Top Ad 728x90

APNI KHABAR

रविवार, 31 जुलाई 2016

बुलंदशहर में रोड होल्डअप कर 14वर्षीय बच्ची और उसकी माँ से गैंगरेप

by
बुलंदशहर में शुक्रवार रात रोड होल्डअप कर एक मां और बेटी से गैंगरेप का मामला सामने आया है| नोएडा से शाहजहांपुर जा रहे परिवार को राष्ट्रीय राजमार्ग-91 पर बंधक बनाकर वहशियों के समूह ने पहले लूटपाट की और फिर मां-बेटी के साथ सामूहिक बलात्कार किया| 
15 लोग हिरासत में
शुक्रवार की रात यह परिवार नोएडा से यूपी के शाहजहांपुर जा रहा था| बुलंदशहर में घुसते ही, उनकी कार की  किसी धारदार चीज़ से टकराई| जैसे ही कार रुकी पांच आदमियों के झुंड ने परिवार को घेरकर बंधक बना लिया| वे उन्हें पास के खेत में घसीटकर ले गये जहाँ उनके साथ लूटपाट की गयी और माँ-बेटी की साथ सामूहिक दुष्कर्म किया गया|  जैसे तैसे अगली सुबह परिवार का एक सदस्य रस्सी खोलने में सफल रहा और  मामले की रिपोर्ट पुलिस थाने में की गयी| गौरतलब है कि यह हाईवे दिल्ली और कानपुर को जोड़ता है. घटनास्थल से महज़ 100 मीटर की दूरी पर एक पुलिस पोस्ट भी है| 
इस मामले में 15 लोगों को हिरासत में लेकर पूछताछ की जा रही है| मुख्यारोपी की पहचान कर ली गयी है| आरोपियों की तलाश के लिए पुलिस की कई टीमों को तैनात किया गया है| मामले में कोतवाली देहात थाना प्रभारी को निलंबित कर दिया गया है|

श्रमजीवी एक्सप्रेस ब्लास्ट के मुख्यारोपी को फाँसी की सज़ा

by
28 जुलाई 2005 को जौनपुर से सुल्तानपुर रूट पर हरिहरपुर रेलवे क्रॉसिंग के नजदीक श्रमजीवी एक्सप्रेस की जनरल बोगी में विस्फोट के मुख्य दोषी बांग्लादेशी नागरिक मोहम्मद आलमगीर उर्फ रोनी को बीते कल यानि की शनिवार को अपर सत्र न्यायाधीश (प्रथम) बुधिराम यादव की अदालत ने फांसी की सजा सुना दी।उस ब्लास्ट में 12 यात्रियों की मौत हुयी थी और 18 घायल हुए थे। 
4 अप्रैल 2006 को दिल्ली की स्पेशल सेल ने दो जुड़वां भाईयों को गिरफ्तार कर इस कांड से पर्दा उठाया था।
दूसरे आरोपी ओबैदुर्रहमान उर्फ बाबू भाई के मामले में अदालत दो अगस्त को अपना फैसला सुनाएगी। इस पूरे मामले में कुल सात आरोपी हैं। इनमें से दो फरार हैं जबकि एक की मौत हो गई है। दो हैदराबाद जेल में बंद हैं और दो के खिलाफ कोर्ट में विचार हुआ।
आतंकी आरोपी आलमगीर के अधिवक्ता श्याम शंकर तिवारी ने कहा कि न्यायालय के फैसले का सम्मान करते हैं लेकिन इस फैसले से संतुष्ट नहीं हैं। इसके खिलाफ हाईकोर्ट में अपील करेंगे।

शनिवार, 30 जुलाई 2016

भाजपा नेता हरक सिंह रावत के खिलाफ बलात्कार का केस!

by
नई दिल्‍ली: उत्तराखंड के बीजेपी के नेता हरक सिंह रावत के ख़िलाफ़ दिल्‍ली में रेप का मामला दर्ज किया गया है। ये केस दिल्ली के सफ़दरजंग इन्क्लेव थाने में दर्ज किया गया है।

बताया जा रहा है कि बीती रात 32 साल की एक महिला ने हरक सिंह रावत पर रेप का आरोप लगाया। इससे पहले 2014 में भी एक महिला ने रावत पर इसी थाने में छेड़खानी का केस दर्ज कराया था।

कौन हैं हरक रावत
- रावत ने अपने राजनीतिक करियर की शुरुआत बीजेपी और संघ से ही की थी। वे 1993 में उत्तर प्रदेश की कल्याण सिंह सरकार में मंत्री थे।
- 1996 में हरक बीजेपी छोड़कर बसपा में शामिल हुए 2000 में अलग उत्तराखंड राज्य बनने पर कांग्रेस में शामिल हो गए।
- वे नारायण दत्त तिवारी, विजय बहुगुणा और हरीश रावत मंत्रिमंडल में कैबिनेट मंत्री रहे हैं।
- हरीश रावत सरकार के खिलाफ विधायकों की बगावत से पहले वे राज्य के एग्रीकल्चर मिनिस्टर थे।
- हाल में हरीश रावत के खिलाफ बगावत का झंडा बुलंद करने वालों में हरक सिंह आगे थे  


लापता AN32 बना पहेली- ढूँढने में अमेरिका से माँगी मदद

by

भारतीय वायुसेना के लापता एएन32 विमान का एक हफ्ते बाद भी कोई संकेत नहीं मिलने के बीच रक्षा मंत्री
मनोहर पर्रिकर ने शुक्रवार को कहा कि सरकार ने लापता विमान का पता लगाने के लिए अमेरिका से मदद मांगी है|
अमेरिकी रक्षा बलों से इस बात की मदद मांगी जा रही है कि क्या उनके उपग्रहों ने 22 जुलाई को कुछ सिग्नल पकड़े थे| 22 जुलाई को ही 29 लोगों को ले जा रहा यह विमान लापता हुआ था|
उन्होंने कहा कि हमारे उपग्रहों के चित्रों के अलावा हमने अमेरिका से उनके चित्रों के लिए कहा है, ताकि अंतरिक्ष में स्थित उपग्रहों की आपात फ्रीक्वेंसी का पता चल सके| अन्य देशों से भी हम कह चुके हैं|  हमें उम्मीद है कि हमारे प्रयास सफल होंगे|

लापता विमान को खोजने के लिए अब तक का सबसे बड़ा ऑपरेशन चलाया जा रहा है| विमान को नेवी और कोस्टगार्ड के 18 जहाजों से तलाशा जा रहा है| 16 टोही विमान और एक पनडुब्बी भी इसमें जुटी है तो सैटेलाइट की मदद भी ली जा रही है| एक सवाल जो सभी को परेशान कर रहा है वह यह है कि विमान के पायलट, को-पायलट और नेवीगेटर ने इमरजेंसी बटन क्यों नहीं दबाया| आमतौर पर विमान में तकनीकी या कोई दूसरी खराबी आने पर इमरजेंसी बटन का इस्तेमाल किया जाता है जिससे सभी एटीसी और रडार सिस्टम एक्टिव हो जाते हैं|

गौरतलब है कि विमान ने 22 जुलाई की सुबह 8.30 बजे चेन्नई के तांबरम एयरपोर्ट से पोर्ट ब्लेयर के लिए उड़ान भरी थी लेकिन 16 मिनट बाद ही सुबह 8 बजकर 46 मिनट पर विमान का संपर्क टूट गया| तब विमान 23 हजार फुट की ऊंचाई पर उड़ रहा था|

 www.facebook.com/khabarapni

नसीमुद्दीन के काफिले पर पथराव

by
शुक्रवार को टूंडला से आगरा आते समय बसपा के राष्ट्रीय महासचिव एवँ विधानपरिषद में नेता प्रतिपक्ष नसीमुद्दीन के काफिले पर पथराव किया गया| भाजपा व क्षत्रिय सभा ने पूर्व घोषित कार्यक्रम के अनुसार नसीमुद्दीन का विरोध करना शुरू किया और पुलिस कुछ नहीं कर पायी| कुछ भाजपा नेता नसीमुद्दीन की गाड़ी के आगे लेट गए और इसी बीच भीड़ में से कुछ लोगों ने पथराव करना शुरू कर दिया|
जैसे तैसे पुलिस ने स्थिति को काबू किया, आठ लोगों को हिरासत में लिया और काफिले को आगे रवाना किया|

दयाशंकर गिरफ्तार- न्यायिक हिरासत में भेजा गया

by
बसपा सुप्रीमो पर अभद्र टिप्पणी मामले में फरार चल रहे दयाशंकर सिंह को शुक्रवार को बिहार के बक्सर स्थित उनके पैत्रक गाँव से गिरफ्तार कर चौदह दिन की न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है|

शुक्रवार, 29 जुलाई 2016

सड़क धंसने से हुए गड्ढे में गिरकर एक व्यक्ति की मौत-हुआ हँगामा

by
आगरा: गुरूवार शाम खंदारी-भगवान टॉकीज सर्विस लेन वाली सड़क भगवान टॉकीज के निकट धंस गयी जिससे वहाँ गहरा गड्ढा हो गया| स्थानीय लोगों ने संबंधित विभागों व मात्र सौ मीटर पुलिस दूर बने न्यू आगरा थाने में इसकी सूचना दी व बैरीकेडिंग लगाकर उसे कवर करने का आग्रह किया जिससे कोई व्यक्ति अनजाने में उस गड्ढे में ना गिर जाए| किन्तु किसी के कान पर जूँ ना रेंगी और स्थानीय लोगों ने ही थर्माकोल के डिब्बे उस गड्ढे के चारों ओर लगा दिए जिससे लोगों को इसकी जानकारी हो सके|

किन्तु देर शाम शुरू हुयी बारिश के बाद जैसे ही जलभराव हुआ, थर्माकोल के वे संकेतक बह गए और एक युवक उस गड्ढे में गिर गया| जैसे तैसे कुछ लोगों ने अपनी जान खतरे में डाल उस व्यक्ति को बाहर निकाला और अस्पताल पहुँचाया किन्तु तब तक उसकी मौत हो चुकी थी| 
युवक की मौत की खबर मिलते ही लोगों ने हँगामा करना शुरू कर दिया| सड़क पर जाम लगा दिया, वाहनों में तोड़फोड़ की और पुलिस-प्रशासन को जमकर खरी खोटी सुनायीं| जैसे तैसे कर पुलिस ने हालातों पर काबू पाया| देर रात तक व्यक्ति की शिनाख्त नहीं हो पायी थी|  

पहली बार नहीं हुआ है हादसा:
शहर भर की सड़कों का अमूमन यही हाल है| सड़कों में गड्ढे हैं या गड्ढों में सड़क समझ ही नहीं आता| जिम्मेदार विभाग और अधिकारी केवल खानापूर्ति करने में लगे रहते हैं| कुछ समय पहले देवरी रोड पर भी ऐसे ही हादसे में एक व्यक्ति की जान गयी थी| जगदीशपुरा के अमरपुरा में भी एक ऐसा ही हादसा हुआ था जिसमें पीडब्ल्यूडी अधिकारीयों के विरुद्ध मुकदमा भी दर्ज हुआ था| 

नाले-सीवर चोक तो फिर क्यूँ ना हो जलभराव: 
शहर के नालों की हालत किसी से छुपी नहीं है| कहीं नाले-नालियाँ पाट पार्किंग स्पेस बना दिया गया है तो कहीं सफाई के नाम पर सिर्फ खानापूर्ति कर काम चलाया जाता है| सीवर-नाले चोक हैं और जरा सी बारिश होते ही पूरा पानी सड़कों पर भर जाता है| नगरनिगम आँखें मूंदे बैठा है और प्रशासन किसी से कुछ कह नहीं रहा|  

बुधवार, 27 जुलाई 2016

रियो आलंपिक में पदक की "लॉन्ग जंप" के लिए आज रवाना होगा आगरा का अंकित

by
बाह के लॉन्ग जंपर अंकित शर्मा रियो ओलंपिक 2016 में लंबी कूद लगाकर देश व शहर का मान बढ़ाने के लिए आज बैंगलोर से रवाना होंगे| उन्होंने कजाकिस्तान में 8.17 मीटर की छलांग लगाकर रियो ओलंपिक में पुरुष वर्ग में जगह बनायी थी| वे ओलंपिक में भारत की दावेदारी पेश करेंगे| 
इससे पहले अंकित शर्मा नेशनल गेम्स में कई रिकॉर्ड बना चुके हैं, थाईलैंड में एशियन ग्रांड प्रिक्स में रजत पदक जीत चुके हैं| अंकित को भरोसा है कि वे ओलंपिक में पदक जीत देश का मान ज़रूर बढ़ाएंगे|

एक पिता पर लगा नाबालिग बेटी के शारीरिक शोषण का आरोप, पुलिस तफ्तीश में जुटी

by
आगरा के मलपुरा थाना क्षेत्र में एक नाबालिग बच्ची के शारीरिक शोषण का कथित मामला सामने आया है| आरोप बच्ची के पिता पर लगा है जोकि एक मजदूर है| आरोपी की पत्नी(बच्ची की माँ) आपसी विवाद के कारण साल भर पहले ही आरोपी को छोड़कर जा चुकी है| इस मामले का खुलासा बच्ची के गर्भवती होने पर हुआ और उसे सामजिक संस्था व पुलिस की मदद से आरोपी के चंगुल से छुड़ाया गया| कहा ये भी जा रहा है कि बच्ची की माँ को अपने पति की इस घिनौनी करतूत की जानकारी थी किन्तु वह चुप्पी साधे रही| बच्ची को आशा ज्योति केंद्र में रखा गया है जहाँ उसकी काउंसलिंग की जाएगी| आरोपी फिलहाल फरार है|

डोपिंग मामला: ओलंपिक के लिए नरसिंह यादव की जगह प्रवीन राणा का नाम

by
ब्राजील के रियो में होने वाले ओलंपिक से पहले ही भारतीय दल को नरसिंह यादव के डोप टेस्ट में फंसने की वजह से बड़ा झटका लगा है| रेसलिंग फेडरेशन ने नरसिंह की जगह प्रवीण राणा का नाम ओलंपिक के लिए दे दिया है| 
नाडा में नरसिंह के केस की आज शाम सुनवाई होनी है| राष्ट्रीय डोपिंग निरोधक एजेंसी(नाडा) की जांच में नरसिंह के ‘ए’ और ‘बी’ दोनों नमूनों में प्रतिबंधित 'मेथेंडाइनोन' नामक स्टेरॉयड मिलने के बाद पूरा बवाल शुरू हुआ| नरसिंह का आरोप है कि उनके खाने में साजिश के तहत किसी ने ये स्टेरॉयड मिला दिया|  
अपडेट्स-
मीडिया ख़बरों के अनुसार भारतीय कुश्ती संघ के अध्यक्ष ब्रजभूषण सिंह ने कहा है कि सोनीपत कैंप में नरसिंह यादव के खाने में कथित दवाई मिलाने वाले आरोपी की पहचान कर ली गई है| भारतीय कुश्ती संघ के मुताबिक जिस आरोपी की पहचान की गई है, वह एक सीनियर अंतरराष्ट्रीय खिलाड़ी का भाई है और छत्रसाल अखाड़े में प्रैक्टिस करता है| साई सेंटर के रसोइये ने भी इस आरोपी की पहचान की है|
नरसिंह यादव का मामला पेचीदा है क्यूँकि नाडा ने अगर उनके साथ साजिश की बात मान भी ली तब भी नरसिंह यादव के लिए ओलंपिक की राह आसान नहीं होगी क्योंकि प्रतिबंधित दवाएं उनके शरीर के अंदर हैं और वो तब तक खेल नहीं पाएंगे जब तक शरीर दवा मुक्त न हो जाए|
वहीं डोपिंग के आरोपों में फंसे पहलवान नरसिंह यादव ने थाने में लिखित शिकायत भी दर्ज करा दी है| नरसिंह ने थाने में कहा, ‘मेरे खाने में कुछ मिलाया गया था इसकी जांच होनी चाहिए|’
ओलंपिक में जाने को लेकर सुशील और नरसिंह में था विवाद:
74 किग्रा भार वर्ग में नरसिंह यादव ने क्वालीफाई किया था जिसके बाद सुशील कुमार का रियो ओलंपिक में जाने का रास्ता रुक गया था| जिसके सुशील ने इस मामले को लेकर खेल मंत्रालय से लेकर डब्ल्यूएफआई और कोर्ट तक गुहार लगाई थी| सुशील कुमार चाहते थे कि नरसिंह से उनका ट्रायल्स करा दिया जाए और जो इस मुकाबले को जीते उसे रियो ओलंपिक्स में भेज दिया जाए|  सुशील कुमार को कोर्ट से कोई राहत नहीं मिली और नरसिंह को ओलंपिक्स का टिकट मिला था|

मंगलवार, 26 जुलाई 2016

फाटकरहित रेलवे क्रॉसिंग पर ट्रेन-वैन की भिडंत में गयी आठ स्कूली बच्चों की जान

by
उत्तर प्रदेश में भदोही जिले के औराई क्षेत्र में सोमवार को स्कूल बस चालक का लापरवाही से गाड़ी चलाना आठ बच्चों की मौत का कारण बन गया| फाटकरहित रेलवे क्रॉसिंग पार करते वक्त ट्रेन की जबर्दस्त टक्कर से बस सवार आठ बच्चों की मृत्यु हो गयी तथा चालक समेत 14 अन्य घायल हो गये|
कहा जा रहा है कि स्कूल बस का चालक ईयरफोन लगाकर गाने सुनते हुए गाड़ी चला रहा था और संभवत: इसी वजह से वह ट्रेन की आवाज नहीं सुन सका जिसके फलस्वरूप यह दर्दनाक हादसा हो गया| मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने मृत बच्चों के परिजनों को दो-दो लाख रुपए की सहायता देने तथा घायलों का मुफ्त इलाज कराने की घोषणा की है।

सोमवार, 25 जुलाई 2016

फरार चल रहे दयाशंकर सिंह के खिलाफ गैर जमानती वारंट जारी

by
बसपा सुप्रीमो के विरुद्ध आपत्तिजनक टिप्पणी करने के मामले में फरार चल रहे भाजपा से निष्कासित दयाशंकर सिंह के खिलाफ लखनऊ की सीजेएम कोर्ट ने गैर जमानती वारंट जारी कर दिया है| 
गौरतलब है कि दयाशंकर सिंह ने वीडियो के जरिये अपने अपशब्दों के लिए मायावती से माफी तो मांगी लेकिन यह भी कहा कि वह टिकट के लिए पैसे लेती हैं| इधर बसपाइयों द्वारा भी दयाशंकर की माँ, बेटी के विरुद्ध आपत्तिजनक शब्दों का इस्तेमाल कर दिया गया जिसके विरोध में दयाशंकर की माँ व पत्नी स्वाति सिंह द्वारा मायावती, नसीमुद्दीन समेत कई बसपा नेताओं के खिलाफ केस दर्ज करवाया गया|

रविवार, 24 जुलाई 2016

मायावती बोलीं- बुआ मानते हैं तो न्याय दिलायें अखिलेश

by
File Photo
बसपा सुप्रीमो अपनी प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान भाजपा और सपा दोनों पर ही हमलावर होती दिखीं| सीएम अखिलेश पर निशाना साधते हुए उन्होंने कहा कि यदि अखिलेश मुझे बुआ मानते हैं तो फिर न्याय दिलायें| उन्होंने यह भी कहा कि अगर भाजपा के दबाव में आकर अपनी बुआ को सम्मान दिलाने के लिए दयाशंकर सिंह को सख्त सजा नहीं दिलाते तो हमारी सरकार बनने पर हम इस मामले की जांच करायेंगे| 
पीसी के दौरान उन्होंने यह भी कहा कि दयाशंकर सिंह की पत्नी अपने पति को बचाने, अमर्यादित भाषा के मामले को दबाने के लिए यह सब कर रही हैं| यह सब भाजपा की शह पर लोगों का ध्यान भटकाने के लिए किया जा रहा है| दयाशंकर की मां, बेटी और बहन को पेश करने का गलत मतलब निकाला गया है। हमारा कहने का मतलब था कि हम उनसे पूछना चाहते थे कि क्या वह दयाशंकर सिंह द्वारा इस्तेमाल की गयी भाषा से सहमत हैं या नहीं|
इस दौरान यह भी कहा कि भाजपा ने देश की बेटी के साथ दलित की बेटी का भी अपमान कराया है| जब बसपा की दलित अध्यक्ष को सम्मान नहीं मिल सकता है तो बाकी दलितों को सपा सरकार में कैसे न्याय मिलेगा| भाजपा के दबाव में सपा सरकार ने दयाशंकर सिंह को गिरफ्तार नहीं किया गया है| राजनीतिक साजिश के तहत भाजपा के लोगों ने हमारे नेताओं के खिलाफ महिलाओं के अपमान करने का आरोप लगाया है। दयाशंकर सिंह से जानबूझकर गलत भाषा का इस्तेमाल कराया गया है| गुजरात में दलितों के प्रति घिनौना काम प्रशासन की शह पर हो रहा है, इसका विरोध मैंने संसद और संसद के बाहर किया है| मेरे खिलाफ अपशब्द कहकर भाजपा ने दलितों को मेरे समर्थन में पहले की तुलना में और मजबूती से लाकर खड़ा कर दिया है। वोटों के लिए ही इन लोगों ने अंबेडकर साहब की 125वीं वर्षगांठ पर उनके अनुयायियों को भाजपा में लाने की कोशिश की है| दलित वर्ग के वोटों में सेंध लगाने के लिए भाजपा और पीएम मोदी ने किस्म किस्म की ड्रामेबाजी कर रहे हैं|
बसपा सुप्रीमो ने कहा कि हम कल होने वाले धरना प्रदर्शन को रद्द कर रहे हैं| उसकी जगह अगस्त माह में आजमगढ़ और आगरा में मैं विशाल रैलियां कर भाजपा और सपा के बीच गठबंधन का लोगों के सामने खुलासा किया जायेगा| रैलियों का एक ही विषय होगी वह होगा सर्वजन हिताय सर्वजन सुखाय|


शनिवार, 23 जुलाई 2016

BJP मांग ले "बुआ" से माफी: अखिलेश यादव

by
उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने भी आज अपने आवास पर प्रदेश के वैज्ञानिकों के साथ शिक्षकों को सम्मानित किया। इसके पश्चात प्रेस से बात करते करते समय बसपा सुप्रीमो पर चुटकी लेते हुए सीएम अखिलेश बोले कि "भाजपा को अब बुआ से माफी मांग लेना चाहिए। भाजपा को सोचना चाहिए कि रक्षाबंधन करीब आ रहा है। कम से यही सोच कर इस मौके पर सभी गिले -शिकवे भुला कर बुआ से भाजपा को माफी मांग लेनी चाहिए। भाजपा के लोगों को भी अब बुआ को सम्मान देते हुए बुआ कहना चाहिए। राखी बंधवाना भाजपा के लोगों के लिए नई बात नहीं होगी क्योंकि इससे पहले भी ऐसा करवा चुके हैं। अपनी सरकार को पूरी तरह लोकतांत्रिक बताते हुए कहा कि ‘बुआ’ की सरकार के दौरान अधिकारी बाहर चप्पल उतारकर अन्दर जाते थे। कहीं गलती से बुआ अगर सत्ता में आ गई तो उनसे मिलने के लिए चप्पल उतारकर आना पड़ेगा। 
गालियों के बारे में पूछे जाने पर अखिलेश ने कहा कि उत्तर प्रदेश में कानून अपना काम करेगा। कानून किसी को भी नहीं छोड़ेगा, चाहे गलती भाजपा की यो या फिर बसपा की। मुख्यमंत्री ने कहा कि उनकी पार्टी यदि इस तरह का प्रदर्शन करती तो मीडिया गुंडा कहने में एक मिनट भी देर नहीं लगाता, लेकिन अब कोई नहीं बोल रहा है। उन्होंने कहा, ‘एक की जबान पलट गयी तो प्रदर्शन शुरु हो गया। अब कम्पटीशन जबान पलटने में हो गयी है। दोनों एक दूसरे से आगे निकलना चाहते हैं।’
मुख्यमंत्री ने कहा कि बसपा से निकलने वाला हर नेता यही कहता है कि उस पार्टी में पैसे लेकर टिकट दिये जाते हैं यदि यह सही नहीं है तो लोग क्यों कहते हैं और ऐसा कहने वालों के खिलाफ मायावती कानूनी कार्रवाई क्यूँ नही करतीं।

वायुसेना का AN32 विमान 30 घंटे बाद भी लापता, रक्षा मंत्री ने कहा जितने भी संसाधनों की जरुरत है सबको इस अभियान में लगाया जाए

by
शुक्रवार को वायुसेना का परिवहन विमान एएन-32 चेन्नई के तामबरम एयरबेस से क्रू सहित 29 लोगों को लेकर अंडमान निकोबार के पोर्ट ब्लेयर जा रहा विमान लापता हुआ जिसका अब तक कोई सुराग नहीं मिल सका है। सवार लोगों में वायुसेना के 11, थलसेना के दो ,कोस्टगार्ड के एक और नौसेना के नौ लोग हैं।   
सुबह 8.30 बजे उड़ान भरने के 8.46 तक  विमान  संचार संपर्क में था। लेकिन 9.12 मिनट के बाद इसका रडार से संपर्क टूट गया। जहां से विमान रडार पर से गायब हुआ है, वह जगह चेन्नई से करीब 300 किलोमीटर दूरी है। इस जगह समंदर की गहराई करीब 3500 मीटर यानि कि 10,000 हजार फुट है। इस विमान को 11.30 तक पोर्ट ब्लेयर पहुंचना था। 
विमान लापता होने की खबर मिलते ही नौसेना और कोस्टगार्ड के 20 के करीब युद्दपोत , सात के करीब पी8 आई , सी 130 और डोर्नियर जैसे  निगरानी विमान को खोजबीन अभियान में लगा दिया गया। नौसेना ने अपनी एक पनडुब्बी को भी बंगाल की खाड़ी में तलाशी अभियान में तैनात कर दिया है। इंडियन नेशनल सेंटर फॉर ओसिन इंर्फोमेशन सर्विसेज ( INCOIS ) से सहायता मांगी गई है कि वे संभावित इलाके की सूचना महैया करवाने में मदद करें। नेशनल रिमोट सेसिंग सेंटर, हैदराबाद से भी अनुरोध किया गया है कि वे लापता विमान एएन-32 का हाई रिजोल्युसन सैटेलाइट इमेज उपलब्ध करवाए।  
वायुसेना के परिवहन बेड़े में करीब 100 एएन-32 विमान है। बेशक ये विमान तीन दशक पुराने हैं लेकिन अपग्रेड होने के बाद ये काफी सुरक्षित माने जाते हैं। बचाव और राहत अभियान का मुआयना करने खुद रक्षा मंत्री मनोहर पर्रिकर चेन्नई गए। नौसेना के निगरानी विमान पी8 आई से रक्षा मंत्री ने तलाशी अभियान की समीक्षा की। पर्रिकर ने हालात का जायजा लेने के बाद अधिकारियों को कहा कि जितने भी संसाधनों की जरुरत है सबको इस अभियान में लगाया जाए।

दयाशंकर प्रकरण: बैकफुट पर दिख रहे भाजपाई होने लगे आक्रामक- "बेटी के सम्मान में भाजपा मैदान में"का दिया नारा

by
शुरुआत में बैकफुट पर दिख रही भाजपा अब आक्रामक तेवर अख्तियार करने लगी है। दयाशंकर की माँ और पत्नी द्वारा आक्रामक तेवर अख्तियार कर लेने और उन्हें सोशल मीडिया पर मिल रहे जनसमर्थन के बाद भाजपाइयों ने भी नारा दिया है - "बेटी के सम्मान में भाजपा मैदान में" और एलान कर दिया है कि बसपाइयों द्वारा दयाशंकर के परिजनों पर अभद्र टिप्पणी को भाजपाई बर्दाश्त नहीं करेंगे और इसके विरोध में सड़क पर उतरकर विरोध प्रदर्शन करेंगे।

शुक्रवार, 22 जुलाई 2016

मायावती, नसीमुद्दीन समेत कई बसपा नेताओं पर केस दर्ज

by
दयाशंकर की माँ एवँ पत्नी की तहरीर पर हजरतगंज थाने में बसपा सुप्रीमो मायावती, नसीमुद्दीन सिद्दीकी, रामअचल राजभर, मेवालाल गौतम समेत कुछ और बीएसपी नेताओं के खिलाफ 120B, 153A, 504, 506 और 509 धाराओं में केस दर्ज कराया गया है|
मायावती अपने कार्यकर्ताओं के साथ:
मायावती ने अपने कार्यकर्ताओं का बचाव करते हुए कहा कि उन्होंने दयाशंकर को महिला के अपमान का अहसास कराने के लिए अपशब्द कहे जिससे वो आगे कभी ऐसा शब्दों का प्रयोग ना करें| उन्होंने यह भी कहा कि अगर दयाशंकर की मां, पत्नी और बेटी मीडिया में उनके बयान की निंदा करते तो उऩके खिलाफ कुछ नहीं होता|
दयाशंकर की पत्नी का पलटवार:
दयाशंकर की पत्नी स्वाति सिंह ने कहा अगर बसपा के लोग मेरा कत्ल कर दे और कहें कि सबक सिखाने के लिए किया तो क्या मायावती तब भी उनका समर्थन करेंगी| स्वाति सिंह ने कहा, ”उनके परिवार को क्यों निशाना बनाया जा रहा है? आखिर उनकी 12 साल की बेटी, 80 साल की मां और उनकी क्या गलती है? उन्होंने यह आरोप भी लगाया कि उन्हें जान से मारने की धमकी मिल रही है और उन्हें सुरक्षा चाहिए| साथ ही उन्होंने कहा कि उनका वास्ता कभी राजनीति से नहीं रहा तो उनके परिवार की महिलाओं को क्यों निशाना बनाया जा रहा है|”  

बेटी पर अभद्र टिप्पणियों से आहत दयाशंकर सिंह की पत्नी बोलीं- "मायावती, सतीश मिश्रा और अन्य बतायें कहाँ पेश करूँ अपनी बेटी"!

by
मायावती पर आपत्तिजनक टिप्पणी करने के कारण भाजपा से निष्कासित दयाशंकर सिंह की पत्नी स्वाति सिंह ने कहा है कि उनके परिवार को खतरा है|  दयाशंकर सिंह की पत्नी स्वाती सिंह का कहना है कि बसपा कार्यकर्ताओं ने कल प्रदर्शन के दौरान उनके परिवार के खिलाफ अभद्र टिप्पणियों का प्रयोग किया| स्वाति सिंह ने मायावती से पूछा है कि उनके पति ने गलती की है तो कानून उन्हें सजा देगा लेकिन जो उनके परिवार और उनकी बेटियों को लेकर जो भद्दी टिप्पणियां की जा रही हैं, उनका जवाब कौन देगा? स्वाति ने कहा कि उनकी बेटी के खिलाफ बसपा नेताओं की अभद्र भाषा से वह और 12 साल की उनकी बेटी डरी हुई है| अपने बयान में स्वाति ने बसपा नेता नसीमुद्दीन के बयान का भी जिक्र किया| स्वाति ने कहा कि इतना ही है तो मायावती, सतीश मिश्रा और बाकी नेता बताएं कि मैं अपनी बेटी को कहां पेश करूं। क्या सलूक करना चाहते हैं? बता दें, हम तैयार हैं| 

गुरुवार, 21 जुलाई 2016

BSP विधायक के आपत्तिजनक बोल: "दयाशंकर का डीएनए ही ख़राब है-वह खुद नाजायज औलाद है"

by
भाजपा नेता दयाशंकर सिंह की बसपा प्रमुख मायावती पर अभद्र टिप्पणी किये जाने के विरोध में लखनऊ सहित यूपी के कई शहरों में बसपा कार्यकर्ताओं ने प्रदर्शन किया| प्रदर्शन करते हुए बीएसपी कार्यकर्ताओं ने ‘दयाशंकर अपनी बेटी को पेश करो, अपनी बहन पेश करो और अपनी पत्नी पेश करो’ जैसे आपत्तिजनक नारे भी लगाए|  वहीं दयाशंकर सिंह पर निशाना साधते हुए बसपा विधायक ऊषा चौधरी ने भी आपत्तिजनक टिप्पणी करते हुए कहा कि, ‘दयाशंकर सिंह ने जिस तरह बहनजी पर टिप्पणी की है, मुझे तो लगता है कि दयाशंकर का परिवार ही ऐसा ही जिस तरह कि टिप्पणी बहनजी के लिए की है। सिंह के डीएनए में ही खराबी है। वह खुद नाजायज औलाद है। इसलिए उन्होंने इस तरह की टिप्पणी की।’ 
गौरतलब है कि मायावती पर आपत्तिजनक टिप्पणी के बाद भाजपा ने सिंह को यूपी भाजपा के उपाध्यक्ष पद से हटा दिया है और उन्हें छह साल के लिए पार्टी से निलंबित भी कर दिया| किन्तु असंतुष मायावती ने इसको लेकर भाजपा पर निशाना साधते हुए कहा कि दयाशंकर सिंह को पार्टी से बाहर करना एक छलावा भर है| संसद परिसर में पत्रकारों से बात करते हुए कहा, ‘पार्टी कार्यकर्ता उनका अपमान बर्दाश्‍त नहीं कर पाए| अगर भाजपा नेता खुद दयाशंकर सिंह के खिलाफ एफआईआर दर्ज कराते, तो उन्‍होंने मेरा दिल जीत लिया होता|’

बेटियों ने किया पिता का अंतिम संस्कार

by
हाथरस में शिक्षाविद मोहनलाल शर्मा का निधन हो जाने के बाद उनका अंतिम संस्कार उनकी पुत्रियों द्वारा किया गया| उनकी दोनों पुत्रियाँ विदेश में रहती हैं तथा अपने पिता के अस्वस्थ होने की खबर पाकर कुछ दिन पहले ही यहाँ आयीं हैं| बुद्धवार सुबह पिता का निधन हो जाने पर जब उनके रिश्तेदार ये सुगबुगाहट कर रहे थे कि कोई पुत्र ना होने की स्थिति में मुखाग्नि कौन देगा ऐसे में सुनंदा और सुप्रभा(पुत्रियाँ) ने निर्णय लिया कि अपने पिता का अंतिम संस्कार वे स्वयं करेंगी| अंतिम यात्रा के दौरान वे मोक्षधाम तक साथ पहुंची और वहां अपने पिता को मुखाग्नि दी|

शादी कराने के नाम पर ठगी करने वाला गिरोह चढ़ा पुलिस के हत्थे

by
ताजनगरी में शादी करवाने के नाम पर लोगों से ठगी करने वाले गिरोह का पर्दाफाश पुलिस ने किया है| ये लोग मायपार्टनरइंडिया डॉट कॉम नामक वेबसाइट के सहारे लोगों को ठगी के जाल में फंसाते थे|  वेबसाइट पर जो लोग रिश्ते के लिए रजिस्ट्रेशन करवाते थे उनसे विभिन्न मदों में हज़ारों रूपये बैंक खाते में जमा करवा लिए जाते थे और फिर इनके फोन कॉल दूसरे राज्य में बैठे गिरोह के अन्य सदस्यों के पास फॉरवर्ड कर दिए जाते थे जो रोंग नंबर कहकर अपना पिंड छुड़ा लेते थे| ठगी का शिकार व्यक्ति भी जगहंसाई से डरकर बिना कोई शिकायत किये शांत बैठ जाता था| एक ही महिला अलग अलग नामों से विभिन्न व्यक्तियों से बात कर उन्हें अपने जाल में फंसाया करती थी|
ठगी के इस नेटवर्क का खुलासा तब हुआ जब इनका शिकार एक सेवानिवृत्त सिपाही बना और उसने मामले की शिकायत की जिसके बाद मोबाइल नंबरों और वेबसाइट को ट्रेस करते हुए साइबर क्राइम टीम अपराधियों तक पहुंची| गिरोह के तार कई राज्यों से जुड़े हुए हैं| पुलिस की तफ्तीश जारी है|

बुधवार, 20 जुलाई 2016

बसपा सुप्रीमो पर अभद्र टिप्पणी करने वाले दयाशंकर को भाजपा ने सभी पदों से हटाया

by
भाजपा उत्तरप्रदेश के अध्यक्ष केपी मौर्य ने बसपा सुप्रीमो मायावती परर अभद्र टिप्पणी करने वाले दयाशंकर सिंह को तत्काल प्रभाव से पार्टी के सभी पदों से हटा दिया है| भाजपा ने उनके इस बयान पर खेद भी जताया है| अरूण जेटली ने भी कहा कि वो इस बयान से निजी तौर पर आहत हुए हैं|
उत्तर प्रदेश के मऊ ज़िले में पत्रकारों के साथ बातचीत में दया शंकर सिंह ने मंगलवार को कहा था कि मायावती टिकट बेचती हैं और बेचने के बाद यदि कोई ज़्यादा क़ीमत देता है तो फिर टिकट ज़्यादा क़ीमत लगाने वाले को दे देती हैं. यही नहीं, यदि उससे भी ज़्यादा क़ीमत टिकट की लगती है तो फिर सबसे ज़्यादा बोली लगाने वाले को ही टिकट मिलता है|
इस दौरान उन्होंने आपत्तिजनक तरीक़े से मायावती की तुलना वेश्या से की और कहा कि उनसे अच्छी तो वेश्या है जो कम से कम अपने वायदे पर तो खरी उतरती है|
दयाशंकर सिंह हाल ही में भाजपा की नई कार्यकारिणी में उपाध्यक्ष नियुक्त किए गए थे और मऊ ज़िले में अपने सम्मान समारोह के बाद उन्होंने ये बात कही|
दयाशंकर सिंह कि इस टिप्पणी का वीडियो सार्वजनिक होने के बाद उनकी चारों ओर आलोचना होने लगी जिसे देखते हुए उन्होंने कुछ ही देर बाद बलिया में प्रेस कांफ्रेंस करके अपनी टिप्पणी के लिए माफ़ी मांगी|

मंगलवार, 19 जुलाई 2016

जाँच में सही पायी दुराचारी "परमानंद" की सेक्स सीडी!

by
बाराबंकी के कथित बाबा का असली चेहरा सबके सामने आ चुका है|  निःसंतान महिलाओं को झाँसे में फंसाकर उनकी अस्मत से खेलने वाले पाखंडी बाबा को जिस सेक्स वीडियो ने बेनकाब किया, उसकी अय़्याशियां उजागर हुईं वो सीडी फोरेंसिक जांच में सही पाई गई है| इस रिपोर्ट के बाद पाखंडी परमानन्द तिवारी उर्फ हर्रई बाबा पर कानून का फंदा और कस सकता है| 
परमानंद के चेहरे से साधु का ये नकाब नहीं उतरता अगर उसका कंप्यूटर ख़राब नहीं हुआ होता और फिर उसमें से ये सेक्स क्लिप ना मिले होते| परमानंद ने लगभग 100 औरतों के एमएमएस बनाए| उसके आश्रम की लिफ्ट के अंदर तहखाना निकला|  परमानंद पर कई संगीन आरोप लगे हैं| पिछले 25 साल से ये अपने पाखंड की दुकान चला रहा था| पहले ये एक झोला छाप डॉक्टर था फिर इसने धीरे-धीरे लोगों को बेवकूफ बनाना शुरू किया|

सोमवार, 18 जुलाई 2016

आगरा दक्षिण विधानसभा से कटा डॉ.रोली तिवारी का टिकट- क्षमा जैन सक्सेना प्रत्याशी घोषित!

by
सपा आलाकमान द्वारा आगरा दक्षिण विधानसभा से पूर्व घोषित प्रत्याशी रोली तिवारी मिश्रा का टिकट काटकर क्षमा जैन सक्सेना को नया प्रत्याशी बनाया गया है। आलाकमान द्वारा अचानक लिए गए इस निर्णय से लोग अचंभित हैं चूँकि रोली एक मजबूत दावेदार मानी जा रहीं थीं, साथ ही वे टिकट मिलने के बाद से ही अपने विधानसभा क्षेत्र में खासी सक्रिय भी थीं।

आगरा: BSNL मोबाइल सेवा उपभोक्ताओं को अगले बीस दिन करना होगा परेशानियों का सामना

by
मोबाइल नेटवर्क को बेहतर और सुदृढ़ बनाने के लिए बीएसएनएल द्वारा अगले बीस दिन तक शहर के विभिन्न हिस्सों में लगे बीटीएस सिस्टम को बदलने का काम करवाया जायेगा जिस कारण उपभोक्ताओं को समस्याओं का सामना करना पड़ सकता है।
काम पूरा हो जाने के पश्चात बीएसएनएल की सेवाएं,विशेषकर मोबाइल इंटरनेट सेवा, पहले से काफी बेहतर हो जाएँगी-ऐसा दावा बीएसएनएल अधिकारीयों द्वारा किया गया है।

शिखर और कोहली को लगी फटकार!

by
वेस्टइंडीज़ दौरे पर गई टीम इंडिया के खिलाडियों को सोशल मीडिया पर तस्वीरें पोस्ट करने के लिए डांट सुननी पड़ी है। टीम के कई खिलाडियों द्वारा सोशल मीडिया पर लगातार वेस्टइंडीज से तस्वीरें पोस्ट करने पर बोर्ड(BCCI) नाराज है| मीडिया ख़बरों के मुताबिक बोर्ड सबसे ज्यादा नाराज़ शिखर धवन द्वारा पोस्ट की एक तस्वीर से है जिसमें वो बीयर पीते नज़र आ रहे हैं।
वेस्टइंडीज में भारतीय क्रिकेट टीम के खिलाड़ी
गौरतलब है कि टीम इंडिया के सलामी बल्लेबाज़ शिखर धवन ने एक ऐसी ही तस्वीर पोस्ट की थी जिसमें उनके साथ टेस्ट कप्तान विराट कोहली, मुरली विजय, लोकेश राहुल, स्टुअर्ट बिन्नी बीयर की बोतल के साथ नज़र आ रहे हैं। भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड ने इस तरह की तस्वीरों को लेकर कड़ा ऐतराज़ जताया है।

विवाद पर पश्चाताप को पहुँचे केजरीवाल के साथ जुड़ा एक और विवाद !

by
अरविंद केजरीवाल ने सिक्खों की धार्मिक भावनाएं कथित रूप से आहत करने के मामले में सोमवार सुबह स्वर्ण मंदिर जाकर बर्तन धो पाश्चाताप करने की कोशिश की। केजरीवाल ने कहा कि ‘मैं यहां AAP के घोषणाप्तर में अनजाने में हुई भूल पर सेवा कर माफी मांगने आया हूं। मेरा मन अब शांत है।’
अरविन्द केजरीवाल
लेकिन इसके साथ ही उनके साथ एक नया विवाद जुड़ गया| दरअसल कहा जा रहा है कि जो बर्तन केजरीवाल ने धोये वो पहले से ही धुले हुए थे ऐसे में केजरीवाल ने ये सबकुछ केवल मीडिया अटेंशन बटोरने के लिए किया|
गौरतलब है कि हाल में पार्टी के प्रवक्‍ता आशीष खेतान पर मैनिफेस्‍टो की धर्मग्रंथ से तुलना करने पर सिख समुदाय को आहत करने के लिए शिकायत दर्ज कराई गई थी। खेतान ने केजरीवाल की मौजूदगी में कहा था, ”यह हमारी बाइबल है, गीता है और गुरु ग्रंथ साहिब है।” इसके बाद सोशल मीडिया पर केजरीवाल और पार्टी की खूब आलोचना हुई थी। 

DBRAU: 31जुलाई तक होंगे आवासीय संस्थानों में दाखिले को आवेदन

by
आगरा: विश्वविद्यालय के आवासीय संस्थानों में प्रवेश हेतु विश्वविद्यालय की वेबसाइट से फॉर्म डाउनलोड कर पूर्णतया भरे हुए फॉर्म ३१ जुलाई तक स्पीड पोस्ट के माध्यम से भेजे जा सकते हैं| आवश्यक दिशानिर्देश विश्वविद्यालय की वेबसाइट पर दिए गए हैं|

रविवार, 17 जुलाई 2016

बारिश के कारण चरमरायी व्यवस्थायें

by
आगरा में शनिवार रात से शुरू हुयी निरंतर बारिश ने नगर निगम के तमाम दावों की पोल खोलकर रख दी| शहर के विभिन्न हिस्सों में जलभराव हो जाने के कारण आवागमन में खासी दिक्कतें हुईं और जन-जीवन अस्त व्यस्त हो गया|
यही हाल मथुरा-गोवर्धन का भी रहा| जलभराव के कारण सड़कों पर जाम लगा रहा और यातायात व्यवस्था बुरी तरह चरमरा गयी|

Top Ad 728x90