Top Ad 728x90

APNI KHABAR

Wednesday, 28 February 2018

ताजमहोत्सव: मुक्ताकाशीय मंच पर बवाल, कार्यक्रम बीच में छोड़ निकल गईं पार्श्वगायिका

by
आगरा: मंगलवार को शिल्पग्राम में ताजमहोत्सव का मुक्ताकाशीय मंच अखाड़ा बन गया। आयोजन समिति के सदस्य सुधीर नारायण द्वारा पार्श्वगायिका पलक मुच्छाल से एक गीत की गुज़ारिश करने पर माहौल इतना बिगड़ा कि हाथापाई तक होने लगी। इस कारण कार्यक्रम बीच में ही रुक गया। और पार्श्व गायिका सुधीर नारायण द्वारा अपनी मां के साथ दुर्व्यवहार करने का आरोप लगाते हुए शो बीच में ही छोड़ चली गयीं। बवाल से जुड़ा एक वीडियो समाचार एजेंसी ANI ने अपने ट्विटर हैंडल पर शेयर किया जोकि आप यहाँ देख सकते हैं|
मीडिया खबरों के मुताबिक़ शिल्पग्राम के मुक्ताकाशीय मंच पर पलक एक के बाद एक प्रस्तुति दे रही थीं। इसी दरम्यान सुधीर नारायन ने पलक का गाना पूरा होते ही मंच पर जाकर पलक से होली का गीत गाने को कह दिया। इस पर मंच पर मौजूद पलक की मां भड़क गईं और उनकी सुधीर नारायन से कहासुनी होने लगी। इसी दौरान वहां मौजूद पलक के भाई पलाश मुच्छाल भी बीच में आ गए और सुधीर नारायन के साथ हाथापाई होने लगी। पलक और उनकी मां भी आक्रामक मुद्रा में आयोजकों पर गुस्सा उतारने लगीं। और देखते ही देखते मंच अखाड़ा बन गया। पलक ने मंच से कहा कि मेरी मां के साथ ऐसा व्यवहार करने की हिम्मत कैसे हुई। अभी माफी मांगो हाथ जोड़कर। उन्होंने दर्शकों से कहा कि अगर कोई आपकी मां के साथ ऐसा करे तो आप क्या करोगे? दर्शकों ने हूटिंग शुरू करते हुए हंगामा शुरू कर दिया। पुलिस ने किसी तरह स्थिति को संभाला। पलक, पलाश और उनकी मां मंच छोड़कर ग्रीन रूम में चले गए। काफी देर तक उन्हें मनाने का सिलसिला चला। बात नहीं बनने पर एक अन्य कलाकार की प्रस्तुति मंच पर कराकर महोत्सव का समापन करा दिया गया।
घटना के वक्त श्रोताओं की पहली पंक्ति में कई वरिष्ठ प्रशासनिक अधिकारी खुद यह नजारा देख रहे थे। डीएम गौरव दयाल भी मौजूद थे। उन्होंने मामले में बीचबचाव किया।

Tuesday, 27 February 2018

नियम विरुद्ध चल रहे कथित अस्पतालों पर कार्रवाई, जनमुहिम दिखा रही असर

by
हिंदी दैनिक "हिंदुस्तान" में छपी खबर 

आगरा: सस्ते इलाज का झांसा देकर झोलाछाप मरीजों की जान से खिलवाड़ कर रहे जगनेर रोड, दरगाह कमाल खां के पास एमबी मेमोरियल हॉस्पिटल, एमके अलवी हॉस्पिटल और डेंटल इम्पलांट सेंटर को सोमवार को स्वास्थ्य विभाग ने सील कर दिया। एसीएमओ एवं हॉस्पिटल रजिस्ट्रेशन नोडल प्रभारी डॉ. अजय कपूर व शिवकांत दीक्षित टीम के साथ सोमवार सुबह जगनेर रोड पहुंचे। दरगाह कमाल खां के सामने एक घर में एबी मेमोरियल हॉस्पिटल बिना रजिस्ट्रेशन चल रहा था। इस घर के अलग-अलग हिस्सों में तीन अस्पताल बिना रजिस्ट्रेशन संचालित मिले। एबी मेमोरियल हॉस्पिटल के बोर्ड पर हृदय रोग विशेषज्ञ डॉ. जेके अलवी लिखा था। इस संबंध में जेके अलवी ने बताया कि मैं एसआर में काम करता हूं। अस्पताल मेरे नाम से नहीं है। बतौर स्त्री रोग विशेषज्ञ डॉ. सुकन्या वर्मा का बोर्ड लगा मिला। एसीएमओ डॉ. कपूर ने डॉ. सुकन्या वर्मा से मोबाइल पर बात की, तो पता चला कि उन्होंने अस्पताल में कोई भी ऑपरेशन नहीं किया। हॉस्पिटल की जांच में प्रसूति वार्ड में एसीएमओ को एक गर्भवती महिला भर्ती मिली। राधा पत्नी जगदीश निवासी धनौली को यहां एक महिला एजेंट ने भर्ती कराया था। रविवार रात ही महिला ने एक बच्ची को जन्म दिया। परंतु इसके इलाज से संबंधित कोई फाइल या रिकार्ड अस्पताल में मेंटेन नहीं मिला।

छापे की सूचना पर झोलाछाप डॉ. एमआई अलवी वहां से भाग गया। एसीएमओ की सूचना पर पुलिस फोर्स पहुंच गया। फोर्स की मौजूदगी में अस्पताल में सीलिंग की गई। 
फिर टीम अजरुन नगर तिराहा स्थित सरिता डाइग्नोस्टिक सेंटर पहुंची। यहां पैथोलॉजी में न डॉक्टर मिला, न कोई ट्रेंड स्टाफ। सरिता डाइग्नोस्टिक सेंटर को स्वास्थ्य विभाग ने कारण बताओ नोटिस थमाया है।
-
ग्रामीण क्षेत्रों में मरीजों की जान से खिलवाड़ कर रहे कथित बीएएमएस की जांच भी जिला आयुर्वेद विभाग ने सोमवार से शुरू की। सोमवार को लादूखेड़ा, गढ़ी अहीर में मधुसूदन पचौरी फर्जी क्लीनिक चलाता मिला। जिला आयुर्वेद अधिकारी डॉ. नरेन्द्र कुमार ने बताया कि 2006 में पिता के नाम पर मिला क्लीनिकल लाइसेंस का रजिस्ट्रेशन खत्म हो चुका है। ऐसे में मधुसूदन दुकान चलाता मिला। आरोपित को नोटिस देकर दुकान बंद करा दी गई है। पुलिस को भी सूचना दी गई है।
-
News Source & Image: Hindustan Daily(Hindi- Agra Edition)
-
गौरतलब है कि पिछले माह अर्श नामक एक कथित अस्पताल में मरीजों के साथ हो रही लूट और पूरे नेक्सस पर शहर के वरिष्ठ पत्रकार विनोद भारद्वाज ने फेसबुक पर एक पोस्ट लिखी थी जिसके बाद लोगों ने उसपर प्रतिक्रियाएं देना प्रारंभ किया एवँ प्रदेश के निवर्तमान डीजीपी सुलखान सिंह ने पोस्ट को संज्ञान में लेते हुए एसएसपी आगरा से यथोचित कार्रवाई सुनिश्चित करने हेतु कहे जाने की जानकारी दी| इसके बाद मीडिया में चली मुहिम और जनदवाब से हरकत में आये स्वास्थ्य विभाग ने कार्रवाई किया जाना प्रारंभ कर दिया है| वर्षों से इस मुद्दे पर लड़ रहे शबी जाफरी भी पूरी मुहिम में सक्रिय रूप से अपना योगदान दे रहे हैं|

Sunday, 25 February 2018

थाने से पीड़ित को भगाने पर एसएसपी ने लिया एक्शन, इंस्पेक्टर सहित चार हटाये

by
News: Hindustan(Agra Edition)
एसएसपी आगरा अमित पाठक ने शनिवार को ड्यूटी में लापरवाही बरतने और जनता सँग सहयोग न करने वाले पुलिसकर्मियों पर एक्शन लिया। शाहगंज थाने से बिना शिकायत लिए वापस लौटाए गए एक लहूलुहान पीड़ित ने अपनी व्यथा एसएसपी को सुनाई तो बिना देर किए एसएसपी उस पीड़ित को अपने साथ ले शाहगंज थाने पहुंच गए और शिनाख्त परेड करवा आरोपी पुलिसकर्मियों की पहचान करवा तत्काल प्रभाव से इंस्पेक्टर, एसएसआई, और दो मुंशियों को लाइनहाज़िर कर दिया।



प्रख्यात अभिनेत्री श्रीदेवी का निधन

by
प्रख्यात अदाकारा श्रीदेवी का दिल का दौरा पड़ने से बीती रात दुबई में निधन हो गया है। पारिवारिक सूत्रों ने ये जानकारी दी है।
मीडिया खबरों के मुताबिक वे एक शादी में शामिल होने अमीरात गई थीं।
फिल्म इंडस्ट्री में और इंडस्ट्री से बाहर श्रीदेवी के चाहने वालों ने उनके निधन पर गहरा शोक व्यक्त किया है।
13 अगस्त 1963 को तमिलनाडु में जन्मी श्रीदेवी ने अपने करियर की शुरुआत महज चार साल की उम्र में एक तमिल फिल्म कंधन करुणई से की थी। बाल कलाकार के रूप में तेलुगू और मलयालम फिल्मों में भी अभिनय किया था।
दक्षिण भारतीय फ़िल्मों में काम करने के बाद श्रीदेवी ने साल 1979 में बतौर मुख्य कलाकार फ़िल्म 'सोलहवां साल' से अपने हिंदी फ़िल्म करियर की शुरुआत की।

Friday, 23 February 2018

नगर निगम के जेई को पीटने के आरोप में भाजपा विधायक के बेटे के खिलाफ मुकदमा दर्ज, फर्म का होर्डिंग हटाने को लेकर हुआ विवाद

by
चौराहे पर लगे अपनी फर्म के अवैध होर्डिग हटाए जाने पर भाजपा विधायक चौ. उदयभान सिंह के बेटे ने गुरुवार को आपा खो दिया। पुलिस के सामने बीच सड़क पर नगर निगम के जूनियर इंजीनियर (जेई) को पीटा फिर घसीटते हुए किनारे ले गए। वहां भी उसकी लात-घूंसों से पिटाई की। इस दौरान इंस्पेक्टर लोहामंडी मूकदर्शक बने रहे। दबंगों के चले जाने के बाद इंस्पेक्टर जेई को ही अपने साथ ले गए। एक घंटे तक पुलिस लाइन में बैठाने के बाद अधिकारियों के पहुंचने पर छोड़ा। जेई ने विधायक पुत्र और उनके साथियों के खिलाफ तहरीर दी, इस पर देर शाम विधायक पुत्र के खिलाफ मुकदमा दर्ज हो गया।

हाईकोर्ट के आदेश पर नगर निगम ने 19 फरवरी से शहर में लगे अवैध होर्डिग्स को हटाने का अभियान शुरू किया है। गुरुवार दोपहर एक बजे नगर निगम की टीम जयपुर हाउस पहुंची। जेई अमित कुमार की निगरानी में कई अवैध होर्डिग्स उतरवाए गए। यहां से दोपहर दो बजे टीम कोठी मीना बाजार पहुंची। चौराहे के 50 मीटर के दायरे में डेढ़ दर्जन होर्डिग्स लगे थे। कुछ वैध तो कुछ अवैध थे। भाजपा विधायक चौधरी उदयभान सिंह के शांति स्वीट्स का भी होर्डिग लगा था। नगर निगम के दो कर्मचारियों ने इस होर्डिग को हटाना शुरू किया। तभी स्वीट हाउस के चार कर्मचारी पहुंचे। आरोप है कि उन्होंने आते ही निगम के कर्मचारियों को गाली देना शुरू कर दिया। होर्डिग हटाने पर अंजाम भुगतने की धमकी दी, लेकिन जेई ने उनकी नहीं सुनी। होर्डिग को गिरा दिया गया। होर्डिग गिरने की जानकारी स्वीट हाउस के कर्मचारियों ने भाजपा विधायक चौ. उदयभान के बेटे देवेंद्र सिंह उर्फ दीपू चौधरी को दी। जेई का आरोप है कि देवेंद्र, विधायक लिखी नीले रंग की इनोवा से पहुंचे। वे लाल रंग की जैकेट पहने हुए थे। देवेंद्र और स्वीट हाउस के कर्मचारियों ने उनको पकड़ लिया। उन्होंने खुद को छुड़ाने का प्रयास किया तो उसकी पिटाई शुरू कर दी। उन्हें घसीटते हुए सड़क किनारे स्थित नर्सरी की ओर ले गए। निगम के कर्मचारी डर के कारण छिप गए। किसी ने उनको बचाने का प्रयास नहीं किया। इस बीच लोहामंडी इंस्पेक्टर राजेश कुमार वहां से गुजर रहे थे। भीड़ देख, वह जीप से उतरे। इंस्पेक्टर के सामने ही मारपीट चल रही थी। इंस्पेक्टर ने मारपीट करने वालों पर कार्रवाई करने के बजाय उनको ही अपनी जीप में बैठा लिया। एक घंटे तक जेई अमित पुलिस लाइन में बैठे रहे। देर शाम निगम के मुख्य अभियंता तरुण शर्मा, नोडल अधिकारी ट्रैफिक आशीष सिंह सहित अन्य लोहामंडी थाने पहुंचे, जहां देवेंद्र सहित पांच लोगों के खिलाफ तहरीर दी। 1मामले में इंस्पेक्टर लोहामंडी राजेश कुमार पांडेय का कहना है कि उनके सामने जेई से मारपीट नहीं हुई। जेई की तहरीर पर विधायक पुत्र देवेंद्र चौधरी व एक अन्य के खिलाफ मारपीट, गाली-गलौज और सरकारी कार्य में बाधा की धाराओं में मुकदमा दर्ज कर लिया गया है।

(News Source: Dainik Jagran)

Top Ad 728x90