लगभग आधे शहर की आबादी को आज शाम से पानी के संकट से जूझना होगा। मदिया कटरा तिराहा पर पानी की लाइन की मरम्मत आज (शुक्रवार को) शुरू हो रही है। सुबह की जलापूर्ति के तुरंत बाद सिकंदरा के दोनों वाटरवर्क्स बंद कर दिये जायेंगे। इससे सिकंदरा, बोदला, शाहगंज, केदारनगर, आवास विकास के सभी सेक्टर, गढ़ी भदौरिया, लोहामंडी, मदिया कटरा रोड, तोता का ताल, खंदारी, संजय प्लेस, बाग फरजाना, चर्च रोड व उसके आसपास, लायर्स कॉलोनी व उसके आसपास के क्षेत्रों में जलापूर्ति नहीं होगी। जल संसथान का कहना है कि 1.30 लाख आबादी को टैंकरों पानी की आपूर्ति होगी। जल संस्थान के महाप्रबंधक आरएस यादव ने बताया कि 15 दिसंबर तक जलापूर्ति ठप रहेगी। दर्जनभर टैंकरों से पानी की आपूर्ति की जाएगी।
Friday, 13 December 2019
MISCELLANEOUS
लगभग आधा आगरा झेलेगा तीन दिन जलसंकट,मेंटेनेंस के लिए लिया गया शटडाउन
मदिया कटरा तिराहा पर 750 एमएम लाइन का बदला जायेगा टी-पॉइंट
Subscribe to:
Post Comments (Atom)
0 comments:
Post a Comment