारियों से कहासुनी हो
गई और आकाश ने अधिकारी को बैट से पीटना शुरू कर दिया। आकाश के समर्थकों ने भी अधिकारियों को
पीटा।
आकाश इंदौर-3 सीट से भाजपा विधायक है। मारपीट के विरोध में नगर निगम कर्मचारियों ने काम बंद कर दिया।
0 comments:
Post a Comment