Top Ad 728x90

APNI KHABAR

Sunday, 4 August 2019

आगरा को दिसंबर तक मिलेगी उड़ानों की सौगात !

by
दिसंबर तक देश के सात बड़े शहरों से आगरा हवाई मार्ग से जुड़ जाएगा। मुंबई, बंगलुरु, जयपुर, लखनऊ, दिल्ली, वाराणसी, भोपाल से आगरा जुड़ जायेगा| यह घोषणा केंद्रीय नागरिक उड्डयन मंत्री हरदीप पुरी ने संसद में की। हालांकि, अभी तारीखों का एलान नहीं किया गया है। फिलहाल आगरा में केवल दो फ्लाइट (खजुराहो और जयपुर के लिए) हैं।  
आगरा-लखनऊ, आगरा-वाराणसी, आगरा-बेंगलुरू और आगरा-भोपाल की उड़ान दिसंबर में शुरू होगी।  इन नई उड़ानों से न केवल शहर के लोगों को फायदा होगा, बल्कि पर्यटन को भी बढ़ावा मिलेगा। उन्होंने लोकसभा में आगरा के सांसद प्रोफेसर एसपी सिंह बघेल की मांग पर ये घोषणा की। 
सांसद प्रो. एसपी सिंह बघेल ने संसद में एयर कनेक्टिविटी न होने से आगरा के पिछड़ने का मुद्दा उठाया। बिल फॉर प्रेसीडेंट इन पासिंग डे एयरपोर्ट इकॉनिमिकल रेगूलेटरी एक्ट पर आगरा का पक्ष रखते हुए सांसद ने कहा कि 1972 में आगरा से खजुराहो, वाराणसी होते हुए नेपाल के लिए उड़ान थी। तब से अब तक कोई नया रूट नहीं जुड़ा है। भाजपा सांसद ने खेरिया सिविल एयरपोर्ट तक पहुंचने में दिक्कत को देखते हुए अर्जुन नगर एयरफोर्स गेट से टर्मिनल तक डेडीकेटेड रोड बनाने की मांग की।

J & K में हलचल पर आश्वासनों-एडवाइजरी और मीटिंगों के बीच सस्पेंस बरकरार !

by

जम्मू-कश्मीर में हालात को देखते हुए एक एडवाइजरी जारी कर घाटी खाली करने का आदेश दिया गया है.  प्रशासन ने कश्मीर में होटलों के मालिकों से कहा है कि वे पर्यटकों से सोमवार शाम तक जाने को कह दें. उनसे कहा गया है कि अगर उनके पास यात्रा के लिए टिकट नहीं है तो श्रीनगर एयरपोर्ट पर सरकार उनकी यात्रा का ध्यान रखेगी. आज शाम 6 बजे पूर्व सीएम महबूबा मुफ्ती के घर पर घाटी के दलों की मीटिंग होने वाली है. महबूबा मुफ्ती ने कहा कि इस बैठक में सभी पार्टियां जम्मू-कश्मीर के मौजूदा हालात पर चर्चा करेंगी. इस बीच आज संसद में गृह मंत्री अमित शाह की अध्यक्षता में अहम बैठक हुई. इस बैठक में गृह सचिव राजीव गाबा के अलावा एनएसए अजित डोभाल भी मौजूद रहे.

बढ़े तनाव के बीच अब बाबा रामदेव ने कहा है कि आजादी के बाद से जिसका हर किसी को इंतजार था अब वो होने वाला है. देश की एकता के लिए जरूरी है कि कश्मीर से धारा 370 खत्म की जाए. उन्होंने कहा कि हमें गृहमंत्री अमित शाह पर पूरा भरोसा है. जम्मू कश्मीर हमेशा से हमारा था और हमारा ही रहेगा.

Top Ad 728x90