Top Ad 728x90

APNI KHABAR

Tuesday, 26 February 2019

भारतीय वायुसेना ने पाकिस्तान में घुसकर आतंकी ठिकानों पर बरसाये बम, कई आतंकी ढेर

by
भारतीय वायु सेना ने पाकिस्तान में घुसकर आतंकी कैंपों पर हमले किए हैं।  खबरों के अनुसार, 26 फरवरी को सुबह साढ़े 3 बजे 12 मिराज 2000 भारतीय लड़ाकू जेट विमानों ने एलओसी के पार जाकर आतंकवादी शिविरों पर हमले किए हैं और इन्हें पूरी तरह से नष्ट कर दिया है। आतंकी ठिकानों पर 1000 किलोग्राम बम गिराए गए। 12 मिराज 2000 जेट विमानों ने इस ऑपरेशन में हिस्सा लिया। 
कहा जा रहा है कि भारतीय वायुसेना ने पाकिस्तान अधिकृत कश्मीर (PoK) में आतंकी ठिकानों के अलावा खैबर पख्तुनख्वा के बालाकोट में जैश के सबसे बड़े ठिकाने पर भी बमों से हमला कर सैकड़ों आतंकियों को मौत की नींद सुला दिया है|
देखें वीडियो
भारत के विदेश मंत्रालय ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में कहा कि विदेश सचिव विजय गोखले ने कहा, "जैश-ए-मोहम्मद ने पुलवामा में हमला किया था। इसमें हमारे 40 जवान शहीद हुए थे। पिछले दो दशक से जैश पाकिस्तान में सक्रिय है। इसका सरगना मसूद अजहर है जो पाकिस्तान के बहावलपुर में रहता है। भारतीय संसद पर 2001 में और 2016 में पठानकोट एयरबेस पर हमले में इसी आतंकी संगठन का हाथ रहा है। हमने समय-समय पर पाकिस्तान को इसके बारे में जानकारी मुहैया कराई है। पाकिस्तान ने हर बार इससे इनकार किया है। जबकि पाकिस्तान की जानकारी के बिना वहां जिहादी ट्रेनिंग कैम्प्स नहीं चल सकते। पाकिस्तान ने अब तक आतंकियों के ठिकानों को खत्म करने के लिए कोई ठोस कदम नहीं उठाए। हमें इंटेलिजेंस से इनपुट मिले थे कि जैश-ए-मोहम्मद भारत में कई फिदायीन हमलों को अंजाम देने वाला है। आज तड़के भारत ने कार्रवाई कर जैश के बालाकोट स्थित सबसे बड़े ट्रेनिंग कैम्प्स पर हमला कर तबाह कर दिया। इसमें जैश के आला कमांडर्स और कई आतंकी मारे गए। मसूद के रिश्तेदार समेत कई आतंकी इसमें मारे गए। थलसेना की मदद के बिना यह कार्रवाई सिर्फ जैश को निशाना बनाने के लिए थी। ये आतंकी कैम्प्स रिहाइशी इलाकों से दूर जंगल के इलाकों में थे।"
इससे पहले पाकिस्तान की सेना के प्रवक्ता आसिफ गफूर ने दावा किया था कि भारतीय वायु सेना ने नियंत्रण रेखा (LoC) का उल्लंघन किया है। गफूर ने एक ट्वीट में कहा, 'भारतीय वायु सेना ने नियंत्रण रेखा का उल्लंघन किया। पाकिस्तान वायु सेना ने तुरंत जवाब दिया। भारतीय विमान वापस चले गए।' एक और ट्वीट में गफूर ने कहा, 'मुजफ्फराबाद सेक्टर से भारतीय विमानों की घुसपैठ। पाकिस्तान वायु सेना द्वारा समय पर और प्रभावी प्रतिक्रिया का सामना करते हुए जल्दबाजी में पेलोड जारी किया गया, जो बालाकोट के पास गिर गया। कोई हताहत या नुकसान नहीं।' 
14 फरवरी को जम्मू-कश्मीर के पुलवामा में आतंकी हमले में सीआरपीएफ के 40 जवान शहीद हो गए थे। जैश-ए-मोहम्मद ने इस हमले की जिम्मेदारी ली थी।
किसी आतंकी संगठन के खिलाफ भारत की यह पहली बड़ी एयर स्ट्राइक है। 2016 के उड़ी हमले के बाद भी भारत ने सर्जिकल स्ट्राइक की थी, लेकिन उसमें वायुसेना की जगह पैराट्रूपर्स को आतंकी कैम्पों को तबाह करने भेजा गया था। 
-
(विभिन्न मीडिया स्त्रोतों से प्राप्त जानकारी)

Sunday, 24 February 2019

प्रयागराज पहुँचे मोदी ने सफाईकर्मियों के पैर धोकर किया आभार प्रकट

by
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी रविवार को प्रयागराज पहुँचे जहाँ उन्होंने त्रिवेणी संगम में स्नान कर पूजा की।
 इसके बाद पीएम ने पांच स्वच्छाग्रहियों (तीन पुरुष, दो महिलाओं) यानी सफाईकर्मियों के पैर धोये, पोंछे और उन्हें शॉल भेंट की। इस दौरान प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने उनसे उनका हालचाल जाना और कुंभ में स्वच्छता की व्यवस्था को देखते हुए उन्हें धन्यवाद दिया।
पीएम मोदी ने कहा, 'कुंभ के कर्मयोगियों में साफ सफाई कर रहे स्वच्छाग्रही भी शामिल हैं, जिन्होंने अपने प्रयासों से कुंभ के विशाल क्षेत्र में हो रही साफ सफाई को दुनिया में चर्चा का विषय बना दिया है।' नरेंद्र मोदी ने कहा, 'हर व्यक्ति के जीवन में अनेक ऐसे पल आते हैं, जो अविस्मरणीय होते हैं। आज ऐसा ही एक पल मेरे जीवन में आया है, जिन स्वच्छाग्रहियों के पैर मैंने धोए हैं, वह पल जीवनभर मेरे साथ रहेगा।' 

जम्मू कश्मीर के कुलगाम में आतंकियों से मुठभेड़ में डीएसपी शहीद, आतंकी ढेर- मुठभेड़ ज़ारी

by
जम्मू कश्मीर के कुलगाम में आतंकियों से मुठभेड़ के दौरान एसओजी डीएसपी अमन ठाकुर शहीद हो गए हैं। मीडिया खबरों के अनुसार एक पुलिस अधिकारी ने पीटीआई को बताया कि रविवार को कुलगाम जिले के तुरीगाम इलाके में सुरक्षा बलों ने सर्च ऑपरेशन चलाया। यहां कुछ आतंकवादियों के छिपे होने की जानकारी मिली थी। रिपोर्ट्स के अनुसार ऑपरेशन के दौरान आतंकियों ने सुरक्षाबलों पर फायरिंग शुरु कर दी। मुठभेड़ के दौरान तीन आतंकियों के ढेर होने की भी खबर है जिनमें से एक का शव भी बरामद हो चुका बताया गया है|

अमन ठाकुर के साथ ही सेना सहित पुलिस के दो जवान घायल हुए हैं। दोनों को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है। घटना स्थल पर मौजूद रिहायशी इमारत में दो से तीन आतंकियों के छिपे होने की संभावना है। ऑपरेशन अब भी जारी है।  मारे गये आतंकवादी और उसके समूह की पहचान की जा रही है।
उधर शुक्रवार को उत्तरी कश्मीर के बारामुला जिले के सोपोर में सुरक्षाबलों ने 24 घंटे से अधिक चले ऑपरेशन में दो आतंकियों को ढेर कर दिया था। मारे गए आतंकियों से हथियार और गोला बारूद बरामद किए गए हैं। पुलिस ने बताया था की सोपोर के वारपोरा इलाके में करीब 24 घंटे से अधिक समय तक चले इस ऑपरेशन के दौरान दो आतंकियों को ढेर किया गया। 

तहसीलदार की गाड़ी से बतौर रिश्वत बंधी भैंस !

by
मध्यप्रदेश के टीकमगढ़ में एक किसान ने अपनी भैंस तहसीलदार सुनील वर्मा की गाड़ी से बांध दी| मीडिया ख़बरों के अनुसार किसान लक्ष्मण यादव ने आरोप लगाया है कि अफसर ने उससे एक लाख रुपये की रिश्वत मांगी है। अब इस मामले पर एसडीएम वंदना का कहना है, "हमने किसान से कहा है कि औपचारिक शिकायत दर्ज करवाएं, हम मामले की जांच करेंगे।" 

गरीब किसान का कहना है कि उसके पास तहसीलदार को देने के लिए और कुछ नहीं है। उसका कहना है कि ये कैसा सिस्टम है, 50 हजार रुपये रिश्वत देने के बाद भी जमीन का नामांतरण नहीं हुआ। और अब दोबारा 50 हजार रुपये मांगे गए हैं। किसान ने अपनी भैंस गाड़ी से बांधने के बाद हाथ जोड़ लिए और तहसीलदार से कहा कि साहब कुछ और नहीं है आपको देने के लिए। 
गांधीगिरी का रास्ते अपनाए किसान की भैंस पुलिस ने गाड़ी से खोलकर पेड़ से बांध दी। मामले में कलेक्टर ने एसडीएम को जांच के आदेश दे दिए हैं।
देवपुर के लक्ष्मण यादव ने पांच साल पहले जमीन खरीदी थी। पंजी भरने का काम भी पटवारी ने कर दिया था। लेकिन तहसीलदार सुनील वर्मा नामांतरण नहीं कर रहा था। उसने लक्ष्मण से कहा कि केस चलाओ, प्रकरण पेश करो, बाद में नामांतरण की कार्रवाई होगी।
इस दौरान वर्मा ने 50 हजार रुपये की रिश्वत भी मांगी। गरीब किसान ने बड़ी मुश्किल से ये राशि जमा की और वर्मा को दे दी। लेकिन काम फिर भी नहीं हो पाया। इसके बाद जब एसडीएम से किसान ने निवेदन किया तो उन्होंने नामांतरण के लिए आदेश दिए लेकिन तहसील कार्यालय फिर भी अड़ा रहा। किसान का कहना है कि जब वह दोबारा तहसीलदार के पास गया तो उसने फिर से 50 हजार रुपये की रिश्वत मांगी।
इसके बाद तहसीलदार के कार्यालय की पूरी पोल खुल गई। वहीं दूसरी ओर तहसीलदार का कहना है कि किसान ने उसपर जो भी आरोप लगाए हैं वह सब गलत हैं। मामले पर कलेक्टर सौरभ कुमार सुमन का कहना है कि अगर आरोप सही पाए जाते हैं तो तत्काल कार्रवाई की जाएगी।
-

जैश-ए-मोहम्मद मुख्यालय पर नियंत्रण की खबरों का पाकिस्तान ने किया खंडन

by
जैश-ए-मोहम्मद हेडक्वॉर्टर को सरकार के नियंत्रण में लेने की खबरों को पाकिस्तान के सूचना मंत्री फवाद चौधरी ने भारतीय मीडिया का फैलाया हुआ झूठ कहा। चौधरी ने दावा किया कि जिस बिल्डिंग को नियंत्रण में लिया गया है वह एक मदरसा है और इसका पुलवामा अटैक से कोई लेना-देना नहीं है। 
फवाद चौधरी ने एक विडियो मेसेज जारी कर कहा, 'पंजाब प्रांत सरकार ने नैशनल सिक्यॉरिटी काउंसिल (एनएससी) बैठक के दौरान और नैशनल ऐक्शन प्लान (एनएपी) के हिस्से के रूप में यह ऐक्शन हुआ है। बहावलपुर में मदरसातुल साबिर और जामा-ए-मस्जिद सुभानल्लाह का प्रशासनिक नियंत्रण में लिया गया है। विडियो संदेश में चौधरी ने कहा कि एनएससी बैठक के दौरान यह तय किया गया कि एनएपी को पूरी तरह से लागू किया जाएगा। इसी योजना पर आगे बढ़ते हुए पंजाब सरकार ने बहावलपुर में एक मदरसे का प्रशासनिक नियंत्रण अपने हाथ में लिया है। 
पाकिस्तानी न्यूज चैनल जियो न्यूज ने चौधरी के बयान के आधार पर दावा किया कि मदरसे में करीब 7०० बच्चे पढ़ते हैं। 

Friday, 15 February 2019

पुलवामा हमला: जनता आक्रोशित, आयी आवाज-"निंदा नहीं चाहिए.....!"

by
पुलवामा में हुए आतंकी हमले में जवानों के शहीद होने के बाद जनता का आक्रोश साफ़ नज़र आ रहा है| आवाज यही है कि इस हमले का बदला लिया जाए| सोशल मीडिया माध्यमों से लोग अपना आक्रोश जाहिर भी कर रहे हैं|



जम्मू से श्रीनगर जा रही सीआरपीएफ की 78 गाड़ियों के काफिले पर कश्मीर के पुलवामा में आतंकियों ने फिदायीन हमला कर दिया। जम्मू-कश्मीर सरकार के सलाहकार के विजयकुमार ने बताया कि हमले में 39 जवान शहीद हो गए, कई घायल हैं। इस काफिले में 2547 जवान शामिल थे। जैश-ए-मोहम्मद ने हमले की जिम्मेदारी ली है। विस्फोटकों से भरी गाड़ी के जरिए अब तक का सबसे बड़ा हमला है।

जैश के आतंकी आदिल अहमद उर्फ वकास कमांडो ने दोपहर 3:15 बजे विस्फोटकों से भरी गाड़ी के जरिये फिदायीन हमला किया। सीआरपीएफ का काफिला जैसे ही लेथपोरा से गुजरा, आतंकी ने अपनी गाड़ी से जवानों से भरी बस में टक्कर मार दी जिसमें कई टन विस्फोटक भरा हुआ था।

जिस बस को निशाना बनाया, उसमें 39 जवान सवार थे
मीडिया खबरों के अनुसार बताया गया कि काफिला सुबह 3:30 बजे जम्मू से रवाना हुआ था और इसे शाम होने से पहले श्रीनगर पहुंचना था। घाटी लौटने वाले जवानों की संख्या ज्यादा थी, क्योंकि पिछले कुछ दिनों से मौसम खराब होने की वजह से हाईवे पर ज्यादा भीड़भाड़ नहीं थी और इसके कुछ प्रशासनिक कारण भी थे। काफिले में लगभग 2547 जवान, रोड ओपनिंग पार्टी और बख्तरबंद आतंकरोधी गाड़ियां शामिल थीं। जिस बस को हमले के लिए निशाना बनाया गया, वह 76वीं बटालियन की थी और इसमें 39 जवान सवार थे।

शहादत बेकार नहीं जाएगी- मोदी
मोदी ने कहा, "पुलवामा में सीआरपीएफ जवानों पर हमला घृणित है। जवानों की शहादत बेकार नहीं जाएगी। पूरा देश जवानों के परिवार के साथ खड़ा है।'' राहुल ने भी इस हमले पर दुख जाहिर किया। उन्होंने ट्वीट कर कहा कि यह कायराना हरकत से मैं बुरी तरह व्यथित हूं।''

आतंकी संगठन जैश ने  ली हमले की ज़िम्मेदारी
जैश-ए-मोहम्मद के प्रवक्ता मुहम्मद हसन ने एक लोकल मीडिया से कहा कि हमारा संगठन सीआरपीएफ के काफिल पर हुए हमले की जिम्मेदारी लेता है। इस फिदायीन हमले को आदिल अहमद उर्फ वकास कमांडो ने अंजाम दिया। वह पुलवामा के गुंडी बाग से ऑपरेट करता था।

 


Thursday, 14 February 2019

कायराना आतंकी हमले में 35 से ज्यादा जवान शहीद, CRPF जवानों के काफिले पर पुलवामा में हुआ आत्मघाती हमला

by
जम्मू एवं कश्मीर के पुलवामा में अवन्तीपुरा के गोरीपुरा इलाके में सीआरपीएफ (CRPF) के काफिले पर बड़ा आतंकी हमला हुआ है| आंतकियों ने श्रीनगर-जम्मू हाईवे पर अवंतिपोरा इलाके में सीआरपीएफ के एक काफिले को निशाना बनाया| आतंकी जवानों से भरी बस में विस्फोटकों से भरी गाड़ी लेकर घुस गया। इस हमले के बाद से ही दक्षिणी कश्मीर के कई इलाकों में अलर्ट जारी कर दिया गया है। आतंकी संगठन जैश-ए-मोहम्मद ने इस घटना की जिम्मेदारी ली है।                                                                                                                            इंडिया टुडे ने अपनी वेबसाइट पर खबर प्रकाशित की 
Click here to read
At least 40 jawans of the Central Reserve Police Force (CRPF) and two other men were killed in a dastardly terror attack in Jammu and Kashmir's Pulawama. The well-planned attack used a vehicle-borne improvised explosive device (known as VBIED) to target a CRPF bus that was part of a 70-vehicle convoy.
The convoy was on the Srinagar-Jammu highway and was on its way to Pulwama when a suicide bomber driving an explosive-laden SUV crashed into the bus. The bus had 39 jawans on board when the SUV crashed into it.
40 jawans who were part of the convoy were killed in the explosion. Two other men, who were part of the road-operating team, were also killed in the terrorist attack.
The bus targetted by the suicide bomber was completely destroyed in the attack. The site of the attack resembled a war zone with body parts and vehicle debris strewn about.                


Sunday, 3 February 2019

'मिशन कश्मीर' पर मोदी: लेह में लद्दाख यूनिवर्सिटी की आधारशिला रखी, नये एयरपोर्ट टर्मिनल का किया शिलान्यास

by
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी एक दिवसीय दौरे के लिए रविवार को जम्मू एवं कश्मीर पहुंच गए हैं| रविवार को अपने कश्मीर दौरे के दौरान लेह में लद्दाख यूनिवर्सिटी की आधारशिला रखी।  उन्होंने यहां एक जनसभा को संबोधित कर अपने दौरे की शुरुआत की| 
लेह में विकास योजनाओं का शिलान्यास करने के बाद जनसभा को संबोधित करते हुए पीएम मोदी ने कहा, ' यहां की जनता से जो प्यार मिला है, उसे मैं विकास के जरिए सूद समेत लौटाऊंगा। मैं प्रॉजेक्ट को लटकाने भटकाने की परंपरा खत्म करूंगा। तीन दशक पहले जो इमारत बनाई गई थी समय के साथ इसको आधुनिकता से जोड़ने और सुविधाओं के विकास के बारे में पहले कभी नहीं सोचा गया। आज नई टर्मिनल की बिल्डिंग का शिलान्यास हुआ है और जल्द लोकार्पण किया जाएगा।' पीएम मोदी ने आगे कहा, "मेरी सरकार के पांच केंद्र बिंदु बच्चों के लिए शिक्षा, युवाओं के लिए रोजगार, वरिष्ठ नागरिकों के लिए स्वास्थ्य सेवा, किसानों के लिए सिंचाई और आम नागरिकों की शिकायतों को दूर करना है."  

वंदेभारत एक्सप्रेस पर ट्रायल के दौरान फिर हुआ पथराव

by
वंदे भारत एक्सप्रेस (Train 18) के शनिवार के ट्रायल के दौरान फिर से शरारती तत्‍वों ने पथराव कर दिया है। इस पथराव से खिड़की का शीशा टूट गया है। देश के लिए गौरव का सबब बनी वंदे मातरम एक्सप्रेस पर एक बार फिर असामाजिक तत्वों की नजर पड़ गई और दूसरी बार इस ट्रेन पर पथराव किया गया है। मीडिया खबरों के अनुसार रेलवे ने कहा कि घटना में कोई जख्मी नहीं हुआ और न ही किसी को गिरफ्तार किया जा सका है। यह घटना ट्रेन के शकूरबस्ती से रवाना होने के बाद हुई थी। ट्रेन को नई दिल्ली रेलवे स्टेशन पहुंचना था, जहां से ट्रेन इलाहाबाद तक अपना अभ्यास परिचालन शुरू करती।
रेलवे सुरक्षा बल (आरपीएफ) के कर्मी ट्रेन की सुरक्षा कर रहे थे।
(प्रतीकात्मक फोटो)
उत्तर रेलवे के एक अधिकारी ने बताया कि नई दिल्ली रेलवे स्टेशन पहुंचने पर सुरक्षा दल ने ट्रेन पर पथराव की होने की सूचना दी। डीएलटी (दिल्ली लाहौरी गेट) पोस्ट के तहत सदर इलाके के पास ट्रेन के दूसरे डिब्बे को पत्थर लगा है।
उन्होंने बताया कि टी-18 में मौजूद रेल कर्मी ने सुरक्षा दल को सूचना दी कि कोच संख्या 188320 की खिड़की के शीशे पर पत्थर मारा गया है।
इससे पहले, 20 दिसंबर को इसी ट्रेन पर दिल्ली और आगरा के बीच अभ्यास परिचालन के दौरान भी पथराव किया गया था।
-
(विभिन्न मीडिया माध्यमों से प्राप्त जानकारी आधारित)

Saturday, 2 February 2019

बंगाल में मोदी मैजिक: इतना उमड़ा जनसैलाब कि समय से पहले खत्म करनी पड़ी रैली !

by

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने पश्चिम बंगाल में लोकसभा चुनाव के प्रचार का बिगुल फूंक दिया है। इसकी शुरुआत नॉर्थ 24 परगना जिले के ठाकुरनगर से की गई। इसके बाद दुर्गापुर में रैली को संबोधित किया। दोनों रैलियों में जो लोगों की भीड़ उमड़ी, उससे लगता है कि पश्चिम बंगाल में बदलाव की बयार बह रही है। रैली में भीड़ इतनी ज्‍यादा थी कि पीएम मोदी मात्र 10 मिनट में भाषण को खत्‍म करना पड़ा। Related image

https://twitter.com/ANI/status/1091597316358848512/photo/1
मीडिया खबरों के अनुसार दुर्गापुर की रैली में अप्रत्याशित भीड़ से स्थिति बेकाबू होने लगी। भीड़ इतनी ज्यादा थी कि प्रशासन के लिए उसे संभालना चुनौती बन गया। लिहाजा प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अपने भाषण को जल्दी ही खत्म कर दिया।

Top Ad 728x90