Top Ad 728x90

APNI KHABAR

Wednesday, 11 September 2019

पीएम मोदी ने मथुरा में की 'स्वच्छता ही सेवा' अभियान की शुरुआत

by
PM Narendra Modi ने बुधवार को मथुरा में पशु आरोग्य मेले, कृषि से जुड़ी कई योजनाओं की शुरुआत की. प्रधानमंत्री के द्वारा मथुरा के विकास कार्यों, आगरा और मुरादाबाद में आरआईडीएफ (नाबार्ड) योजना से बने पशु चिकित्सा पॉलीक्लीनिक, पशु चिकित्सालय, रोग निदान प्रयोगशाला एवं वृहद गो संरक्षण केंद्र, वर्गीकृत वीर्य उत्पादन केंद्र, बाबूगढ़, हापुड़, महिला सहकारी दुग्ध उत्पादक संघ शाहजहांपुर की शुरुआत की गई.
इसी दौरान पीएम मोदी ने स्वच्छता ही सेवा अभियान की शुरूआत कर प्लास्टिक फ्री इंडिया का बिगुल भी फूंक दिया. उन्होंने कहा कि हमें सिंगल यूज प्लास्टिक के इस्तेमाल पर पूरी तरह से रोक लगानी है. 
प्रकृति से संतुलन बनाकर ही हम नए भारत की तरफ आगे बढ़ेंगे
मोदी ने कहा ‘‘भारत के पास श्रीकृष्ण जैसा प्रेरणा स्त्रोत रहा है, जिसकी कल्पना पर्यावरण प्रेम के बिना अधूरी है। प्रकृति से संतुलन बनाकर ही हम नए भारत की तरफ आगे बढ़ेंगे. कुछ दिन बाद हम बापू की 150वीं जयंती का पर्व मनाएंगे. महात्मा गांधी ने स्वच्छता को प्रमुखता दी, हमें उनसे सीखना चाहिए. यही उन्हें सच्ची श्रद्धांजलि भी है. स्वच्छता ही सेवा के पीछे भी यही भावना जुड़ी है. आज से शुरू हो रहे अभियान को प्लास्टिक से कचरे से मुक्ति के लिए समर्पित किया गया है. यह समस्या समय के साथ गंभीर होती जा रही है. मैं देशभर में काम कर रहे सभी हेल्थ गुप, सिविल सोसाइटी, युवा मंडल, महिला मंडल, क्लब, स्कूल, कालेजों से सिंगल यूज प्लास्टिक खत्म करने के मिशन में शामिल होने का आग्रह करता हूं.’’
प्लास्टिक के हल पर शुरू हो सकते हैं स्टार्टअप
पीएम मोदी ने कहा कि हमें समाधान खोजने हैं कि हरे चारे की उचित व्यवस्था कैसे सुनिश्चित हो, उन्हें भी पोषक आहार कैसे मिले? प्लास्टिक की थैलियों का सस्ता और सुलभ विकल्प क्या हो सकता है? ऐसे अनेक विषयों का हल देने वाले स्टार्ट अप शुरू किए जा सकते हैं.
आतंकवाद के पनाहगारों के खिलाफ कार्रवाई में सक्षम भारत
वहीं आतंकवाद का जिक्र छेड़ते हुए प्रधानमंत्री ने कहा, 'आज आतंकवाद एक विचारधारा बन गई है, जो किसी सरहद से नहीं बंधी है. ये एक वैश्विक समस्या है, जिसकी मजबूत जड़ें हमारे पड़ोस में फल-फूल रही हैं. आतंकवादियों को पनाह और प्रशिक्षण देने वालों के खिलाफ कार्रवाई करने के लिए भारत पूर्ण रूप से सक्षम है और हमने करके दिखाया भी है.'
पीएम मोदी ने इस दौरान विपक्ष पर भी निशाना साधते हुए कहा कि 'ॐ' या गाय सुनते ही कुछ लोगों के कान खड़े हो जाते हैं. उन्होंने कहा, 'कुछ लोगों के कान में गाय शब्‍द पड़ता है तो उनके बाल खड़े हो जाते हैं, उनको करंट लग जाता है. उनको लगता है कि देश 16वीं-17 वीं सदी में चला गया है. क्या ग्रामीण अर्थव्यवस्था की बात बिना पशुधन के की जा सकती है?' 

Tuesday, 10 September 2019

छात्रा संग दुराचार के आरोपी एसडीएम के घर कुर्की का नोटिस चस्पा

by
बीटीसी छात्रा से दुराचार के मामले में फरार चल रहे चित्रकूट में तैनात अतिरिक्त एसडीएम सौजन्य कुमार विश्वास के आगरा में दयालबाग स्थित घर पर झांसी पुलिस ने कुर्की का नोटिस चस्पा किया.
एसडीएम सौजन्य कुमार विश्वास पर जालौन की रहने वाली बीटीसी छात्रा से रेप का आरोप है. छात्रा ने एसडीएम पर शादी का झांसा देकर रेप करने का आरोप लगाया था, जिसके बाद झांसी जनपद के नवाबाद थाने में एफआईआर दर्ज हुई थी. अब कुर्की का आदेश हुआ है.

सोते वक्त माँ ने ली करवट, नीचे दबकर दुधमुंहे की मौत

by
आगरा: जिले के थाना खेड़ा राठौर के मालौनी गांव में रूह कंपा देने वाली घटना सामने आई है. यहां स्तनपान के दौरान मां को नींद आने की वजह से करवट लेने पर माँ के नीचे दबकर तीन माह के मासूम की मौत हो गई. इस दर्दनाक हादसे से घर में शोक की लहर है और मां बेसुध हो गयी है.
(प्रतीकात्मक फोटो)
यह ह्रदयविदारक घटना सोमवार की है. महिला अपने तीन माह के बेटे के को करवट के बल लेटकर बेटे को स्तनपान करा रही थी. इसी दौरान नींद आ जाने पर महिला ने करवट बदली और मासूम नीचे दब गया. मां के नीचे दबे बेटे की दम घुटने से मौत हो गई. जागने पर महिला ने बेटे के शरीर में कोई हलचल न पाकर हल्ला मचाया और आवाज सुनकर घरवाले पहुंचे.
परिवारीजन बच्चे को लेकर सीएचसी बाह पर पहुंचे जहां पर चेकअप करने के बाद डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया. हादसे से परिवार में कोहराम मच गया, मां बेसुध हो गई. दिल को झकझोर देने वाली मासूम बच्चे की इस तरीके से हुई मौत ने पूरे इलाके को गमगीन कर दिया है.

Saturday, 7 September 2019

जिसके गोदाम से उड़ाया उसके ही शोरूम में वही माल बेचने पहुँच गये चोर !

by
आगरा में कपड़ा व्यापारी के गोदाम में पूर्व कर्मचारी ही चोरी कर रहे थे। चोरी का माल खरीदने वाला एक खरीदार मालिक के शोरूम पर ही कपड़ों का सैंपल दिखाने पहुंच गया। अपने माल की पहचान के बाद व्यापारी ने पुलिस से मदद मांगी और फिर इसी खरीददार की निशानदेही पर तीन और अन्य लोगों को भी गिरफ्तार किया गया। 
थाना हरीपर्वत के जानकी भवन निवासी प्रमोद कुमार तिवारी की शीतला गली में रेडीमेड कपड़ों का गोदाम है। वहीं गोदाम के पीछे प्रगति मॉल में वह अपना शोरूम चलाते हैं। शोरूम से पिछले दिनों कपड़े और कैश चोरी किया गया था, जिसके बाद प्रमोद कुमार ने इस मामले में थाना एमएम गेट में मुकदमा दर्ज कराया था। बताया जा रहा है कि दो दिन पहले प्रमोद कुमार के शोरूम में एक व्यक्ति आया, जिसने उन्हें कुछ कपड़ों का सैंपल दिखाया। उक्त व्यक्ति ने प्रमोद के सामने जो कपड़े रखे थे, वो प्रमोद कुमार के गोदाम से चोरी हुए थे।  
सीओ कोतवाली अब्दुल कादिर ने बताया कि गिरफ्तार अभियुक्तों में फहीम निवासी मंटोला, विवेक तिवारी निवासी ताजगंज, जीशान निवासी न्यू आजमपाड़ा और आशीष अग्रवाल निवासी हींग की मंडी हैं। पुलिस ने बताया है कि विवेक पूर्व में प्रमोद के शोरूम में ही काम करता था और कुछ दिन पहले उसने नौकरी छोड़ दी थी। वहीं फहीम और जीशान फल दुकानदार हैं, जबकि आशीष की मानपाड़ा में कपड़ों की दुकान हैं। इन सभी ने चोरी का माल खरीदा था और इनमें जीशान माल दिखाने प्रमोद कुमार के शोरूम पर पहुंचा था। 
व्यापारी के गोदाम में चोरी में उनके तीन और कर्मचारी शामिल थे। इनमें आनंद निवासी चारसू दरवाजा, शुभम निवासी रोशन मोहल्ला और मोहम्मद कैफ निवासी ताजगंज हैं। वो फरार हैं। कैफ गोदाम की चाबी लेकर जाता था। इसी बीच गोदाम की डुप्लीकेट चाबी बनवा ली। उसने साथियों की मदद से चोरी कराई। 

विफल नहीं हुआ चन्द्रयान-2 मिशन, ऑर्बिटर से हैं काफी उम्मीदें

by
चंद्रयान 2 मिशन में लैंडर विक्रम से संपर्क टूटने पर हरदिल मायूस जरूर है। लेकिन इस मिशन को पूरी तरह विफल नहीं कहा जा सकता। देखा जाए तो लैंडर से संपर्क टूटने से पहले ही भारत ने काफी कुछ हासिल कर लिया है। नभाटा की खबर के अनुसार पूर्व इसरो चेयरमैन की मानें तो मिशन 95 प्रतिशत तक सफल रहा क्योंकि ऑर्बिटर पहले ही अपनी सही जगह पहुंच गया है और ठीक काम कर रहा है। 
बता दें कि चंद्रयान में कुल तीन प्रमुख हिस्से हैं। इसमें 2379 किलोग्राम का ऑर्बिटर, लैंडर विक्रम और रोवर प्रज्ञान (लैंडर के अंदर) शामिल थे। फिलहाल लैंडर और उसके अंदर का रोवर कहां अटक गए हैं इसकी जानकारी नहीं है, लेकिन ऑर्बिटर अपना काम कर रहा है। जहां लैंडर (1,471 किलोग्राम) की मिशन लाइफ 14 दिन थी, वहीं ऑर्बिटर की मिशन लाइफ पूरे एक साल है। एक साल मिशन अवधि वाला ऑर्बिटर चंद्रमा की कई तस्वीरें लेकर इसरो को भेज सकता है। अधिकारी ने कहा कि ऑर्बिटर लैंडर की तस्वीरें भी लेकर भेज सकता है, जिससे उसकी स्थिति के बारे में पता चल सकता है।  
लैंडर से संपर्क टूटने के पीछे क्या वजह हो सकती हैं? इसपर भी पूर्व इसरो चीफ ने बयान दिया। उन्होंने कहा कि बहुत सी वजहों में से कुछ भी हो सकता है। हो सकता है सेंसर फेल हो गया हो, ऑन बोर्ड सॉफ्टवेयर क्रैश हो गया हो या फिर वह बहुत तेजी से नीचे चला गया हो। माधवन नायर ने आगे कहा कि उन्हें पूरा यकीन है कि इसरो जल्द यह पता लेगा कि क्या गलत हुआ। 
दुनिया भर से इस समय भारतीय वैज्ञानिकों को इस साहसिक प्रयासों हेतु सराहना मिल रही है| अमेरिका में दक्षिण और मध्य एशिया की कार्यवाहक सहायक मंत्री एलिस जी वेल्स ने शनिवार को इसरो को चंद्रयान-2 मिशन के लिए बधाई देेते हुए कहा कि भारत का इस तरह का मिशन एक बड़ा कदम है। अमेरिकी राजदूत ने ट्वीट किया, “हम चंद्रयान-2 के इस ऐतिहासिक प्रयास के लिए बधाई देते हैं। यह मिशन भारत को बहुत आगे तक ले जाएगा और वैज्ञानिक आंकड़ों को जुटाने का प्रयास भविष्य में भी जारी रखेगा। हमें उम्मीद है कि भारत अपनी अंतरिक्ष आकांक्षाओं को जरूर हासिल करेगा।”
अमेरिकी अखबार न्यूयॉर्क टाइम्स से लेकर वॉशिंगटन पोस्ट और ब्रिटिश अखबार बीबीसी से लेकर द गार्जियन तक सभी ने चंद्रयान-2 को प्रमुखता से स्थान दिया और इसे अब तक का सबसे महत्वाकांक्षी मिशन बताया।

Top Ad 728x90