शुक्रवार, 23 सितंबर 2016
by Apni Khabar
10:45:00 am
![]() |
File Photo |
पाकिस्तान के न्यूज चैनल जियो टीवी के एडिटर हामिद मीर ने ट्वीट किया कि
इस्लामाबाद के आसमान में रात को 10 बजकर 20 मिनट पर एफ-16 लड़ाकू विमान
उड़ते हुए देखे| कुछ दूसरे लोगों ने भी ट्वीट कर इसकी पुष्टि की| इसके बाद
इस्लामाबाद के कुछ इलाकों में अफरा-तफरी मच गई और लोग सड़कों पर आ गए| मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, इस्लामाबाद-पेशावर हाईवे को बंद कर दिया गया|
पाकिस्तानी पत्रकार मेहर तरार ने ट्वीट कर इसे वायु सेना का बड़ा अभ्यास बताया| गुरुवार को पाकिस्तान में इस्लामाबाद और लाहौर के बीच काफी व्यस्त रहने
वाले हाईवे के ट्रैफिक को डायवर्ट किया गया था क्योंकि इस हाईवे पर
पाकिस्तानी एयरफोर्स का दो दिवसीय अभ्यास चल रहा है|
गुरुवार, 22 सितंबर 2016
by Apni Khabar
10:18:00 am
![]() |
File Photo |
न्यूज़ वेबसाइटों पर एक खबर कल रात से ही सुर्ख़ियों में है और वह है जम्मू-कश्मीरके उड़ी में सेना मुख्यालय पर आतंकी हमले का भारतीय सेना द्वारा बदला लिए जाने की। उन ख़बरों के मुताबिक़ स्पेशल फोर्स की दो यूनिटों ने उड़ी सेक्टर से लगते पाक
अधिकृत कश्मीर (पीओके) स्थित 3 आतंकी प्रशिक्षण शिविरों को ध्वस्त कर दिया।
इस कार्रवाई में करीब 20 आतंकी मारे गए, और करीब 200 आतंकवादी घायल भी
हुए। हालांकि, इस खबर की आधिकारिक स्तर पर कोई पुष्टि नहीं हुई है।
खबर सैन्य
सूत्रों के हवाले से आई बताई जा रही है| इन खबरों के अनुसार सेना के स्पेशल कमांडो दस्तों
ने 20-21 सितंबर की रात को इस ऑपरेशन को अंजाम दिया। इसमें सेना ने
हेलिकॉप्टर की भी मदद ली। पाकिस्तान द्वारा पीओके को नो फ्लाई जोन घाेषित
करने से पहले ही इस पहले सर्जिकल आॅपरेशन को भारतीय सेना ने अंजाम दिया।
गौरतलब है कि उड़ी आतंकी हमले के बाद भारत की रणनीति पर नजर रखे पाकिस्तान ने सीमावर्ती इलाकों में अपनी गतिविधियां तेज कर दी हैं। पीओके के साथ ही गिलगित-बाल्टिस्तान रीजन के स्कर्दू एवं अन्य प्रमुख स्थानों को नो फ्लाई जोन घोषित किया जा चुका है, ताकि भारत की किसी भी कार्रवाई की सूरत में जवाबी कार्रवाई की जा सके। पाकिस्तान इंटरनेशनल एयरलाइंस के प्रवक्ता दन्याल गिलानी ने मंगलवार शाम ट्वीट करके इस फैसले की जानकारी दी।
उपरोक्त खबर में कितनी सत्यता है यह तो तभी पता चलेगा जब आधिकारिक रूप से इस पर कुछ कहा जायेगा| फिलहाल तो यह स्पष्ट ही नहीं कि यह सत्य है अथवा कोई अफवाह!
गौरतलब है कि उड़ी आतंकी हमले के बाद भारत की रणनीति पर नजर रखे पाकिस्तान ने सीमावर्ती इलाकों में अपनी गतिविधियां तेज कर दी हैं। पीओके के साथ ही गिलगित-बाल्टिस्तान रीजन के स्कर्दू एवं अन्य प्रमुख स्थानों को नो फ्लाई जोन घोषित किया जा चुका है, ताकि भारत की किसी भी कार्रवाई की सूरत में जवाबी कार्रवाई की जा सके। पाकिस्तान इंटरनेशनल एयरलाइंस के प्रवक्ता दन्याल गिलानी ने मंगलवार शाम ट्वीट करके इस फैसले की जानकारी दी।
उपरोक्त खबर में कितनी सत्यता है यह तो तभी पता चलेगा जब आधिकारिक रूप से इस पर कुछ कहा जायेगा| फिलहाल तो यह स्पष्ट ही नहीं कि यह सत्य है अथवा कोई अफवाह!
बुधवार, 21 सितंबर 2016
by Apni Khabar
12:02:00 pm
मंगलवार को दिन दहाड़े दिल्ली में एक शख़्स ने एक 21 साल की लड़की की सरेराह २८-३० बार चाकू से गोदकर हत्या कर दी और लोग तमाशबीन बने देखते रहे| हिम्मत जुटाकर एक-दो लोग उस हत्यारे को रोकने पहुँचने भी लेकिन चाकू देखकर उनकी भी हिम्मत जवाब दे गयी| हालांकि युवती की हत्या के बाद लोगों ने मिलकर उसे पकड़ लिया और मारपीट कर पुलिस के हवाले कर दिया लेकिन साहस जुटाने की इस देरी में युवती तो अपनी जान गँवा चुकी थी| पुलिस का कहना है कि आरोपी लंबे वक़्त से पीड़िता का पीछा किया करता था|
by Apni Khabar
11:47:00 am
स्मार्ट सिटी के लिए मंगलवार को जारी हुई लिस्ट में यूपी के 3 शहरों आगरा, कानपुर और वाराणसी को शामिल किया गया है। बता दें, कुल 12 राज्यों के 27 शहर स्मार्ट सिटी के लिए चुने गए हैं। इससे पहले दूसरी लिस्ट में लखनऊ का नाम भी शामिल किया गया था।
63 में से चुना गया 27 शहरों को...
- स्मार्ट सिटी के दूसरे दौर के लिए हुए कॉम्पीटिशन में 63 शहरों ने हिस्सा लिया, जिसमें 27 को सिलेक्ट किया गया।
- इनमें महाराष्ट्र के 5, कनार्टक, तमिलनाडु के 4-4, यूपी के 3, पंजाब, राजस्थान, एमपी के 2-2 और आंध्र प्रदेश, सिक्किम, नगालैंड, ओडिशा, गुजरात के एक-एक शहर शामिल हैं।
- नरेंद्र मोदी की कॉस्टीट्यून्सी बनारस भी लिस्ट में है। यूपी के 3 और पंजाब के दो शहरों को लिस्ट में जगह दी गई है। बता दें, इन दोनों राज्यों में अगले कुछ महीनों में असेंबली इलेक्शन होने वाले हैं।
लास्ट फेज में चुने जाएंगे 40 शहर...
- बता दें, लास्ट फेज के लिए 40 और शहरों को चुना जाना है, लेकिन इसका ये मतलब नहीं है कि जो शहर बच गए हैं, उन्हें ही प्रोजेक्ट के लिए क्वालिफाई मान लिया जाएगा।
- उन्हें भी कॉम्पिटीशन में हिस्सा लेना होगा और जनवरी तक प्लान मिनिस्ट्री को भेजने होंगे।
- मिनिस्ट्री के पैरामीटर्स पर खरा उतरने के बाद ही उन्हें स्मार्ट सिटी का दर्जा दिया जाएगा।
- स्मार्ट सिटी प्लान के तहत 60 शहरों के लिए कुल 1,44,742 करोड़ रुपए का इन्वेस्टमेंट प्रपोज्ड है। इन शहरों को 200 करोड़ रुपए पहले साल, अगले तीन साल 100 करोड़ रुपए विकास के लिए मिलेंगे।
- मिनिस्ट्री के पैरामीटर्स पर खरा उतरने के बाद ही उन्हें स्मार्ट सिटी का दर्जा दिया जाएगा।
- स्मार्ट सिटी प्लान के तहत 60 शहरों के लिए कुल 1,44,742 करोड़ रुपए का इन्वेस्टमेंट प्रपोज्ड है। इन शहरों को 200 करोड़ रुपए पहले साल, अगले तीन साल 100 करोड़ रुपए विकास के लिए मिलेंगे।
49 शहरों में से चुने जाएंगे 40 शहर
- सरकार ने पहले 7 राजधानियों को भी कॉम्पिटीशन में शामिल होने का न्योता दिया था। रायबरेली और मेरठ भी कॉम्पिटीशन में शामिल होंगे।
- संभावित स्मार्ट सिटीज की लिस्ट में 109 शहर हो चुके हैं। इनमें से 100 सिटीज को ही फाइनल किया जाना है।
ये 27 शहर बनेंगे स्मार्ट
राज्य शहर
यूपी- आगरा, कानपुर, वाराणसी
महाराष्ट्र- औरंगाबाद, कल्याण, डोम्बिवली, नासिक, ठाणे
महाराष्ट्र- औरंगाबाद, कल्याण, डोम्बिवली, नासिक, ठाणे
कर्नाटक- हुबली धारवाड़, मंगलूरू, शिवमोगा, तुमकुर
तमिलनाडु- मदुरै, वेल्लोर, सलेम, तंजावर
पंजाब- जालंधर, अमृतसर
राजस्थान- अजमेर, कोटा
एमपी- ग्वालियर, उज्जैन
आंध्र प्रदेश- तिरुपति
सिक्किम- नमाची
नागालैंड- कोहिमा
ओडिशा- राउरकेला
गुजरात- वडोदरा
तमिलनाडु- मदुरै, वेल्लोर, सलेम, तंजावर
पंजाब- जालंधर, अमृतसर
राजस्थान- अजमेर, कोटा
एमपी- ग्वालियर, उज्जैन
आंध्र प्रदेश- तिरुपति
सिक्किम- नमाची
नागालैंड- कोहिमा
ओडिशा- राउरकेला
गुजरात- वडोदरा
-
(भास्कर डॉट कॉम से)
by Apni Khabar
11:40:00 am
अमर सिंह को समाजवादी पार्टी (सपा) का राष्ट्रीय महासचिव बनाया गया है। उन्हें यह पद समाजवादी पार्टी के प्रमुख मुलायम सिंह यादव ने दिया है। मुलायम सिंह यादव की तरफ से 20 सितंबर को लिखा गया, ‘प्रिय अमर सिंह, आपको समाजवादी पार्टी महामंत्री नियुक्त किया जाता है। मुझे आशा है आप आने वाले वक्त में उत्तर प्रदेश के विधान सभा चुनाव और समाजवादी पार्टी को मजबूत करने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाएंगे।’
अमर सिंह की हाल ही में सपा में वापसी हुई है। इसके बाद मुलायम सिंह ने उन्हें राज्य सभा के लिए चुना था। जया प्रदा और अमर सिंह को फरवरी 2010 में सपा से निकाल दिया गया था। दोनों पर पार्टी विरोधी गतिविधियों में शामिल रहने का आरोप लगाते हुए कार्रवाई की गई थी। अमर सिंह ने बाद में राष्ट्रीय लोक मंच नाम से पार्टी बनाई थी। लेकिन पार्टी एक भी सीट नहीं जीत पाई।
by Apni Khabar
11:14:00 am
वॉशिंगटन। अमेरिका के दो बड़े राजनीतिक दलों के दो
प्रभावशाली सांसदों ने पाकिस्तान को आतंकवाद को प्रायोजित करने वाला देश
घोषित करने के लिए प्रतिनिधि सभा में एक विधेयक पेश किया है। कांग्रेस के
सदस्य और आतंकवाद पर सदन की उपसमिति के अध्यक्ष टेड पो ने कहा कि अब समय आ
गया है कि हम पाकिस्तान की धोखाधड़ी के लिए उसे धन देना बंद कर दें और उसे
वह घोषित करें जो वह है। आतंकवाद को प्रायोजित करने वाला देश। ‘पाकिस्तान
स्टेट स्पॉन्सर ऑफ टेरेरिज्म डेजिगनेशन एक्ट’ को रिपब्लिकन पार्टी के पो और
डेमोक्रेटिक पार्टी से कांग्रेस के सदस्य डाना रोहराबाचर ने पेश किया हैं।
रोहराबाचर आतंकवाद पर कांग्रेस की प्रभावशाली समिति के रैंकिंग सदस्य हैं।
पो ने कहा, ‘पाकिस्तान विश्वास न करने योग्य सहयोगी ही नहीं है,
बल्कि उसने अमेरिका के शत्रुओं की वर्षों से मदद भी की है और उन्हें बढ़ावा
भी दिया है।’ उन्होंने कहा, ‘ओसामा बिन लादेन को शरण देने से लेकर हक्कानी
नेटवर्क के साथ उसके निकट संबंध तक, इस बात से पर्याप्त सबूत हैं कि
पाकिस्तान आतंकवाद के खिलाफ जंग में किस ओर है..और वह अमेरिका की ओर नहीं
है।’
पो ने कहा कि राष्ट्रपति बराक ओबामा को इस विधेयक के पारित होने के 90
दिनों में एक रिपोर्ट जारी करने बताना होगा कि पाकिस्तान ने अंतरराष्ट्रीय
आतंकवाद को समर्थन मुहैया कराया है या नहीं। उन्होंने कहा, ‘इसके 30 दिनों
बाद विदेश मंत्री को एक और रिपोर्ट जारी करनी होगी जिसमें उन्हें या तो
पाकिस्तान को आतंकवाद को प्रायोजित करने वाला देश कहना होगा या फिर इस बात
का स्पष्टीकरण देना होगा कि कानूनी रूप से पाकिस्तान को आतंकवाद को
प्रायोजित करने वाला देश क्यों घोषित नहीं किया जा सकता।’
इस बीच कांग्रेस के एक अन्य सदस्य पीट ओल्सन ने कहा, ‘मैं कश्मीर में
भारतीय सैन्य अड्डे पर हुए आतंकवादी हमले की कड़ी निंदा करता हूं जिसमें 18
भारतीय जवानों की जान चली गई। भारत शांति में मजबूत साझेदार एवं सहयोगी
है।’ ओल्सन ने कहा, ‘मैं इस घृणित कृत्य को अंजाम देने वालों को खोजने के
हर प्रयास का समर्थन करता हूं ताकि अपराधियों को न्याय के दायरे में लाया
जा सके। मैं पीड़ितों के परिजन के प्रति संवेदनाएं प्रकट करता हूं।’
‘ओवरसीज फ्रेंड्स ऑफ बीजेपी (ओएफबीजेपी) -यूएसए’ ने कहा, ‘पाकिस्तान लगभग 30 वर्षों से अपनी रणनीतिक नीति के रूप में आतंकवाद को प्रायोजित कर रहा है ताकि वह सीमा पार से अपने नापाक इरादों को अंजाम दे सके। इस प्रक्रिया में पाकिस्तान वैश्विक आतंकवाद का उद्गम स्थल एवं केंद्र बन गया है।’ उसने कहा, ‘ओएफबीजेपी-यूएसए का मानना है कि उरी में पाकिस्तानियों ने भारतीय सेना पर जो हमला किया है उसे घुसपैठियों द्वारा अंजाम दी गई आतंकवाद की एक अन्य घटना करार नहीं दिया जाना चाहिए, बल्कि इसके पाकिस्तान द्वारा भारत के खिलाफ युद्ध के कृत्य के रूप में देखा जाना चाहिए और भारत को पाकिस्तान को कड़ा सबक सिखाने के लिए जवाबी कार्रवाई करनी चाहिए।’
(न्यूज़ वेबसाइट IBN KHABAR पर प्रकाशित)
शनिवार, 17 सितंबर 2016
by Apni Khabar
1:25:00 pm
![]() |
फोटो-अमरउजाला डॉट कॉम |
सपा में सबकुछ ठीक करने के प्रयासों के बीच अब शिवपाल और अखिलेश के समर्थक आमने-सामने आ गए। शनिवार सुबह से सपा कार्यालय के बाहर एक ओर ‘अखिलेश भइया जिंदाबाद’ के नारे लगे वहीं दूसरे ओर शिवपाल के समर्थकों ने भी नारेबाजी की। इसी बीच अखिलेश यादव के समर्थकों ने शिवपाल के नेतृत्व में काम करने से इंकार कर दिया।
मीडिया ख़बरों के अनुसार मुलायम सिंह से मिलने जा रहे शिवपाल यादव को युवा कार्यकर्ताओं ने घेरने की कोशिश की। इस बीच सुरक्षाकर्मियों से समर्थकों की जमकर धक्का-मुक्की हुई और शिवपाल को वहां से निकाला गया। कुछ समर्थक मुलायम सिंह का घर घेरने पहुंच गए जिन्हें सुरक्षाकर्मियों ने रोका तो उनके बीच तीखी झड़प हुई। इसी बीच मुलायम सिंह ने मुख्यमंत्री को फोन करके समर्थकों के बवाल की जानकारी दी। सीएम ने सभी कार्यकर्ताओं को अपने आवास पर मिलने बुलाया और शिवपाल यादव के अध्यक्ष पद पर रहने की घोषणा कर दी। सीएम अखिलेश यादव ने यह भी अपील की कि समर्थक नेताजी को परेशान न करें|
शुक्रवार, 16 सितंबर 2016
by Apni Khabar
5:45:00 pm
यूपी के सबसे बड़े समाजवादी परिवार में मची कलह को थामने
की जिम्मेदारी अब सपा सुप्रीमो मुलायम सिंह यादव ने संभाली है। मीडिया ख़बरों के अनुसार- लखनऊ में
पार्टी दफ्तर में कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए उन्होंने कहा है कि
पार्टी और परिवार में कोई मतभेद नहीं है। साथ ही उन्होंने जोर देते हुए कहा
है कि मेरे रहते पार्टी में फूट नहीं हो सकती है।
अखिलेश-शिवपाल के बीच उपजे सियासी मतभेदों पर बोलते हुए उन्होंने कहा है कि
चाहे अखिलेश हो, चाहे शिवपाल हो या फिर चाहे रामगोपाल किसी का कोई मतभेद
नही है। इतना बड़ा परिवार है कुछ न कुछ हो जाता है। परिवार में तो मतभेद हो
जाते हैं, लेकिन समाजवादी परिवार हमारा है। यहां मतभेद की कोई गुंजाइश ही
नही हैं।
हंगामा करने वाले कार्यकर्ताओं को डांटते हुए मुलायम ने कहा कि इतने साल
मेहनत करके आए हैं, सीएम रहे, रक्षा मंत्री रहे, बस प्रधानमंत्री बनते-बनते
रह गए। हंगामा मत करो, सभी बैठ जाओ।
मुलायम ने यहां एक बड़ा कदम उठाते हुए गायत्री प्रजापति को फिर मंत्री
बनाने की बात कही। उन्होंने कहा है कि मैंने कहा कोई मतभेद नही हैं। क्या
अखिलेश हमारी बात टालेगा? शिवपाल से लेकर चाहे रामगोपाल हो, अगर निकाल दिया
तो कहां जाएंगे? प्रजापति पर जो कार्यवाही की वह रद्द की जाती है।
गौरतलब है कि पिछले दिनों शिवपाल यादव के करीबी कहे जाने वाले मंत्रियों गायत्री प्रसाद प्रजापति और
राजकिशोर सिंह सहित चीफ सेक्रेटरी दीपल सिंघल को बर्खास्त कर सीएम अखिलेश
यादव ने कड़े तेवर दिखाए थे| इसके बाद सपा सुप्रीमो मुलायम सिंह यादव ने
बेटे अखिलेश को प्रदेश अध्यक्ष पद से हटाकर भाई शिवपाल को कमान सौंप दी थी| जवाब में अखिलेश ने चाचा शिवपाल से सभी अहम विभाग छीन कर कड़ा
पलटवार किया था|
अखिलेश के पलटवार के बाद गुस्साए चाचा शिवपाल ने कल सरकार और संगठन के सभी पदों से इस्तीफा दे दिया| इसके बाद समाजवादी पार्टी के टूटने के कयासों के बीच मुलायम ने मोर्चा संभाल लिया| उन्होंने बेटे अखिलेश के फैसले को रद्द कर भाई का इस्तीफा नामंजूर कर दिया| मुलायम ने पार्टी दफ्तर में कार्यकर्ताओं के सामने कहा कि गायत्री प्रजापति के खिलाफ की गई सभी कार्रवाई रद्द की जा रही है| उन्हें बहुत जल्द मंत्री पद पर बहाल किया जाएगा| वहीं, शिवपाल यादव यूपी सरकार में मंत्री और प्रदेशाध्यक्ष बने रहेंगे|
अखिलेश के पलटवार के बाद गुस्साए चाचा शिवपाल ने कल सरकार और संगठन के सभी पदों से इस्तीफा दे दिया| इसके बाद समाजवादी पार्टी के टूटने के कयासों के बीच मुलायम ने मोर्चा संभाल लिया| उन्होंने बेटे अखिलेश के फैसले को रद्द कर भाई का इस्तीफा नामंजूर कर दिया| मुलायम ने पार्टी दफ्तर में कार्यकर्ताओं के सामने कहा कि गायत्री प्रजापति के खिलाफ की गई सभी कार्रवाई रद्द की जा रही है| उन्हें बहुत जल्द मंत्री पद पर बहाल किया जाएगा| वहीं, शिवपाल यादव यूपी सरकार में मंत्री और प्रदेशाध्यक्ष बने रहेंगे|
बुधवार, 14 सितंबर 2016
by Apni Khabar
5:50:00 pm
समाजवादी पार्टी में मची कलह को लेकर आज लखनऊ का सियासी
पारा चढ़ा रहा। तीन अहम मंत्रालय छीने जाने से नाराज शिवपाल ने आज खूब
बयानबाजी की लेकिन मुलायम का हर फैसला मानने की बात भी की। उन्होंने खुद दिल्ली जाकर मुलायम के साथ मैराथन बैठक की।
पूर्व में अटकलें लगाई जा रही थीं कि वह शिवपाल यादव अखिलेश कैबिनेट में काम न करने पर अड़े हैं। लेकिन आज उन्होंने कहा कि नेताजी जो भी
कहेंगे वो मुझे मंजूर होगा। नेताजी की बात न मानने की हैसियत किसी में नहीं
है। यूपी की जनता मुलायम सिंह के साथ है।
गौरतलब है कि सपा में फिलहाल खींचतान साफ़ नज़र आ रही है| सोमवार को एक घंटे के भीतर मुख्यमंत्री अखिलेश यादव द्वारा दो
कद्दावर मंत्रियों की छुट्टी के बाद मंगलवार सुबह मुख्य सचिव को भी हटा
दिया गया। और मंगलवार शाम को ही मुलायम सिंह ने उत्तर प्रदेश में पार्टी की कमान बेटे अखिलेश
यादव से लेकर अपने छोटे भाई शिवपाल यादव को सौंप दी। और इसके कुछ ही देर बाद
अखिलेश ने शिवपाल यादव से तीन अहम विभाग ही छीन
लिए। खबरें आयीं कि भतीजे के इस कदम से शिवपाल इस कदर आहत हुए कि उन्होंने इस्तीफे की
पेशकश कर दी। अटकलें ये भी लगाई जा रही हैं कि अब डैमेज कंट्रोल के लिए मुलायम सिंह ने कल लखनऊ
में बैठक बुलाई है।
शुक्रवार, 9 सितंबर 2016
by Apni Khabar
5:48:00 pm
26 अगस्त को जयपुर के शास्त्री नगर के
रहने वाले गोयल परिवार के घर में तीसरी मंजिल पर एसी के खाली बॉक्स में 4
महीने की माही लहूलुहान हालत में मिली थी| इस सूचना पर पुलिस मौके पर
पहुंची थी और गोयल परिवार के हर सदस्य से पूछताछ की थी. हत्या की इस वारदात
वाले घर में जॉइंट फैमिली में 20 से ज्यादा लोग रहते थे, परिवार अपने आप
में बेहद सम्पन था और जयपुर के व्यापार संघ में ऊँचे पद पर परिवार के
सीनियर सदस्य थे| ऐसे में पुलिस को शुरुआत में शक था कि कोई बाहर का
व्यक्ति इस घिनोनी वारदात को अंजाम देकर गया है|
हत्यारी माँ ने अपना जुर्म कबूल कर लिया
पुलिस को जांच के दौरान मृतक बच्ची की माँ
नेहा गोयल के नाख़ून में खून लगा दिखाई दिया, रूम के बाथरूम में भी खून
के कुछ दाग दिखाई दिए लेकिन पुलिस कुछ भी जल्दी में तय नहीं करना चाहती
थी ऐसे में लगातार पूछताछ की गई और आख़िरकार माँ ने अपना जुर्म
कबूल कर लिया| इसकी एक 8 साल की बच्ची पहले से ही है 4 महीने
की माही उसकी दूसरी बेटी थी ऐसे में उसे बेटे की चाहत थी और इसी कारण उसने अपनी 4 महीने की बच्ची को खंजर से मार
डाला| पुलिस ने हत्यारी माँ नेहा को कोर्ट में पेश कर 4 दिन की पुलिस रिमांड
पर लिया है| बेटे की चाहत में ये हत्यारी माँ गूगल पर ये सर्च करती थी की
बेटा पैदा करने के क्या तरीके होते है और कौन सी दवाइयां|
गुरुवार, 8 सितंबर 2016
by Apni Khabar
4:00:00 pm
![]() |
FILE PHOTO |
दिल्ली
उच्च न्यायालय ने अरविंद केजरीवाल के नेतृत्व वाली आप सरकार की ओर से उसके
21 विधायकों को संसदीय सचिवों के रूप में नियुक्त करने के आदेश को खारिज
कर दिया है.
प्रमुख न्यायाधीश जी रोहिणी और न्यायाधीश संगीता ढींगरा सहगल ने यह आदेश तब जारी किया, जब दिल्ली सरकार का पक्ष रखने वाले वकील ने यह 'स्वीकार कर लिया' कि 13 मार्च 2015 का आदेश उपराज्यपाल की सहमति या सलाह लिए बिना जारी किया गया था. दिल्ली सरकार का पक्ष रख रहे वरिष्ठ वकील सुधीर नंदराजोग ने उच्च न्यायालय के चार अगस्त वाले फैसले का हवाला दिया, जिसमें उसने आप सरकार की कई अधिसूचनाओं को इस आधार पर खारिज कर दिया था कि इन्हें उपराज्यपाल की सहमति लिए बिना जारी किया गया.
नंदराजोग ने पीठ को बताया, 'आज मुझे यह मानना होगा कि चार अगस्त वाला फैसले मेरे (दिल्ली सरकार के) खिलाफ है'. दिल्ली सरकार की ओर से दिए गए आवेदनों पर गौर करते हुए पीठ ने कहा कि 'जीएनसीटीडी (दिल्ली सरकार) के विवादित आदेश को खारिज किया जाता है'. संक्षिप्त सुनवाई के दौरान, अतिरिक्त सॉलिसिटर जनरल संजय जैन ने पीठ को बताया कि चुनाव आयोग भी 21 विधायकों को संसदीय सचिवों के रूप में नियुक्त किए जाने के मुद्दे पर गौर कर रहा है.
प्रमुख न्यायाधीश जी रोहिणी और न्यायाधीश संगीता ढींगरा सहगल ने यह आदेश तब जारी किया, जब दिल्ली सरकार का पक्ष रखने वाले वकील ने यह 'स्वीकार कर लिया' कि 13 मार्च 2015 का आदेश उपराज्यपाल की सहमति या सलाह लिए बिना जारी किया गया था. दिल्ली सरकार का पक्ष रख रहे वरिष्ठ वकील सुधीर नंदराजोग ने उच्च न्यायालय के चार अगस्त वाले फैसले का हवाला दिया, जिसमें उसने आप सरकार की कई अधिसूचनाओं को इस आधार पर खारिज कर दिया था कि इन्हें उपराज्यपाल की सहमति लिए बिना जारी किया गया.
नंदराजोग ने पीठ को बताया, 'आज मुझे यह मानना होगा कि चार अगस्त वाला फैसले मेरे (दिल्ली सरकार के) खिलाफ है'. दिल्ली सरकार की ओर से दिए गए आवेदनों पर गौर करते हुए पीठ ने कहा कि 'जीएनसीटीडी (दिल्ली सरकार) के विवादित आदेश को खारिज किया जाता है'. संक्षिप्त सुनवाई के दौरान, अतिरिक्त सॉलिसिटर जनरल संजय जैन ने पीठ को बताया कि चुनाव आयोग भी 21 विधायकों को संसदीय सचिवों के रूप में नियुक्त किए जाने के मुद्दे पर गौर कर रहा है.
ADVERTISEMENT
x
उच्च न्यायालय ने अपने चार अगस्त के फैसले में कहा था कि दिल्ली एक केंद्र शासित प्रदेश है और उपराज्यपाल ही इसके प्रशासनिक प्रमुख हैं. केंद्र ने 13 जुलाई को आम आदमी पार्टी सरकार की ओर से नियुक्त किए गए 21 संसदीय सचिवों की नियुक्ति का विरोध किया था. केंद्र ने कहा था कि मुख्यमंत्री के संसदीय सचिव पद के अलावा इस पद का न तो संविधान में कोई स्थान है और न ही दिल्ली विधानसभा (अयोग्यता निवारण: कानून :1997) में.
गृह मंत्रालय ने न्यायालय से कहा कि इस तरह की नियुक्ति कानून सम्मत नहीं है. आप के 21 विधायकों की संसदीय सचिव के रूप में नियुक्ति के अरविंद केजरीवाल के निर्णय को निरस्त करने की मांग करते हुए एक गैर-सरकारी संगठन ने जनहित याचिका दायर की थी. याचिका पर न्यायालय ने केंद्र को नोटिस दिया था, जिसके जवाब में गृह मंत्रालय ने एक हलफनामा दायर कर सरकार का पक्ष रखा. हलफनामे में गृह मंत्रालय ने कहा कि दिल्ली सरकार ने दिल्ली विधानसभा सदस्य (अयोग्यता निवारण) विधेयक में संशोधन कर 21 संसदीय सचिवों की नियुक्ति को कानूनी जामा पहनाने की कोशिश की, लेकिन राष्ट्रपति ने राज्य सरकार के इस निर्णय पर अपनी सहमति नहीं दी.
पिछली सुनवाई के दिन दिल्ली सरकार ने कहा था कि 21 विधायकों को अयोग्य घोषित करने के लिए चुनाव आयोग के समक्ष एक याचिका दायर की गई थी, जिस संबंध में आयोग ने नोटिस जारी किया है. इसके बाद उच्च न्यायालय ने अगली सुनवाई के लिए आज का दिन मुकर्रर किया था.
पिछले वर्ष के सात अक्तूबर को आप सरकार ने यह कहते हुए संसदीय सचिवों की नियुक्ति के अपने आदेश का बचाव किया था था कि ऐसा मंत्रियों के मदद करने और सामंजस्यपूर्ण कामकाज के लिए किया गया है. राज्य सरकार ने कहा कि संसदीय सचिवों को वैसे गोपनीय दस्तावेज देखने का अधिकार नहीं दिया गया था, जिसका अधिकार केवल मंत्रियों को होता है.
राष्ट्रीय मुक्ति मोर्चा नामक एनजीओ ने अपनी याचिका में दावा कि मुख्यमंत्री ने संवैधानिक प्रावधानों का पूरी तरह उल्लंघन करते हुए 'असंवैधानिक और गैर-कानूनी आदेश' पारित किया. एनजीओ के आरोपों को खारिज करते हुए दिल्ली सरकार ने कहा कि वह उपराज्यपाल के विधायी कार्यों को दरकिनार नहीं कर रही थी.
याचिकाकर्ता ने कोर्ट में कहा था कि 13 मार्च 2015 को मुख्यमंत्री ने 21 विधायकों को संसदीय सचिव बनाया, जो विभिन्न मंत्रियों की मदद करेंगे, वह पूरी तरह गैर-कानूनी और संविधान के खिलाफ है. ऐसे में सारी नियुक्तियों को रद्द किया जाना चाहिए. इस याचिका में संविधान की धारा 239 AA का जिक्र किया गया. यही मुद्दा भी दिल्ली सरकार और उपराज्यपाल के बीच जंग की वजह बना था.
उधर, चुनाव आयोग ने भी बीते मंगलवार को दिल्ली के मुख्य सचिव केके शर्मा से एक बार फिर छह सवालों का जवाब मांगा है. आयोग ने ये जवाब दिल्ली सरकार में संसदीय सचिव बनाए गए 21 आप विधायकों के मुद्दे पर मांगा. चुनाव आयोग ने संसदीय सचिवों को दी कुछ सुविधाओं का ब्योरा मांगा है.
31 अगस्त की चिट्ठी में चुनाव आयोग ने इन सवालों का जवाब मांगा है, जैसे 'क्या संसदीय सचिवों को गाड़ी या ड्राइवर दिया जा रहा है, जानकारी दीजिए'.. 'क्या यात्रा खर्चे के लिए भत्ता या रिम्बर्समेंट दिए जा रहे हैं'.. 'क्या ट्रांसपोर्टेशन के लिए कोई रोज़ाना भत्ता दिया गया'.. 'कैंप ऑफिस और टेलीफोन सुविधा की जानकारी दीजिए'. इससे पहले 24 जून को चुनाव आयोग ने 11 सवालों के जवाब मुख्य सचिव से मांगे थे, लेकिन मुख्य सचिव के जवाब से आयोग संतुष्ट नहीं हुआ, इसलिए दोबारा चिठ्ठी लिखकर जवाब मांगा गया है.
by Apni Khabar
3:55:00 pm
बीजेपी
से अलग हुए नवजोत सिंह सिद्धू ने नई पार्टी का ऐलान करते हुए कहा उसे इंकलाबी आवाज बताते हुए कहा कि
आवाज-ए-पंजाब का मकसद बेहाल पंजाब को खुशहाल करना है| यह पार्टी सिखाती है कि जुल्म करना पाप है, लेकिन उसे सहना उससे भी बड़ा
पाप है| "जीतेगा पंजाब, जीतेगी पंजाबियत, जीतेगा हर पंजाबी हमारा नारा होगा", लोग सरकार में बदलाव चाहते हैं, ऐसा नेता चाहते हैं जो कमजोरी को
ताकत में तब्दील कर दें इसलिए पंजाब को बदलने की चाहत रखने वाले नेता एक साथ
आएं|
इस नई पार्टी में नवजोत सिंह के साथ पूर्व अकाली दल विधायक परगट सिंह और लुधियाना से निर्दलीय विधायक सिमरजीत सिंह बैंस भी शामिल हैं| साथ ही आम
आदमी पार्टी से निकाले गए सुच्चा सिंह छोटेपुर, जोकि आप के
राज्य संयोजक थे, को साथ जोड़ यह पार्टी अपने संगठन को मज़बूत
करने में मदद मिलती देख रही है|
बुधवार, 7 सितंबर 2016
by Apni Khabar
5:48:00 pm
उपरोक्त के सन्दर्भ में एबीपी न्यूज़ की वेबसाइट पर अपलोड की गयी खबर कुछ इस प्रकार है-
मुंबई: मुंबई के ठाणे से
कौमी एकता, इंसान दोस्ती और भाईचारे की एक नायाब मिसाल सामने आई है.
दरअसल, मु्ंबई के मुंब्रा में बसे कौसा में देर रात एक बुजुर्ग की मौत हो
गई. बुजुर्ग का अपनी बीवी के सिवा कोई दूसरा करीबी नहीं था तो उनके आसपास
रहने वाले कुछ मुस्लिम युवाओं ने बुजुर्ग के अंतिम संस्कार करने का फैसला
किया.
मुस्लिम नौजवानों ने किया हिंदू बुजर्ग का अंतिम संस्कार
जब आठ मुसलमानों ने वामन कदम नाम के 65
साल के उस शख्स की चिता को आग देने का निश्चय किया तो उनके अलावा साथ में
सिर्फ कदम की बीवी ही थी. एक हिंदू को अंतिम विदाई देते वक्त कोई भूल-चूक न
हो जाए इसके लिए उन मुस्लिम नौजवानों ने सारे एहतियात भी बरतने की कोशिश
की. इसके लिए उन्होंने किसी आम हिंदू के दाह संस्कार करने पर किए जाने वाले
सभी काम जैसे बांस, रस्सी, मटकों, अगरबत्तियों, कफन के अलावा दरी जैसी
जरूरत के सामानों का भी बंदोबस्त किया. इन सभी का और इस काम में शामिल
भावनाओं का सम्मान और जरूरी ख्याल रखते हए उन मुस्लिम नौजावनों ने कदम की
लाश को कंधा देकर श्मशान घाट तक भी ले गए और उसके बाद उनका अंतिम संस्कार
किया.
मुस्लिम बाहुल्य मुंब्रा में इस नेक काम के चर्चे
मुस्लिम युवाओं के किए हुए कौमी एकता के
इस नायाब नमूने के सामने आते ही हर तरफ तारीफें होने लगी हैं. आलम ये है कि
इसी इलाके से आने वाले विधायक जितेंद्र अवहाद ने अपने फेसबुक वॉल पर उनकी
खूब प्रशंसा की. मुस्लिम बाहुल्य मुंब्रा इलाके में इस काम के चर्चे हो रहे
हैं.
मिलता है भारत की मजहबी एकता को बल
इंसानियत और भारत की कौमी एकता को मजबूत
करने वाले इस काम के पीछे जिन लोगों का नाम आया है वो हैं खलील, फहद, नवाज,
राहील, शाबान, मकसूद, फारूक और मोहम्मद कासिम शेख. एक असहाय हिंदू बुजुर्ग
के लिए दिखाए गए मुस्लिम नौजवानों के इस काम को देखकर एक बार फिर से भारत
की मजहबी एकता को बल मिला है.
by Apni Khabar
5:40:00 pm
जैन मुनि तरुण सागर पर आपत्तिजनक ट्वीट कर धार्मिक भावनाएं आहत करने के मामले में
फंसे आम आदमी पार्टी से जुड़े रहे बॉलीवुड संगीतकार विशाल डडलानी को आज सुप्रीम कोर्ट से कोई राहत नहीं मिली|
कोर्ट ने उनकी याचिका पर सुनवाई से मना कर दिया|
उनके
खिलाफ देश भर में शिकायतें दर्ज कराई गई हैं| हरियाणा के अंबाला में पुलिस
ने एफआईआर भी रजिस्टर कर लिया है|
सुप्रीम कोर्ट में विशाल की ओर से दलील दी
गई कि उन्हें राजनीतिक वजहों से निशाना बनाया जा रहा है| डेरा सच्चा सौदा
के गुरमीत राम रहीम का मज़ाक बनाने वाले कॉमेडियन कीकू शारदा की तरह उन्हें
भी अचानक गिरफ्तार किया जा सकता है| उनके खिलाफ दर्ज एफआईआर को रद्द किया
जाए और गिरफ्तारी पर रोक लगाई जाए|
ददलानी की मांग को नकारते हुए सुप्रीम
कोर्ट ने गिरफ्तारी पर रोक लगाने या कोई और राहत देने से मना कर दिया|
सुप्रीम कोर्ट ने कहा कि उन्हें एफआईआर के खिलाफ हाईकोर्ट में याचिका दाखिल
करनी चाहिए|
मामला 26 अगस्त को जैन मुनि तरुण सागर के
हरियाणा विधानसभा में प्रवचन देने से जुड़ा है| इस प्रवचन के बाद विशाल ने
दिगंबर जैन संत की नग्नता पर विवादित ट्वीट किया था| इसे लेकर बवाल मचने के
बाद आम आदमी पार्टी ने उनके बयान से किनारा कर लिया| धार्मिक भावनाएं आहत करने और
समाज में वैमनस्य फ़ैलाने के लिए लगने वाली आईपीसी की धाराओं 153A और 295A
के तहत दर्ज हुई है|
मंगलवार, 6 सितंबर 2016
by Apni Khabar
12:23:00 pm
![]() |
File Photo |
विधानसभा चुनाव की तैयारियों में जुटे मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने पहली बार
मतदाता बनने जा रहे युवाओं को लुभाने के लिए नया दांव चला है। सरकार ने
सोमवार को एक बयान जारी कर स्मार्ट फोन वितरण योजना का एलान कर दिया।
हालांकि फोन के लिए कुछ शर्तें भी रखी गई हैं।
सरकार के मुताबिक समाज के सभी वर्गों की सुविधा के लिए सरकार जल्द ही
‘समाजवादी स्मार्टफोन योजना’ लाने जा रही है। सीएम अखिलेश यादव ने कहा
कि समाजवादी स्मार्ट फोन के माध्यम से जनता एवं सरकार के बीच द्विमार्गी
संचार सम्भव हो सकेगा। इसके माध्यम से जहां राज्य सरकार द्वारा संचालित
समस्त योजनाओं से सम्बन्धित सूचनाएं एवं जानकारियों के साथ-साथ राज्य सरकार
की नीतियों को आम जनता तक पहुंचाने में मदद मिलेगी, वहीं सीधे जनता एवं
लाभार्थियों से योजना के सम्बन्ध में महत्वपूर्ण फीडबैक मिल सकेगा।
सरकार बनी तो मिलेगा फोन-
अखिलेश ने गत 31 अगस्त को एक कार्यक्रम में प्रदेश की जनता को सूचना क्रांति की नयी दुनिया से जोड़ने के लिये सभी को मुफ्त मोबाइल फोन देने का संकेत देते हुए कहा था कि यह सपा के घोषणापत्र का भी हिस्सा होगा। स्मार्ट फोन का वितरण वर्ष 2017 की दूसरी छमाही में किया जाएगा। चुनाव से पहले यह घोषणा की गयी है और वितरण का समय अगले साल की दूसरी छमाही तय की गयी है। यानी अगर अगली सरकार भी सपा की बनी, तो ही लोगों को इस योजना का लाभ मिल सकेगा।
अखिलेश ने गत 31 अगस्त को एक कार्यक्रम में प्रदेश की जनता को सूचना क्रांति की नयी दुनिया से जोड़ने के लिये सभी को मुफ्त मोबाइल फोन देने का संकेत देते हुए कहा था कि यह सपा के घोषणापत्र का भी हिस्सा होगा। स्मार्ट फोन का वितरण वर्ष 2017 की दूसरी छमाही में किया जाएगा। चुनाव से पहले यह घोषणा की गयी है और वितरण का समय अगले साल की दूसरी छमाही तय की गयी है। यानी अगर अगली सरकार भी सपा की बनी, तो ही लोगों को इस योजना का लाभ मिल सकेगा।
सरकारी नौकरी करने वाले इसके लिए आवेदन नहीं कर सकेंगे। जिनके अभिभावक सरकारी सेवा
में हैं वे भी पात्र नहीं होंगे। अगर कोई निजी क्षेत्र में कार्यरत है
और परिवार की वार्षिक आय 2 लाख रुपये से कम है, तभी आवेदन कर करेगा।
रजिस्ट्रेशन के समय सिर्फ हाईस्कूल के प्रमाण-पत्र की स्कैन कॉपी अपलोड
करना जरूरी होगा। मुफ्त ‘समाजवादी स्मार्टफोन’ के लिए एक माह के अंदर ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन की कार्रवाई शुरू हो जाएगी। यहां ‘पहले पंजीयन : पहले पाओ’ की व्यवस्था के माध्यम से किया जाएगा।
मतलब जो पहले रजिस्ट्रेशन कर लेगा उसे मुफ्त स्मार्टफोन मिलने की उतनी ही
ज्यादा संभावना होगी।
by Apni Khabar
12:12:00 pm
गाजियाबाद में हज हाउस के उद्घाटन करने पहुंचे आजम खान ने फिर एक विवादित टिप्पणी कर दी| आजम खान ने नाम लिए बगैर डॉ. अंबेडकर की तरफ इशारा करते हुए कहा, ‘पूरे सूबे एक व्यक्ति की प्रतिमा लगी पड़ी है। वह आगे हाथ का इशारा करके खड़े हैं। मतलब यह है कि जहां मैं खड़ा हूं वह तो मेरी जमीन है ही, सामने का खाली पड़ा प्लॉट भी मेरा है।’ उद्घाटन समारोह में उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री अखिलेश यादव समेत दूसरे कई वरिष्ट सपा नेता मौजूद थे।इस टिप्पणी के बाद से बसपाई खासे नाराज हैं और बाबासाहेब के अपमान पर सरकार से यथोचित कार्रवाई की मांग कर रहे हैं|
शनिवार, 3 सितंबर 2016
by Apni Khabar
1:17:00 pm
जीएलए विश्वविद्यालय में विभिन्न कोर्सों में दाखिला लेने वाले प्रथम वर्ष के विद्यार्थियों के स्वागत में फ्रेशर्स पार्टी का आयोजन किया गया| इस दौरान द्वितीय वर्ष व प्रथम वर्ष के नवागत विद्यार्थियों की ओर से विभिन्न रंगारंग प्रस्तुतियाँ दी गयीं| हर्षोल्लास के इसी माहौल के बीच एमबीए प्रथम वर्ष के विद्यार्थियों के स्वागत
में आयोजित फ्रेशर्स पार्टी का शुभारंभ विश्वविद्यालय के प्रतिकुलपति एवँ प्रबंधन संकाय के निदेशक प्रो. आनंद
मोहन अग्रवाल, रजिस्ट्रार श्री एके सिंह व डॉ. जया द्विवेदी(प्रधानाचार्य, शिक्षा
संकाय) की गरिमामयी उपस्थिति में सरस्वती वंदना एवँ दीप प्रज्ज्वलन के साथ हुआ और तदोपरांत आयोजित हुए कार्यक्रमों की श्रंखला में गीत-संगीत और डांस धमाल के बीच सभी जूनियर-सीनियर
एक-दूसरे के साथ मस्ती में झूमते नज़र आये| पर्सनालिटी राउंड, रैंपवाक, टैलेंट हंट राउंड,
क्विज और गेम्स आदि के दौरान विद्यार्थियों ने अपने हुनर का प्रदर्शन किया| कार्यक्रमों की
श्रंखला में एक लघु नाटिका का मंचन भी किया गया जिसके माध्यम से बेटी बचाओ-बेटी
पढ़ाओं का सन्देश दिया गया|
प्रो. एएम अग्रवाल ने विद्यार्थियों को
अपनी शुभकामनायें एवँ आशीर्वाद प्रेषित करते हुए सभी के उज्जवल भविष्य की कामना
की| एमबीए विभागाध्यक्ष प्रो.विकास त्रिपाठी ने कहा कि विश्वविद्यालय में सभी एक
परिवार की तरह हैं| विद्यार्थी जूनियर-सीनियर जैसी बातों को परे रख एक आदर्श
परिवार के सदस्यों की भांति ही एक-दूसरे को परस्पर सहयोग करें| उन्होंने भरोसा
जताया कि यहाँ के छात्र जिस क्षेत्र में भी कार्य करेंगे वहाँ अपनी प्रतिभा का
लोहा मनवाएंगे, अपने परिवार व जीएलए विश्वविद्यालय का नाम रोशन करेंगे| कार्यक्रम
का कुशल संचालन अनीसिया शर्मा, अवनीश शर्मा द्वारा विभाग के अन्य सभी प्राध्यापकों
के सहयोग से किया गया| कार्यक्रम के दौरान प्रो.सोमेश धमीजा(प्रबंधन विभागाध्यक्ष-स्नातक),डॉ.अरुणा धमीजा, डॉ.संजय मौर्या, डॉ. अंकित सक्सेना, डॉ.उत्कल खंडेलवाल,
डॉ.विवेक अग्रवाल, डॉ. जितेन्द्र दीक्षित, अरुण कौशल, सीमांत यादव, कुशाग्र
कुलश्रेष्ठ, शिवम् भारद्वाज, योगेश चौहान, संजीव चौहान,
हिमानी ओबेरॉय सिंह, इला मल्होत्रा, शेफाली गर्ग,
डॉ.सुष्मिता, डॉ. राजीव आदि समेत विभाग के सभी प्राध्यापक एवँ विद्यार्थी उपस्थित रहे|
गुरुवार, 1 सितंबर 2016
by Apni Khabar
3:09:00 pm
दो महिलाओं के साथ अश्लील सीडी में कथित तौर पर नाम सामने आने के बाद दिल्ली सरकार के
महिला और बाल कल्याण मंत्री संदीप कुमार को अरविंद केजरीवाल ने बुधवार रात
मंत्रीपद से बर्खास्त कर दिया। दिल्ली के सीएम ने कुमार को जल्द पार्टी से निकालने की
बात भी कही है।
गुरुवार को आप का बचाव करते हुए केजरीवाल ने कहा,
''संदीप ने आप के पूरे आंदोलन को धोखा दिया। किसी के माथे पर नहीं लिखा
होता कि वह गलत काम करेगा।'' एक अज्ञात शख्स ने 9 मिनट की यह आपत्तिजनक फुटेज वाली सीडी और 11 फोटो मीडिया तक पहुंचाई थी। केजरीवाल ने अपने वीडियो मैसेज में कहा- "कल एक सीडी आई है, जिसमें संदीप कुमार गलत हरकत करते हुए पकड़े गए हैं। रात 8 बजे एक चैनल ने मुझे सीडी दी और 8.30 बजे हमने मंत्री को बर्खास्त कर दिया। पार्टी जल्द ही मीटिंग कर उसके (संदीप) खिलाफ एक्शन लेगी। मुझे बहुत दुख हुआ, मैं समझ सकता हूं कि कार्यकर्ताओं के बलिदान को शर्मसार किया गया।"
-
बता दें कि संदीप कुमार ने पिछले साल महिला दिवस पर पब्लिक मीटिंग में कहा
था कि वे महिलाओं का इतना सम्मान करते हैं कि रोज पत्नी के पैर छूकर घर से
निकलते हैं।
उधर, संदीप कुमार ने कहा, ''दलित और गरीब हूं, इसलिए फंसाया गया। मैंने घर
में बाबा साहेब अंबेडकर की मूर्ति लगाई, इसी कारण मेरे खिलाफ साजिश हुई है,
इसकी जांच होनी चाहिए। एकलव्य की तरह जब भी हमारी कम्युनिटी से कोई ऊपर उठता है, तो उसे नीचे
खींच लिया जाता है। मैं वीडियो में नहीं हूं, इस वीडियो की जांच होनी
चाहिए। सीडी गलत है, मैं 150 किलो का हूं और सीडी में दिख रहा शख्स हल्का
आदमी था।"
सदस्यता लें
संदेश (Atom)