जम्मू-कश्मीर में हालात को देखते हुए एक एडवाइजरी जारी कर घाटी खाली करने का आदेश दिया गया है. प्रशासन ने कश्मीर में होटलों के मालिकों से कहा है कि वे पर्यटकों से सोमवार शाम तक जाने को कह दें. उनसे कहा गया है कि अगर उनके पास यात्रा के लिए टिकट नहीं है तो श्रीनगर एयरपोर्ट पर सरकार उनकी यात्रा का ध्यान रखेगी. आज शाम 6 बजे पूर्व सीएम महबूबा मुफ्ती के घर पर घाटी के दलों की मीटिंग होने वाली है. महबूबा मुफ्ती ने कहा कि इस बैठक में सभी पार्टियां जम्मू-कश्मीर के मौजूदा हालात पर चर्चा करेंगी. इस बीच आज संसद में गृह मंत्री अमित शाह की अध्यक्षता में अहम बैठक हुई. इस बैठक में गृह सचिव राजीव गाबा के अलावा एनएसए अजित डोभाल भी मौजूद रहे.
बढ़े तनाव के बीच अब बाबा रामदेव ने कहा है कि आजादी के बाद से जिसका हर किसी को इंतजार था अब वो होने वाला है. देश की एकता के लिए जरूरी है कि कश्मीर से धारा 370 खत्म की जाए. उन्होंने कहा कि हमें गृहमंत्री अमित शाह पर पूरा भरोसा है. जम्मू कश्मीर हमेशा से हमारा था और हमारा ही रहेगा.
0 comments:
Post a Comment