दिसंबर तक देश के सात बड़े शहरों से आगरा हवाई मार्ग से जुड़ जाएगा। मुंबई,
बंगलुरु, जयपुर, लखनऊ, दिल्ली, वाराणसी, भोपाल से आगरा जुड़ जायेगा| यह घोषणा केंद्रीय नागरिक उड्डयन मंत्री हरदीप पुरी ने संसद
में की। हालांकि, अभी तारीखों का एलान नहीं किया गया है। फिलहाल आगरा में
केवल दो फ्लाइट (खजुराहो और जयपुर के लिए) हैं।
आगरा-लखनऊ, आगरा-वाराणसी, आगरा-बेंगलुरू और आगरा-भोपाल की उड़ान दिसंबर
में शुरू होगी। इन नई उड़ानों से न
केवल शहर के लोगों को फायदा होगा, बल्कि पर्यटन को भी बढ़ावा मिलेगा।
उन्होंने लोकसभा में आगरा के सांसद प्रोफेसर एसपी सिंह बघेल की मांग पर ये
घोषणा की।
सांसद प्रो. एसपी सिंह बघेल ने संसद में एयर कनेक्टिविटी न होने से आगरा के
पिछड़ने का मुद्दा उठाया। बिल फॉर प्रेसीडेंट इन पासिंग डे एयरपोर्ट
इकॉनिमिकल रेगूलेटरी एक्ट पर आगरा का पक्ष रखते हुए सांसद ने कहा कि 1972
में आगरा से खजुराहो, वाराणसी होते हुए नेपाल के लिए उड़ान थी। तब से अब तक
कोई नया रूट नहीं जुड़ा है। भाजपा सांसद ने खेरिया सिविल एयरपोर्ट तक
पहुंचने में दिक्कत को देखते हुए अर्जुन नगर एयरफोर्स गेट से टर्मिनल तक
डेडीकेटेड रोड बनाने की मांग की।
0 comments:
Post a Comment