Top Ad 728x90

APNI KHABAR

Saturday, 23 March 2019

आगरा: बसपा को लगा तगड़ा झटका, कई दिग्गजों ने थामा काँग्रेस का हाथ

by
लोकसभा चुनाव से एन पहले बसपा को तगड़ा झटका लगा है। कई दिग्गजों ने दलबदल कर लिया है।
आज(शनिवार) प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान राजबब्बर ने बताया कि बसपा के पूर्व विधायक ठाकुर सूरजपाल, पूर्व विधायक बसपा डॉ. धर्मपाल सिंह, और पूर्व विधायक बसपा भगवान सिंह कुशवाह, अकोला ब्लॉक प्रमुख ओंकार सिंह चाहर, पूर्व विधायक अनिल चौधरी कांग्रेस पार्टी में शामिल हुए हैं। लोकसभा चुनाव से ठीक पहले बसपा और रालोद के दिग्गज नेताओं के कांग्रेस में शामिल होने की खबर ने राजनीतिक गलियारों में खलबली मचा दी है। इसे बसपा और रालोद के लिए बड़ा झटका माना जा रहा है। फतेहपुर सीकरी लोकसभा सीट पर राज बब्बर की वापसी से गठबंधन को झटका लगा है।

Friday, 22 March 2019

चीन दे रहा है कंगाल पाकिस्तान को 15 हज़ार करोड़ रूपये का क़र्ज़ !

by
कंगाली के मुहाने पर खड़े पाकिस्तान (Pakistan) को चीन (China) ने 15 हजार करोड़ रुपए (दो अरब डॉलर) कर्ज देने की घोषणा की है। यह पैसा सोमवार यानी 25 मार्च को पाकिस्तान पहुंच जाएगा। यह जानकारी पाकिस्तान की फाइनेंस मिनिस्ट्री द्वारा दी गई है। पाकिस्तान के अखबार डॉन के अनुसार, कर्ज की सभी औपचारिकताएं पूरी हो चुकी हैं और 25 मार्च तक 2.1 अरब डॉलर पाकिस्तान के स्टेट बैंक में पहुंच जाएंगे। 
खबर में मिनिस्ट्री के एडवाइजर एवं प्रवक्ता खक्कान नजीब खान के हवाले से कहा गया है कि इस कर्ज से विदेशी मुद्रा भंडार मजबूत होगा। इससे पहले पाकिस्तान को मदद के तौर पर सऊदी अरब और संयुक्त अरब अमीरात से भी एक-एक अरब डॉलर मिल चुके हैं।

राजनीति में गंभीर पारी खेलने उतरे गौतम, भाजपा में हुए शामिल

by
क्रिकेट के मैदान पर शानदार प्रदर्शन करने के बाद अब टीम इंडिया के स्टाइलिश लेफ्टि ओपनर रहे गौतम गंभीर ने अपने राजनीतिक सफर की शुरुआत कर दी है. गौतम गंभीर भारतीय जनता पार्टी में शामिल हो गए हैं. गंभीर ने वित्त मंत्री अरुण जेटली और कानून मंत्री रविशंकर प्रसाद की मौजूदगी में आज भाजपा की सदस्यता ली. उनके दिल्‍ली से ही लोकसभा चुनाव में उतरने की संभावना जताई जा रही है.
गंभीर अक्सर देशभक्ति के मुद्दे पर खुलकर सामने आते रहे हैं और अपनी बेबाक टिप्पणियों के लिए खासे चर्चा में रहते हैं.  बीजेपी में शामिल होने के बाद गौतम गंभीर ने कहा कि वह पीएम नरेंद्र मोदी की नीतियों से प्रभावित हैं और पार्टी जो भी जिम्‍मेदारी देगी, उसे पूरा करेंगे.

Saturday, 16 March 2019

ब्रिटेन ने किया Ph.D धारकों के वर्क वीजा जारी करने की संख्या असीमित करने का फैसला

by
ब्रिटेन ने पीएचडी-लेवल के वर्क वीजा जारी करने की संख्या असीमित करने का फैसला लिया है. ब्रिटेन सरकार की इस नई योजना से भारतीय पेशेवर लाभान्वित होने वाला सबसे बड़ा समूह होगा. ब्रिटेन के चांसलर फिलिप हैमोंड ने बुधवार को बजट अपडेट में यह घोषणा की. उन्होंने कहा, ‘इस साल के अंत से उच्च शिक्षित लोगों के ब्रिटेन आने की संख्या कुछ शर्तों के साथ असीमित होगी. वे ब्रिटेन में काम करने के लिए आवेदन कर सकते हैं.’  
हैमंड ने कहा, 'ब्रिटेन को तकनीकी क्रांति के अगुआ बनाए रखना हमारी योजना का प्रमुख स्तंभ है. इससे हमारी अर्थव्यवस्था का कायाकल्प हो रहा है और इस लक्ष्य को साधने लिए पतझड़ के मौसम से हम पीएचडी लेवल की नौकरियों के लिए वीजा की संख्या की सीमा खत्म कर देंगे.' 
न्होंने बताया कि ऑटम 2019 से पीएचडी स्तर की नौकरियों को टियर 2 की सीमा से मुक्त कर दिया जाएगा और उसी वक्त 180 दिनों की अनुपस्थिति से संबंधित आव्रजन कानून (इमिग्रेशन रूल्स) भी बदल दिए जाएंगे. अभी यूके के वीजा सिस्टम में टियर 2 स्किल्ड वर्कर्स सेक्शन के तहत सीमित संख्या में वीजा जारी किए जाते हैं. यूके की सरकार 2021 तक नया इमिग्रेशन सिस्टम लागू कर स्किल्ड वर्कर्स के लिए वीजा की संख्या की सीमा पूरी तरह खत्म करना चाहती है.

Friday, 15 March 2019

दिल्ली-आगरा टोल रोडवे की हिस्सेदारी विदेशी कंपनी को बेच कर्जा चुकाएगी रिलायंस इंफ़्रा !

by
अनिल अंबानी की कंपनी रिलायंस इंफ्रास्ट्रक्चर लिमिटेड ने गुरुवार को कहा कि वह दिल्ली-आगरा टोल रोडवे की अपनी पूरी हिस्सेदारी 3,600 करोड़ रुपए में सिंगापुर की कंपनी क्यूब हाइवेज को बेचेगी। कंपनी अपना कर्ज कम करने के लिये यह कदम उठा रही है। इससे कंपनी का कुल कर्ज 25 प्रतिशत कम होकर पांच हजार करोड़ रुपए से नीचे आ जाएगा। इस संबंध में उसने क्यूब हाइवेज के साथ अनुबंध किया है।
क्यूब हाईवे और इन्फ्रास्ट्रक्चर III Pte Ltd एक सिंगापुर स्थित कंपनी है जो वैश्विक अवसंरचना फंड - आई स्क्वॉयर कैपिटल और अबू धाबी निवेश प्राधिकरण की पूर्ण स्वामित्व वाली सहायक कंपनी है। 
रिलायंस इंफ्रा ने एक बयान में कहा कि उसने दिल्ली-आगरा टोल रोड प्राइवेट लिमिटेड की 100 प्रतिशत हिस्सेदारी बेचने के लिये क्यूब हाइवेज और इंफ्रास्ट्रक्चर 3 प्राइवेट लिमिटेड के साथ पक्के अनुबंध पर हस्ताक्षर किये हैं। इस सौदे को सभी आवश्यक मंजूरियां लेनी होंगी। दिल्ली-आगरा टोल रोड प्राइवेट लिमिटेड दिल्ली से आगरा को जोड़ने वाले राष्ट्रीय राजमार्ग-2 के 180 किलोमीटर लंबे छह-लेन वाले खंड का परिचालन करती है। इस परियोजना का राजस्व वित्तवर्ष 2017-18 में 25 प्रतिशत बढ़ा था।
फरवरी में रिलायंस ग्रुप के प्रमुख अनिल अंबानी को एरिक्‍सन ग्रुप से लिए गए 500 करोड़ रुपये के कर्ज के चक्‍कर में सुप्रीम कोर्ट से फटकार और जुर्माना झेलनी पड़ी थी। लेकिन अब अनिल अंबानी की कंपनी इस कर्ज को चुकाने का भी प्‍लान बना चुकी है। इस संबंध में रिलायंस ग्रुप की फाइनेंशियल सर्विस कंपनी रिलायंस कैपिटल ने बीते दिनों जानकारी दी थी।

न्यूजीलैंड की दो मस्जिदों में नरसंहार-49 जानें गयीं, खूनी खेल की फेसबुक पर हई लाइवस्ट्रीमिंग !

by
न्यूजीलैंड में क्राइस्टचर्च की दो मस्जिदों में शुक्रवार को हुई गोलीबारी में कम-से-कम 49 लोगों की मौत हो गयी और 25 से अधिक लोग गंभीर रूप से घायल हो गये. पहला हमला सेंट्रल क्राइस्टचर्च स्थित मस्जिद अल नूर में हुआ और दूसरा हमला लिनवुड मस्जिद में किया गया. पहले हमले में 41 जबकि दूसरी मस्जिद में 7 सात लोगों को अपनी जान गंवानी पड़ी.
न्यूजीलैंड पुलिस के मुताबिक, हमलावर एक ऑस्ट्रेलियाई युवक ब्रेंटन टैरेंट (28) था. उसने मस्जिद में घुसने से पहले फेसबुक पर लाइव स्ट्रीमिंग शुरू कर दी. सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे फुटेज में हमलावर को मस्जिद के अंदर घुसकर लोगों पर गोलियां बरसाते देखा गया. 
क्रिकइंफो की एक रिपोर्ट के अनुसार जब हमला हुआ, तब टीम बांग्लादेशी क्रिकेट टीम नमाज के लिए मस्जिद जा रही थी. टीम सुरक्षित बच कर निकटवर्ती हेगले ओवल पहुंची.
यूजीलैंड की प्रधानमंत्री ने कहा कि इस घटना में और हमलावर शामिल हो सकते हैं. एक व्यक्ति, जिसने गोलीबारी की जिम्मेदारी ली है. उसने शरणार्थी विरोधी 74 पृष्ठों का एक दस्तावेज छोड़ा है, जिसमें उसने कहा वह एक 28 साल का श्वेत आस्ट्रेलियाई है और नस्लवादी है.
अब तक ये नहीं कहा जा सकता कि खतरा खत्म हो गया है. इस घटना के बाद पुलिस ने मुस्लिमों से अपील की है कि वे मस्जिदों में न जाएं और घरों में ही रहें.
मुख्य हमलावर ब्रेंटन टैरंट ने इस दिल दहला देने वाली करतूत को 17 मिनट तक फेसबुक पर लाइव किया. वह कार को चालू करते वक्त कहता है, 'चलो, इस पार्टी को अब शुरू करते हैं.' इसके बाद वह सेंट्रल क्राइस्टचर्च के अल नूर मस्जिद की तरफ बढ़ना शुरू कर देता है.
 कार में उसने कई हथियार भी जमा कर रखे थे, जिन्हें फेसबुक लाइव के दौरान भी दिखाया था. एक जगह वह कार से उतरता है और जमीन पर ताबड़तोड़ गोलियां दागता है.  बैकग्राउंड में सर्बियन म्यूजिक बज रहा था और वह सैटलाइट नैविगेशन के जरिये गाड़ी मोड़ रहा था, जो उसे यह बताता था कि कब किस ओर मुड़ना है.
 इतना ही नहीं, टैरंट ने गुरुवार रात को ही फेसबुक पर पोस्ट के जरिये अपनी मंशा जाहिर कर दी थी और लिखा था कि वह हमला करेगा और इसे फेसबुक पर लाइव दिखायेगा. उसने कहा कि अतिक्रमणकारियों द्वारा यूरोप में की गयी हजारों लोगों की हत्या का बदला लेगा.

Sunday, 3 March 2019

आतंकी मसूद अज़हर की मौत की खबरों ने पकड़ा जोर-पुष्टि नहीं !

by
"आतंकी संगठन जैश-ए-मोहम्मद का सरगना और पुलवामा आतंकी हमले का मास्टर माइंड मसूद अजहर मर चुका है लेकिन पाकिस्तान इसकी पुष्टि नहीं कर रहा है"- ऐसी खबरें विभिन्न मीडिया माध्यमों से रविवार को वायरल हुईंं हालाँकि अब तक इनकी पुष्टि नहीं हुयी है| 
इन खबरों में कहा जा रहा है कि भारतीय वायुसेना द्वारा बालाकोट में किए गए एयर स्ट्राइक में मसूद बुरी तरह घायल हो गया था। 
कहा जा रहा है कि भारतीय वायुसेना द्वारा पिछले दिनों एयर स्ट्राइक के वक्त मसूद अजहर कैंप में सो रहा था और हमले में गंभीर रूप से घायल हुआ था और इलाज के दौरान रावलपिंडी के अस्पताल में दो मार्च को उसकी मौत हो गई है। 
हाल ही में पाकिस्तान के विदेश मंत्री शाह महमूद कुरैशी ने सीएनएन को दिए एक इंटरव्यू में स्वीकार भी किया था कि जैश चीफ मौलाना मशूद अजहर पाकिस्तान में है और कहा था कि उसकी तबीयत बहुत खराब है। इसी को आधार बनाकर अब मसूद की मौत की खबरें वायरल हो रही हैं| 
वहीं दूसरी ओर सोमवार को ये भी कहा जाने लगा कि मसूद अज़हर ज़िंदा है और पाकिस्तान में ही उसे एक दूसरे अस्पताल में शिफ्ट किया जा चुका है।
टाइम्स ऑफ इंडिया की रिपोर्ट के मुताबिक रविवार को जैश ने एक बयान में कहा है कि अजहर जिंदा है और अच्छा कर रहा है। उसने यह भी स्वीकार किया कि भारतीय वायु सेना ने बालाकोट में उसके ठिकाने पर हमला किया था, लेकिन इससे उसे कोई नुकसान नहीं हुआ है। जैश ने कहा, "भारतीय वायु सेना के लड़ाकू विमानों ने इजरायल की मिसाइल से हम पर हमला किया था।" 

Friday, 1 March 2019

गर्व से सीना चौंड़ा किये स्वदेश लौटे जांबाज विंग कमांडर अभिनंदन, समूचे देश में दौड़ी ख़ुशी की लहर

by
विंग कमांडर अभिनंदन ने अटारी वाघा बॉर्डर के जरिए रात लगभग 9 बजकर 15 मिनट पर भारतीय सीमा में कदम रखा। इसके बाद उन्हें अमृतसर लाया गया और वहां से उन्हें हवाई मार्ग के जरिए दिल्ली लाया गया।
वाघा चेकपोस्ट पर उनके साथ पाकिस्तानी रेंजर, इस्लामाबाद में उच्चायोग में भारतीय एयर अताशे मौजूद थे। अभिनंदन को सौंपते वक्त पाकिस्तान के तरफ से कुछ कागजात कम थे, जिसके बाद उन्हें फिर से मंगाया गया। कागजी कार्यवाही पूरी नहीं होने की वजह से अभिनंदन को वतन लौटने में कई घंटे और लग गए।
अमृतसर के उपायुक्त शिव दुलार सिंह ढिल्लों ने संवाददाताओं से कहा कि बहादुर पायलट अपने देश लौटकर खुश है। वर्धमान को शनिवार को 'डीब्रिफिंग से गुजरना होगा जिसमें सेना और गुप्तचर एजेंसियों के अधिकारियों की मौजूदगी में उनकी शारीरिक जांच भी शामिल है।
विंग कमांडर अभिनंदन के शुक्रवार रात को पाकिस्तान से स्वदेश वापसी का प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी, कई राज्यों के मुख्यमंत्रियों और विभिन्न दलों के नेताओं ने स्वागत किया।प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने अभिनंदन की वापसी का स्वागत करते हुए ट्वीट किया, ‘विंग कमांडर अभिनंदन आपका घर में स्वागत है। राष्ट्र को आपके अदम्य साहस पर गर्व है। हमारे सशस्त्र बल देश के 130 करोड़ भारतीयों के लिये प्रेरणा का स्रोत हैं।’
रक्षा मंत्री निर्मला सीतारमण ने ट्वीट किया, 'विंग कमांडर अभिनंदन का स्वागत! देश को आपके अनुकरणीय साहस पर गर्व है। हमारे सशस्त्र बल 130 करोड़ भारतीयों के लिए एक प्रेरणा हैं। वन्दे मातरम।
विंग कमांडर की शौर्य गाथा में रक्षा मंत्रालय के प्रवक्ता के ट्विटर हैंडल पर कहा गया है कि आपने जीवन को दांव पर लगाकर देश के सम्मान की रक्षा की। घोर संकट की घड़ी में आप विचलित नहीं हुए और  आत्मविश्वास को बनाये रखा। अभिनंदन,आपने इतिहास रच दिया। आप में हमें भारतीय सशस्त्र सेना का सर्वश्रेष्ठ गुण मिला है। वाह, एयर वॉरियर , आपको और शक्ति मिले।

हंदवाड़ा में मुठभेड़: दो आतंकी- चार जवान शहीद

by

 हंदवाड़ा मुठभेड़ में दो आतंकी ढेर, सीआरपीएफ के इन्स्पेक्टर सहित चार जवान शहीद

उत्तरी कश्मीर के कुपवाड़ा जिले के हंदवाड़ा के लंगेट के बाबागुंड गांव में रात भर सुरक्षा बलों और आतंकियों के बीच मुठभेड़ चली, जिसमें एक आतंकी मारा गया और एक आतंकी मलबे में छिप गया. सुरक्षा बलों ने दोनों आतंकियों को मरा समझ लिया, लेकिन कुछ देर बाद मलबे में छिपा आतंकी बाहर निकला और सुरक्षा बलों पर फायरिंग शुरू कर दी, जिसमें सीआरपीएफ के एक इंस्पेक्टर समेत दो सुरक्षाकर्मी और जम्मू-कश्मीर पुलिस के दो जवान शहीद हो गए जबकि आतंकी ढेर कर दिया गया.
गुरुवार रात करीब 9 बजे सेना की 22 आरआर, 92 बटालियन सीआरपीएफ और एसओजी की टुकड़ियों ने सर्च ऑपरेशन चलाया. इस दौरान सुरक्षाबलों पर आतंकियों ने फायरिंग शुरू कर दी. अधिकारियों ने बताया कि फायरिंग रात एक बजे शुरू हुई. जब बलों की संयुक्त टीम ने तलाशी तेज की और संदिग्ध स्थान की ओर कुछ फायरिंग की गई. गोलाबारी के दौरान एक आतंकवादी मारा गया और दूसरा घर के मलबे में छिप गया. 

Top Ad 728x90