Top Ad 728x90

APNI KHABAR

Tuesday, 31 July 2018

सेकेंडों में अनलॉक,मिनटों में नया IMEI- पुलिस गिरफ्त में शातिर मोबाइल लुटेरों ने किया खुलासा

by

(यदि आप मोबाइल पर इस खबर को पढ़ रहे हैं तो कृपया सबसे नीचे की ओर "View Web Version" पर क्लिक करें जिससे खबर को बेहतर ढंग से देख/पढ़ पायें)
----
आगरा: हरीपर्वत और रकाबगंज पुलिस ने मुस्तैदी दिखाते हुए अलग-अलग ठिकानों से दस शातिर मोबाइल लुटेरों को गिरफ्तार कर लिया| गिरफ्त में आये शातिरों ने बताया कि वे मोबाइल लूटकर बस्तियों का रुख कर लेते थे जिससे पुलिस चेकिंग में पकड में ना आयें| साथ ही शातिर अधिकाँश मोबाइलों के आईएमईआई नंबर को भी सॉफ्टवेयर की मदद से बदल देते थे जिससे कि उनकी ट्रैकिंग संभव ना हो पाए| मोबाइलों के आलावा इन शातिरों के पास से लैपटॉप एवँ टैब भी बरामद हुए हैं|

अधिकारी कर रहे थे एक निजी स्कूल में कार्यशाला, और प्राथमिक विद्यालय बारिश में हो रहे थे धराशायी !

by


(यदि आप मोबाइल पर इस खबर को पढ़ रहे हैं तो कृपया सबसे नीचे की ओर "View Web Version" पर क्लिक करें जिससे खबर को बेहतर ढंग से देख/पढ़ पायें)
---

आगरा: बेहतर शिक्षण हेतु बेसिक शिक्षा विभाग द्वारा एक कार्यशाला का आयोजन शिक्षकों की एक कार्यशाला का आयोजन बिचपुरी रोड स्थित एक निजी स्कूल में किया गया जिसमें शिक्षण से जुड़े विभिन्न पहलुओं पर मंथन किया गया| 
बेशक एक अच्छा प्रयास है ये किन्तु इसी दिन कुछ विद्यालयों के धराशायी होने की खबरें भी मिलीं| गनीमत बस इतनी रही कि हादसे के समय कोई बच्चा अथवा विद्यालय का स्टाफ वहाँ नहीं था|
कहना सिर्फ इतना है कि यदि सभी परिषदीय/प्राथमिक-उच्चतर माध्यमिक विद्यालयों के रखरखाव को भी सुनिश्चित किया जाए तो बेहतर होगा| और ये तभी संभव है जब इनका नियमित निरीक्षण हो एवँ उपरोक्त जैसी कार्यशालाओं के लिए आयोजनस्थल भी यही हों|
(हिंदी दैनिक "अमर भारती" में प्रकाशित स्कूलों की छत गिर जाने की खबर)


Monday, 30 July 2018

अवैध शराब के धंधे की बड़ी मछली पर शिकंजा कब ?

by

अवैध शराब के ठिकानों पर छापामारी होती है, अवैध शराब संग अभियुक्त पकड़े जाते हैं- लेकिन धंधे की बड़ी मछली पकड़ से बाहर रह जाती है... और बस यही एक चीज पूरे गुडवर्क पर पलीता लगा देती है| सवाल यही कि आखिर बड़ी मछली पर कब डाला जाएगा हाथ..? कब आएगी वो कब्जे में..?

(दैनिक "अमर भारती" में प्रकाशित खबर)
【मोबाइल पर इस खबर को बेहतर ढँग से देखने/पढ़ने के लिए पेज के अंत में(सबसे नीचे) View Web Version/View Desktop Version(जो भी लिखा मिले) पर क्लिक करें】

साल बीते, सरकारें बदलीं, रुपयों का बन्दरबांट हुआ... लेकिन मिनी स्टेडियम नहीं हुआ तैयार !

by
किरावली: भाजपा सरकार के समय में ऐलान हुआ था मिनी ग्रामीण स्टेडियम के निर्माण का| लेकिन दो दशक से भी अधिक का समय बीत जाने के बावजूद इसका निर्माण पूरा नहीं हो सका है| करोड़ों रूपये जो इस स्टेडियम के नाम पर आवंटित हुए उनका कुछ पता नहीं| रुपयों के बन्दरबांट और घोटाले की जाँच का आश्वासन जनता को दिया गया किन्तु हुआ कुछ नहीं| उचित संसाधनों के अभाव में स्टेडियम में आने वाले खिलाडियों के हाथ निराशा ही लगती है|
(हिंदी दैनिक "अमर भारती" में प्रकाशित खबर) 

Sunday, 29 July 2018

अधिकारी की कुर्सी पर बैठे विधायक की तस्वीरें सोशल मीडिया पर वायरल, हो रही खिंचाई !

by
एत्मादपुर से भाजपा विधायक रामप्रताप चौहान की कुछ तस्वीरें सोशल मीडिया पर वायरल हैं जिनमें वे कथित रूप से एसडीएम की कुर्सी पर बैठे दिख रहे हैं और एसडीएम उनके बराबर वाली कुर्सी पर बैठे हैं| संबंधित खबर हिंदी दैनिक "अमर भारती" में प्रकाशित की गयी जिसके बाद सोशल मीडिया पर लोगों द्वारा विधायक के इस रवैये की आलोचना की जा रही है|
प्रकाशित खबर पढ़ने हेतु यहाँ क्लिक करें   

Top Ad 728x90