Top Ad 728x90

APNI KHABAR

Friday, 31 March 2017

जीएलए विश्वविद्यालय में AGRATA'17 सात व आठ अप्रैल को...

by
जीएलए विश्वविद्यालय के प्रबंधन संकाय द्वारा प्रतिवर्ष आयोजित किया जाने वाला प्रबंधन महोत्सव “अग्रता” इस बार अप्रैल माह की सात एवँ आठ तारीख को आयोजित किया जाएगा| 

गौरतलब है कि विगत कई वर्षों से निरंतर ही इस महोत्सव का आयोजन किया जा रहा है जिसमें एकल व समूह नृत्य एवँ गायन, बिजनस प्लान, डिबेट, नुक्कड़ नाटक, रस्साकशी(टग ऑफ़ वॉर), मटकी फोड़, बैस्ट आउट ऑफ़ वेस्ट, कलर्स ऑफ़ इंडिया, एडमैड शो समेत विभिन्न प्रकार की प्रतियोगिताओं का आयोजन किया जाता है एवँ विजेताओं-उपविजेताओं को पुरस्कृत किया जाता है| इस महोत्सव की एक विशेषता यह भी है कि विभिन्न प्रतोयोगिताओं की रजिस्ट्रेशन फीस के माध्यम से एकत्र होने वाली राशि में विश्वविद्यालय/विभाग अपनी ओर से उचित धनराशि जोड़ उसे समाजसेवा से जुड़े कार्यों के लिए दान कर देता है|
विभिन्न प्रतियोगिताओं में प्रतिभाग हेतु देशभर से प्रतिभागी यहाँ आते हैं, अपनी कला-अपने हुनर का प्रदर्शन करते हैं और संतुष्ट हो वापस लौटते हैं| इस बार भी उपरोक्त प्रतियोगिताओं के अतिरिक्त मिनी मिलिशिया, एक्स्टेम्पोर, शतरंज, रंगोली, फाइन आर्ट्स, केस स्टडी एनालिसिस, साइन्टून्स आदि का भी आयोजन किया जाएगा|

अग्रता२०१७ में रजिस्ट्रेशन एवँ प्रतिभाग करने हेतु एमबीए विभाग के शिक्षक एवँ इस इवेंट के कोऑर्डिनेटर अवनीश शर्मा से 9897979330 पर संपर्क किया जा सकता है अथवा फेसबुक आईडी www.facebook.com/glateammba से जानकारी प्राप्त की जा सकती है|      

Thursday, 30 March 2017

विधायक सत्ता की हनक से बचें,वाणी-व्यवहार में संयम रखें,उनके घरवाले ना दें सरकारी काम में दखल: योगी आदित्यनाथ

by
Image result for योगी विधायक सत्ता की हनकमुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने गुरुवार को भाजपा विधायकों की क्लास ली और उनको जमकर अनुशासन का पाठ पढ़ाया। जनता से ठीक व्यवहार करने और विकास व सुशासन के लिए आदर्श व्यवहार की नसीहत भी दी। विधायकों से कहा कि वे खुद के साथ अपने परिवार वालों को भी इस बारे में समझा दें कि वे सत्ता की हनक के चक्कर में न पड़े। जिससे आम लोगों के बीच गलत संदेश न जाए। 
मुख्यमंत्री ने विधायकों को सत्तापक्ष का सदस्य होने के नाते जिम्मेदारी समझाई और कहा कि कोई ऐसा कार्य न होने पाए जिससे लोगों को हम पर उंगली उठाने का मौका मिले। मुख्यमंत्री ने कहा कि गठबंधन सहित 325 विधायकों के भारी बहुमत के साथ जनता ने हमें सत्ता सौंपी है। कहा कि जनता ने बड़ा बहुमत ही नहीं दिया है बल्कि बड़ी जिम्मेदारी भी सौंपी है। जिम्मेदारी यह है कि सत्ता के जरिये जनता की समस्याओं का समाधान कराने में हम किस तरह की भूमिका निभा सकते हैं। इसी के साथ यह दायित्व भी हम लोगों को मिला है तो जनता के दुख-दर्द दूर करने में विधायक या जनप्रतिनिधि के नाते भूमिका निभाएं।  जनता को गैर भाजपा और मौजूदा भाजपा सरकार के कामकाज में अंतर नजर आना चाहिए। मंत्रियों, विधायकों और कार्यकर्ताओं को आम लोगों के साथ अच्छा आचरण और व्यवहार करना चाहिए जिससे उन्हें इस बात का एहसास हो कि भाजपा के लोग दूसरे सत्तारूढ़ दल के लोगों जैसे नहीं है।

एंटी रोमियो स्क्वाड का गठन बिलकुल सही,नहीं लगेगी रोक: हाईकोर्ट

by

हाईकोर्ट की लखनऊ बेंच ने महिलाओं से छेड़खानी की घटनाओं पर विराम लगाने के लिए उत्तर प्रदेश में योगी सरकार के निर्देश पर एंटी रोमियों स्क्वॉड के गठन पर मुहर लगा दी है। कोर्ट ने साफ तौर पर कहा है कि इसमें कोई कानूनी या संवैधानिक रोक नहीं है।  यह आदेश जस्टिस एपी साही व जस्टिस संजय हरकोली की बेंच ने वकील गौरव गुप्ता की याचिका पर दिया।कोर्ट ने कहा कि सादे कपड़ों में पुलिस द्वारा छेड़खानी करने वाले शोहदों का वीडियो बनाकर वायरल करने में कोई गलती नहीं पाई, यह मॉरल पुलिसिंग नहीं, बल्कि प्रिवेंटिव है जिसका काम महिलाओं संग छेड़खानी को पहले ही रोकना है। 

याचिकाकर्ता का कहना था कि पुलिस ऐसा कर युवाओं को परेशान करने के साथ प्राइवेसी भंग कर रही है। कोर्ट ने सुनवाई करते वक्त एसएसपी मंजिल सैनी को दोपहर में तलब कर पूछा कि किस नियम-कानून के तहत स्क्वॉयड का गठन किया है? किस नियम के तहत पुलिस वाले सादा वर्दी में छापेमारी कर रहे है? मंजिल सैनी ने बताया कि यह सीआरपीसी, आइपीसी पुलिस एक्ट व पुलिस रेगुलेशन के प्रावधानों के तहत सही है। उन्होंने डीजीपी के दिशा निर्देश को भी पेश किया, जिसमें साफ था कि किसी पर ज्यादती न हो।
कोर्ट ने कहा कि 'तमिलनाडु में 1998 मे महिलाअेां के उत्पीड़न को रोकने के लिए कानून बनाया गया है और गोवा में भी 2013 में कुछ ऐसा ही कानून है। इसकी तर्ज पर प्रदेश में भी जरूरत पड़ने पर कानून बनाया जा सकता है।' कोर्ट ने कहा यदि किसी मामले में पुलिस की ज्यादती सामने आती है तो पीड़ित के लिए कानून के दरवाजे खुले है।

Monday, 27 March 2017

संजय दत्त-शेखर सुमन संग फिल्म भूमि में नज़र आयेंगे आगरा के हेमंत गौड़ भी...

by
शूटिंग के दौरान सेट पर 
आगरा में इन दिनों बॉलीवुड फिल्म भूमि की शूटिंग चल रही है जिसमें आगरा के हेमंत गौड़ भी सुपरस्टार संजय दत्त और शेखर सुमन संग अभिनय करते नज़र आयेंगे| फिल्म के डायरेक्टर ओमांग कुमार हैं जिन्हें सरबजीत, अलीगढ़ और मैरीकॉम जैसी फिल्मों के लिए जाना जाता है। फिल्म में हेमंत के अलावा आगरा के ही सूरजभान एवँ हिमांशु सक्सेना भी अभिनय करते नज़र आएंगे।

हेमंत मूल रूप से ग्वालियर  के रहने वाले हैं किंतु लंबे समय से वे आगरा में ही रह रहे हैं, एवँ एक प्राइवेट फर्म में कार्यरत हैं| इसके अलावा वे समाज और शहर सुधार के क्षेत्र में अतुलनीय कार्य कर रही संस्था इंडिया राइजिंग के भी सक्रिय सदस्य हैं|
हेमंत का कहना है कि बॉलीवुड की बड़ी हस्तियों संग काम करने का मौका मिलने से वे बेहद खुश हैं और खुद को खुशनसीब मानते हैं कि उन्हें ये मौका मिला| हेमंत पूर्व में कई कार्यक्रमों में बतौर एंकर मंच सञ्चालन का कार्य भी बखूबी निभा चुके हैं|

Saturday, 25 March 2017

हेकड़ी हुयी हवा,रेल में सफ़र किया शिवसेना के "चप्पलबाज" सांसद ने,खिसियाहट में पत्रकारों पर बिफरे !

by



एयर इंडिया स्टाफ से मारपीट के बाद शिवसेना के सांसद रवींद्र गायकवाड का प्लेन टिकट कैंसल हो गया| विमान कंपनियों ने उन्हें ब्लैक लिस्ट करते हुए टिकट देने से मना कर दिया| शुक्रवार सुबह गायकवाड़ टीवी पर यह बयान देते नजर आए थे कि उनका वापसी का टिकट शाम सवा चार बजे का है और वह इसी फ्लाइट से ही पुणे जाएंगे, अगर उन्हें सफर करने से रोका गया तो वह हंगामा करेंगे| लेकिन इसका कोई फर्क पड़ता दिखाई नहीं दिया और उन्हें रेल यात्रा ही करनी पड़ी| 
इस रेल यात्रा के दौरान जब पत्रकारों ने उनसे इस घटना के सन्दर्भ में प्रतिक्रिया लेनी चाहिए तो वे मीडियाकर्मियों पर ही बिफर पड़े और धक्कामुक्की करने लगे|

यूपी सीएम पर निशाना साधते आपत्तिजनक ट्वीट पर फंसे फराह खान के फिल्म मेकर पति शिरीष कुंदर,एफ़आइआर दर्ज,ट्वीट डिलीट कर माँगी माफी !

by

फिल्म मेकर शिरीष कुंदर के खिलाफ एफआईआर दर्ज हो गई है। उनपर उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ का अपमान करने का आरोप है। यह FIR लखनऊ के हजरतगंज थाने में दर्ज हुई है। शिरीष के खिलाफ यह FIR अमित कुमार नाम के शख्स ने लिखवाई है जिसमें आरोप है कि शिरीष ने योगी आदित्य नाथ के लिए अभद्र भाषा का इस्तेमाल किया।

यह सारा बवाल शिरीष के एक ट्वीट के बाद हुआ। 21 मार्च को किए गए ट्वीट में शिरीष ने लिखा था, ‘अगर किसी गुंडे को सीएम बनाया जा सकता है तो फिर दाऊद को सीबीआई का डायरेक्टर और माल्या को आरबीआई का गवर्नर होना चाहिए।’ 
शिरीष के ट्वीट को गलत बताते हुए भी काफी ट्वीट आए थे। शिरीष ने विवाद बढ़ने पर वह ट्वीट हटा दिया है और एक नया ट्वीट कर बिना शर्त माफी भी माँगी है|

आगरा में भी दौड़ेगी मेट्रो रेल.....

by
Symbolic Image

सूबे के नए मुख्यमंत्री भी आगरा में मेट्रो रेल चलाने के पक्षधर हैं। कुर्सी संभालने के पहले सप्ताह के अंदर ही आगरा में मेट्रो रेल के लिए हरी झंडी देकर ताजनगरी को बड़ा तोहफा दे दिया गया है, पहले डर था कि कहीं सरकार बदलने की वजह से प्रोजेक्ट अटक ना जाए| आगरा समेत प्रदेश के चार अन्य शहरों में भी मेट्रो रेल के संचालन की घोषणा की गयी है जिसमें सीएम ने अपने गृहनगर गोरखपुर के साथ ही इलाहाबाद, मेरठ और झांसी को भी जोड़ा है। आगरा में मेट्रो रेल के लिए डीपीआर पहले ही तैयार हो चुकी है जबकि बाकी शहरों की डीपीआर तैयार होनी है। 

Thursday, 23 March 2017

Agra:लूटकांड में हुआ सनसनीखेज खुलासा,पीड़ित परिवार सन्न...

by

 20 घंटे में ही  पुलिस को लूटकांड का खुलासा करने में कामयाबी हासिल हो हुई। डिग्री कॉलेज संचालक के भतीजे, जोकि एक कान्वेंट स्कूल में बारहवीं का छात्र है, ने ही कुछ लोगों के संग मिलकर लूट की वारदात को अंजाम दिया था।
 आगरा के शमसाबाद( बांगुरी गांव) निवासी योगराज परिहार और उनके भाई राजेश परिहार के शमसाबाद में पिता भानू प्रताप सिंह और मा शांति देवी के नाम से दो-दो कॉलेज हैं। एक कोल्ड स्टोरेज भी है। विभव नगर की अजंता कालोनी में उनकी कोठी है। मंगलवार दोपहर योगराज कोल्ड स्टोरेज और कॉलेज के काम से शमसाबाद में थे। घर पर योगराज की पत्नी अनिता, बेटा अर्जुन (पांच), बेटी रिद्दिमा (आठ) और अराध्या (दो),सहित राजेश के दोनों बेटे थे। पौने तीन बजे अर्जुन अपने दोस्त के यहां से लौटा था। रिद्दिमा गेट बंद कर रही थी तभी दो नकाबपोश बदमाश आ धमके। एक ने अराध्या को गोदी में उठाकर उसके सिर पर तमंचा लगा दिया। अनिता से अलमारी की चाभी ली। इसे खोलकर 27 लाख कैश और अनिता तथा मिथलेश के लगभग आठ लाख के जेवरात लूट लिए।

पुलिस ने लूट के आरोपी कोल्ड स्टोरेज व डिग्री कॉलेज के संचालक के भतीजे और उसके साथी को अरेस्ट कर लिया है, साथ ही उनसे बरामद कैश भी जब्त कर लिया है।
पुलिस पूछताछ में लड़के का कहना है कि, उससे अच्छे अंक लाने के लिए पांच लाख रुपये मांगे गए थे। इसके बाद उसने साथियों के साथ लूट की प्लानिंग की, घर पर कैश आते ही उसने अपने साथियों को बता दिया और प्लानिंग के साथ लूट कर उसके साथी दस मिनट में फरार हो गए, लूट के दौरान वे घर में मौजूद लोगों के नाम भी ले रहे थे। थाना ताजगंज पुलिस इस लूट की घटना को बड़ा गुडवर्क मान रही है।

Wednesday, 22 March 2017

योगी राज में मनचलों की आयी शामत,Police in Action,एंटी रोमियो दल गठन की बात पहले ही कह चुकी थी बीजेपी

by
योगी राज आते ही उत्तरप्रदेश पुलिस की कार्यप्रणाली भी बदली बदली नज़र आने लगी है| कई शहरों में विभिन्न स्थानों पर पर पुलिस ने सड़कछाप मनचलों की धरपकड़ शुरू कर दी| केवल यही नहीं सार्वजनिक स्थलों की निगरानी भी शुरू कर दी गयी है| लड़के-लड़कियों को पुलिसकर्मी सही-गलत समझाते नज़र आने लगे हैं| हालांकि कुछ जगह इसके विरोध में यह भी कहा जा रहा है कि नाहक ही कई जगह युवक-युवतियों को केवल परेशान करने से उद्देश्य से भी पकड़ा गया और डराया गया|
लेकिन जो भी है, सरकार बदलते ही पुलिस इन एक्शन दिखने लगी है|

Tuesday, 21 March 2017

Agra:पॉश कॉलोनी में दिनदहाड़े घर में घुसकर लूट

by
(प्रतीकात्मक तस्वीर)
ताजनगरी में दिन दहाड़े दो बदमाशों ने तमंचे की नोक पर ताजगंज इलाके की पॉश कॉलोनी विभव नगर में एक कोल्ड स्टोरेज संचालक जयवीर परिहार के घर में घुसकर लगभग 25 लाख की लूट की वारदात को अंजाम दिया गया। बताया गया कि दो बदमाश घर में दाखिल हुए, इसके बाद उन्होंने जयवीर परिहार के बेटे की कनपटी पर तमंचा रख दिया। बेटे और पत्नी को बंधक बनाकर 25 लाख की नकदी और गहने लूट कर बदमाश फरार हो गए।
बदमाशों के फरार होने के बाद कोल्ड स्टोरेज संचालक की पत्नी ने शोर मचाकर पड़ोसियों को इकट्ठा किया और पुलिस को सूचना दी गयी। पुलिस मौके पर पहुँच छानबीन में जुट गयी।

Agra:रिश्ते कलंकित,चाँदी कारोबारी हत्याकांड में सनसनीखेज खुलासा...

by
पुलिस ने तीस घंटे के अंदर चांदी कारोबारी हत्याकांड का खुलासा कर दिया। गिरफ्त में मृतक का भाई ही है जिसने प्रॉपर्टी की खातिर अपने भाई की हत्या करवा दी।
इस हत्याकांड का खुलासा करने के लिए एसएसपी डॉ. प्रीतिंदर सिंह ने कई टीमें गठित की थी। पुलिस ने राम कुमार अग्रवाल के भाई सोनू, उसके दो दोस्तों को पकड़ा। उनसे पूछताछ के बाद हत्या करने वाले फिरोजाबाद के दो शूटरों को भी अरेस्ट कर लिया गया। पुलिस जांच में सामने आया कि राम कुमार अग्रवाल का भाई सोनू भी कारोबारी है। वह सटटा खेलता था, उसे सटटे में घाटा हो गया, उसे सटोरियों के रुपये वापस करने थे। उसने अपने दोस्तों के साथ मिलकर अपने भाई राम कुमार अग्रवाल की प्रॉपर्टी कब्जाने के लिए फिरोजाबाद के शार्प शूटरों को सुपारी दी। उन्होंने राम कुमार अग्रवाल की हत्या कर दी। सभी आरोपी पुलिस की गिरफ्त में हैं।

Monday, 20 March 2017

Agra: व्यवसायी की हत्या,लोगों में आक्रोश

by
थाना न्यू आगरा के अंतर्गत सीताराम कॉलोनी फेस द्वितीय (बल्केश्वर) निवासी रामकुमार अग्रवाल का चौबेजी का फाटक में ली पायल के नाम से चांदी का कारोबार है। रामकुमार अग्रवाल रविवार रात्रि में अपनी दुकान बंद करके नौकर युगल के साथ एक्टिवा पर घर जा रहे थे। लंगड़े की चौकी से आगे बल्केश्वर में छोटे गुरुद्वारे के पास पहुंचे ही थे कि बाइक सवार तीन बदमाशों ने उन्हें घेर लिया और उनमें से एक ने रामकुमार अग्रवाल पर तमंचे से फायर कर दिया। नौकर युगल उन्हें लेकर अस्पताल पहुँचा लेकिन तब तक रामकुमार की मौत हो चुकी थी।
घटना की खबर मिलते ही व्यवसायी व राजनीतिक दलों के लोग जुटने शुरू हो गए। बताया जा रहा है कि एसएसपी डॉ. प्रीतिन्दर सिंह ने इस घटना को गंभीरता से लेते हुए बल्केश्वर चौकी इंचार्ज अश्वनी कुमार द्विवेदी को निलंबित कर दिया है।

Sunday, 19 March 2017

UP:मोदी की मौजूदगी में हो गयी योगी की ताजपोशी,मंत्रिमंडल ने ली शपथ,पहुँचे अखिलेश संग मुलायम भी...

by
बीजेपी विधायक दल के नेता योगी आदित्यनाथ ने उत्तर प्रदेश के 21वें मुख्यमंत्री के रूप में आज (19 मार्च को) पद एवं गोपनीयता की शपथ ली। योगी प्रदेश में बीजेपी के चौथे सीएम बने हैं। लखनऊ के कांशीराम स्मृति उपवन में आयोजित समारोह में राज्यपाल राम नाईक ने उन्हें पद एवं गोपनीयता की शपथ दिलाई। इस मौके पर प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी, भाजपा अध्यक्ष अमित शाह के अलावा केन्द्र सरकार के कई वरिष्ठ मंत्री भी मौजूद थे। इनके अलावा यूपी के पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव, मुलायम सिंह यादव, नारायण दत्त तिवारी भी मौजूद थे। भाजपा शासित राज्यों के मुख्यमंत्रियों के अलावा एनडीए शासित राज्यों के मुख्यमंत्री भी इस शपथ ग्रहण समारोह के गवाह बने।
एक नजर में योगी मंत्रिमंडल:
मुख्यमंत्री
योगी आदित्यनाथ को राज्यपाल राम नाईक ने मुख्यमंत्री पद की शपथ दिलाई।
उप मुख्यमंत्री
केशव प्रसाद मौर्य को डिप्टी सीएम पद की शपथ दिलाई गई है।
दिनेश शर्मा को भी डिप्टी सीएम बनाया गया है। दिनेश शर्मा लखनऊ के मेयर हैं।
कैबिनेट मंत्री:
सूर्य प्रताप शाही
सुरेश खन्ना
स्वामी प्रसाद मौर्य
सतीश महाना
राजेश अग्रवाल
रीता बहुगुणा जोशी
दारा सिंह चौहान
धर्मपाल सिंह
एस पी सिंह बघेल
सत्यदेव पचौरी
रमापति शास्त्री
जयप्रकाश सिंह
ओमप्रकाश राजभर
बृजेश पाठक  को भी कैबिनेट मंत्री बनाया गया है,  बृजेश पाठक बाहुबली छवि के नेता माने जाते हैं।
लक्ष्मी नारायण चौधरी ने कैबिनेट मंत्री की शपथ ली है। मथुरा की छाता विधानसभा सीट से चुनाव जीते हैं।
चेतन चौहान भी टीम योगी में  कैबिनेट मंत्री बने हैं उन्होंने नौगांव सीट से जीत हासिल की है। चेतन चौहान इंडियन क्रिकेट टीम के भी सदस्य रहे हैं।
श्रीकांत शर्मा को योगी आदित्यनाथ मंत्रिमंडल में कैबिनेट मंत्री बनाया गया है। श्रीकांत शर्मा हिमाचल प्रदेश के प्रभारी भी हैं।
राजेन्द्र प्रताप सिंह ने कैबिनेट मंत्री पद की शपथ ली है। वे चार बार विधायक रहे हैं।
सिद्धार्थनाथ सिंह को बीजेपी ने योगी मंत्रिमंडल में कैबिनेट मंत्री बनाया है, पूर्व पीएम लालबहादुर शास्त्री के परिवार से आते हैं।
मुकुट बिहारी शर्मा को कैबिनेट मंत्री बनाया गया है। बहराइच के कैसरगंज सीट से दूसरी बार चुनाव जीते हैं।
आशुतोष टंडन को कैबिनेट मंत्री बनाया गया है। वे बीजेपी नेता लालजी टंडन के बेटे हैं।
नंद गोपाल गुप्ता नंदी को बीजेपी सरकार ने कैबिनेट मंत्री नियुक्त किया है। चुनाव से पहले कांग्रेस छोड़कर बीजेपी में शामिल हुए थे।

राज्य मंत्री स्वतंत्र प्रभार:

अनुपमा जायसवाल को योगी सरकार में राज्यमंत्री, स्वतंत्र प्रभार बनाया गया है। अनुपमा जायसवाल तराई इलाके से आती हैं।
 सुरेश राणा  को राज्यमंत्री का दर्जा दिया गया है। पश्चिमी उत्तर प्रदेश के कद्दावर बीजेपी नेता हैं।
उपेन्द्र तिवारी को राज्यमंत्री बनाया गया है। उपेन्द्र तिवारी दूसरी बार चुनाव जीते हैं। यूपी का भूमिहार चेहरा माने जाते हैं।
डॉ महेन्द्र सिंह को बीजेपी सरकार में राज्यमंत्री बनाया गया है। यूपी विधान परिषद के सदस्य हैं।
स्वतंत्र देव सिंह को राज्यमंत्री पद बनाया गया। ABVP से जुड़े रहे हैं।
भूपेन्द्र सिंह चौधरी को राज्यमंत्री पद की शपथ दिलाई गई। यूपी विधान परिषद के सदस्य हैं।
धरम सिंह सैनी को बीजेपी ने राज्यमंत्री बनाया है। सहारनपुर के नकुड सीट से कांग्रेस के नेता इमरान मसूद को हराया है।
अनिल राजभर को राज्यमंत्री बनाया गया। राजभर समुदाय से ताल्लुक रखते हैं।
स्वाति सिंह योगी सरकार में राज्यमंत्री बनीं। लखनऊ की सरोजनी नगर से जीत हासिल की हैं।
राज्य मंत्री:
धोबी समुदाय से ताल्लुक रखने वाली गुलाबो देवी को बीजेपी ने राज्यमंत्री बनाया है। यूपी की चंदौसी सीट से जीत हासिल की हैं।
मल्लाह समुदाय से जुड़े जयप्रकाश निषाद को योगी मंत्रिमंडल में राज्यमंत्री बनाया है। देवरिया के रुद्रपुर से विधायक हैं। विधानसभा चुनाव में कांग्रेस के अखिलेश प्रताप सिंह को शिकस्त दिया है।
कन्नौज की छबरा मऊ सीट से चुनाव जीतने वाली अर्चना पांडेय को बीजेपी ने राज्यमंत्री बनाया है। सपा के गढ़ कन्नौज में बीजेपी के ब्राह्मण चेहरे के रुप में जानी जाती हैं।
अपना दल से विधायक जय कुमार जैकी को बीजेपी की योगी सरकार में राज्यमंत्री बनाया गया है। जयकुमार जैकी जहानाबाद सीट से विधायक हैं।
दिल्ली से सटे गाजियाबाद सीट से जीत हासिल करने वाले अतुल गर्ग को योगी सरकार में राज्यमंत्री बनाया गया है। गाजियाबाद शहर सीट से पहली बार विधायक बने हैं।
फतेहपुर के हुसैनगंज सीट से विधायक रणवेन्द्र प्रताप सिंह को राज्यम

UP में योगी की ताजपोशी आज- ये बोले खुर्शीद, ओवैसी और अन्य !

by
बीजेपी विधायक दल की बैठक में योगी आदित्यनाथ को उत्तर प्रदेश का मुख्यमंत्री चुने जाने पर विरोधी दलों के नेताओं ने कड़ी प्रतिक्रिया दी है, वहीं बीजेपी नेताओं ने दिल खोलकर उन्हें बधाई दी है। एआईएमआईएम के अध्‍यक्ष असदुद्दीन ओवैसी ने कटाक्ष के लहजे में कहा है कि बीजेपी यूपी में न्यू इंडिया बनाने जा रही है. स्वराज इंडिया के अध्यक्ष योगेंद्र यादव ने तंज के लहजे में लिखा है, हे राम. कांग्रेस के वरिष्ठ नेता सलमान खुर्शीद ने भी आदित्यनाथ को मुख्यमंत्री चुनने पर सवाल खड़े किए हैं. वहीं मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान, केंद्रीय रेल मंत्री सुरेश प्रभु सहित भाजपा नेताओं ने उन्हें बधाई दी है.
सलमान खर्शीद ने ट्वीट किया है, 'योगी आदित्यनाथ उस जगह पर बैठेंगे जहां गोविंद वल्लभ पंत, नारायण दत्त तिवारी, सुंदर लाल बहुगुणा जैसे लोग बैठ चुके हैं.'
No more pretense! Yogi Adityanath to sit where Pantji, NDT, Bahugana et al once sat. Great test PM has put BJP trolls to. Explain this.
— Salman Khurshid (@salman7khurshid) March 18, 2017
Mr Modi is making a "NEW INDIA"in UP
— Asaduddin Owaisi (@asadowaisi) March 18, 2017
He Ram ! https://t.co/dpQvcxZRNB
— Yogendra Yadav (@_YogendraYadav) March 18, 2017
तस्माद्योगाय युज्यस्व
योगः कर्मसु कौशलम् #UPKaCM@yogi_adityanath
— Dr Kumar Vishvas (@DrKumarVishwas) March 18, 2017
UP में अति पिछड़ा वर्ग का भारी समर्थन लेकर BJP सत्ता में आयी,लेकिन CM के नाम पर ठेंगा दिखा दिया,योगी लाओ,नफ़रत फैलाओ,सबका साथ,सबका विकास
— Sanjay Singh AAP (@SanjayAzadSln) March 18, 2017
बीजेपी नेताओं ने दी बधाई
कर्मठ साथी श्री @yogi_adityanath को उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री पद की नई ज़िम्मेदारी के लिए बहुत-बहुत बधाई, शुभकामनाएँ!
— ShivrajSingh Chouhan (@ChouhanShivraj) March 18, 2017
श्री @yogi_adityanath, आपके कुशल नेतृत्व क्षमता का यूपी को पूर्ण लाभ मिलेगा। आपकी अगुआई में उत्तर प्रदेश शीघ्र ही उत्तम प्रदेश बन जायेगा।
— ShivrajSingh Chouhan (@ChouhanShivraj) March 18, 2017
My heartiest congratulations to Shri @kpmaurya1 & @drdineshbjp for being chosen as Deputy Chief Ministers of Uttar Pradesh. Best wishes.
— ShivrajSingh Chouhan (@ChouhanShivraj) March 18, 2017
Congrats to my long time friend,colleague @yogi_adityanath.We must develop #UttarPradesh#leadership of @narendramodi@AmitShah@BJP4India
— Suresh Prabhu (@sureshpprabhu) March 18, 2017
मालूम हो उत्तर प्रदेश 403 सीटों में से 325 बीजेपी ने जीती है. बीजेपी विधायक दल की बैठक में योगी आदित्यनाथ को मुख्यमंत्री और केशव प्रसाद मौर्य व दिनेश शर्मा को उपमुख्यमंत्री नियुक्त किया गया. केशव प्रसाद मौर्य जहां बीजेपी के प्रदेशाध्यक्ष हैं, वहीं दिनेश शर्मा लखनऊ के मेयर हैं.

Saturday, 18 March 2017

केंद्र में मोदी,UP में योगी-कल शपथग्रहण, हो गया फैसला

by


यूपी चुनाव 2017 में प्रचंड बहुमत मिलने के बाद भाजपा ने मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को बनाया है। योगी के मुख्यमंत्री बनने के बाद भाजपाइयों में खुशी की लहर है।  बीजेपी विधायक दल की बैठक में योगी आदित्यनाथ को मुख्यमंत्री चुनने का फैसला किया गया। योगी आदित्यनाथ फ़िलहाल गोरखपुर से पांचवी बार सांसद हैं। वे कल मुख्यमंत्री पद की शपथ ग्रहण करेंगे। 

ताजनगरी में धमाके,एजेंसियां जाँच में जुटीं!

by
प्रतीकात्मक तस्वीर(File Photo)
शुक्रवार की रात आगरा कैंट स्टेशन के पास रेल ट्रैक पर कथित रूप से आतंकी धमकी भरा पत्र मिलने की खबर से सुरक्षा एजेंसियो में खलबली मच गयी थी। अब कुछ ही घंटे बाद सुबह कैंट स्टेशन के पास दो धमाकों ने सुरक्षा एजेंसियो के होश उड़ा कर रख दिये।

सुबह कैंट स्टेशन के आउटर में एक के बाद एक दो धमाके की आवाज सुनाई दी। दूर दूर तक सुनाई दी आवाज से कैंट स्टेशन पर यात्रियों में भी भगदड़ मच गयी। सुचना पर आरपीएफ कमेंडेन्ट, एसपी जीआरपी, एसएसपी आगरा बम निरोधक दस्ते और फ़ोर्स के साथ मौके पर पहुंच गए। पता चला है कि धमाका स्टेशन के प्लैटफार्म न. 5 के पास आउटर के सहारे पटरी के पास से हुआ है।

वहीं, दूसरा धमाका पास में ही सराय ख्वाजा में हुआ। धमाकों में किसी प्रकार के जान-माल की हानि की कोई खबर फ़िलहाल नहीं है।

Thursday, 16 March 2017

GOA: फिर मुँह की खाई काँग्रेस ने-फ्लोर टेस्ट में भी भाजपा पास

by
मनोहर पर्रिकर ने गोवा असेंबली में गुरुवार को हुए फ्लोर टेस्ट में बहुमत साबित कर दिया। उन्हें 22 विधायकों ने समर्थन दे दिया। जबकि 16 विधायकों ने उनके विरोध में वोट डाले। 40 सीटों वाली विधानसभा में बहुमत के लिए 21 वोटों की जरूरत थी। वहीं,कांग्रेस नतीजे के 5 दिन बाद में सरकार बनाने के लिए जरूरी आंकड़ा जुटाने में नाकामयाब रही। सुप्रीम कोर्ट ने 16 मार्च को असेंबली में फ्लोर टेस्ट कराने का आदेश दिया था।
फ्लोर टेस्ट के बाद पर्रिकर ने कहा,"दिग्विजय सिंह का ये दावा कि उनके पास सरकार बनाने के लिए जरूरी संख्या है,झूठा साबित हो गया। मैं शुरुआत से ही कह रहा था कि उनके पास आंकड़ा नहीं है। लिहाजा दिग्विजय को कांग्रेस के जनरल सेक्रेटरी पोस्ट से इस्तीफा दे देना चाहिए।"

Wednesday, 15 March 2017

सरकार बदलते ही गायत्री प्रजापति गिरफ्तार !

by
यूपी की अखिलेश सरकार में मंत्री रहे गायत्री प्रजापति को गैंगरेप केस में आज लखनऊ से गिरफ्तार कर अदालत में पेश किया जहां से 14 दिन की न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया गया।

प्रजापति समेत इस मामले में अबतक 7 लोगों की गिरफ्तारी हो चुकी है. यूपी के एडीजी (कानून व्यवस्था) दलजीत चौधरी ने प्रजापति की गिरफ्तारी की पुष्टि की. दलजीत चौधरी ने बताया लखनऊ से बुधवार सुबह प्रजापति को गिरफ्तार किया गया. एडीजी के मुताबकि पुलिस को प्रजापति के मामले में खुफिया जानकारी मिली थी जिसके बाद पुलिस ने उन्हें गिरफ्तार किया. पुलिस ने मंगलवार को भी इस मामले में तीन सहआरोपियों को गिरफ्तार किया था.

गायत्री के आवास पर गैंगरेप
बताते चलें कि सुप्रीम कोर्ट के आदेश के बाद यूपी पुलिस ने गायत्री और उनके सहयोगी अशोक तिवारी, पिंटू सिंह, विकास शर्मा, चंद्रपाल, रूपेश और आशीष शुक्ला के खिलाफ आईपीसी की धारा 376, 376डी, 511, 504, 506 और पॉक्सो एक्ट के तहत रिपोर्ट दर्ज किया था. पीड़िता ने आरोप लगाया था कि साल 2014 में गायत्री के आवास पर गैंगरेप हुआ था. पीड़िता ने अपनी नाबालिग बेटी के साथ रेप का भी आरोप लगाया था. इसके बाद पीड़िता ने एम्स में इलाज के दौरान धमकी मिलने की शिकायत भी की थी.

Tuesday, 14 March 2017

GOA: पर्रिकर बनेंगे सीएम, सुप्रीम कोर्ट ने काँग्रेस को लगायी फटकार, 16 मार्च को होगा फ्लोर टेस्ट !

by
गोवा में बीजेपी के सरकार बनाने और सीएम के तौर पर मनोहर पर्रिकर के शपथ लेने को लेने से रोकने की उम्मीद संग कांग्रेस की ओर से सुप्रीम कोर्ट में दायर की गई याचिका पर सुनवाई करते हुए कोर्ट ने कांग्रेस को फटकार लगाते हुए कहा कि अगर उनके पास संख्या बल था तो वह सरकार बनाने का प्रस्ताव लेकर राज्यपाल के पास क्यों नहीं गए? 

SC ने कहा- 16 मार्च को गोवा में हो फ्लोर टेस्ट

सुप्रीम कोर्ट ने कांग्रेस की याचिका पर सुनवाई करते हुए कहा, “अगर आप पहले गवर्नर के पास अपने संख्याबल के साथ जाते और फिर सुप्रीम कोर्ट आते तो हमारे लिए फैसला लेना आसान होता|”सुप्रीम कोर्ट ने कहा कि अगर आपके पास संख्याबल था तो आपको पहले गवर्नर के पास जाना चाहिए था|

सरकार बनाने को लेकर छिड़ी आपसी खींचतान के बीच कांग्रेस का कहना है कि उनकी पार्टी ने सबसे ज्यादा सीटों पर जीत हासिल की है लिहाजा सरकार बनाने का मौका उन्हें मिलना चाहिए|

Publicवाणी: अब नहीं चलेगा बहाना-काम करके होगा दिखाना !

by
विधानसभा चुनाव नतीजों संग ही जनता ने अपनी मांगों को जनप्रतिनिधियों को याद दिलाना शुरू कर दिया है| संदेश दिया जा रहा है कि जो कुछ चुनाव पूर्व कहा वह सब कुछ अब यथार्थ के धरातल पर नज़र आना भी चाहिए| तर्क है कि अब केंद्र और राज्य दोनों ही जगह पूर्ण बहुमत वाली सरकार है ऐसे में कोई बहानेबाजी अब नहीं चलेगी|
Facebook Snapshot
सोशल मीडिया पर इसको लेकर पोस्ट्स लिखे और शेयर किये जाने का दौर शुरू हो गया है|
Facebook Snapshot

हार के बाद ईवीएम पर निशाना, BSP-SP-Congress के मिलने लगे सुर !

by
प्रतीकात्मक तस्वीर(File Photo)



उत्तर प्रदेश चुनाव नतीजों के बाद बसपा सुप्रीमो मायावती की ओर से ईवीएम में गड़बड़ी का आरोप लगाया गया था, जिसके बाद अखिलेश यादव ने भी इस सन्दर्भ में जांच की आवश्यकता बतायी थी । इसके बाद अब कांग्रेस पार्टी भी इस बहस में कूद पड़ी है। दिल्ली कांग्रेस के अध्यक्ष अजय माकन ने कहा है कि एमसीडी चुनाव, ईवीएम की बजाय बैलेट पेपर के जरिए कराए जाए। दिल्ली में जल्द ही एमसीडी चुनाव होने वाले हैं। ऐसे में कांग्रेस नेता अजय माकन ने ट्वीट कर कहा कि कई लोग ईवीएम से होने वाले चुनाव पर सवाल उठा रहे हैं, ऐसे में अरविंद केजरीवाल से अपील है कि वो निष्पक्ष और निर्विवाद चुनाव के लिए बैलेट पेपर के जरिए चुनाव कराएं।

क्या कहा था मायावती ने?

चुनाव में शर्मनाक हार के बाद बसपा सुप्रीमो मायावती ने प्रेस कांफ्रेंस कर ईवीएम पर ही सवाल उठा दिया था। मयावाती ने कहा कि मुसलमानों का वोट भाजपा को किसी कीमत पर नहीं मिल सकता, ऐसे में ईवीएम के साथ वोटिंग में जरूर कोई न कोई धांधली हुई है। मायावती ने ईवीएम की बजाय बैलेट पेपर से वोट मतदान करवाने की प्रक्रिया को ज्यादा कारगर और भरोसेमंद बताया।

क्या कहा था अखिलेश यादव ने?
सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव ने मायावती द्वारा ईवीएम में गड़बड़ी के आरोप लगाए जाने पर कहा कि अगर ईवीएम पर सवाल उठा है तो सरकार को सोचना चाहिए। मैं भी बूथ की समीक्षा करूंगा। मगर अगर सवाल उठे हैं तो सरकार को जांच करा लेनी चाहिए।

Monday, 13 March 2017

Agra: सत्ता का सुरूर- पुलिस से भिड़े भाजपाई !

by
आगरा के पिनाहट में भाजपा नेता के पुत्र ने नशे में पुलिस के साथ गाली गलौज कर दी। इस पर पुलिस उसे ले जाने लगी, यह देख भाजपाइयों ने थाना घेर लिया और पुलिसकर्मियों के साथ हाथापाई कर दी। बचाव में पुलिस को हवाई फायरिंग करनी पड़ी। मौके पर कई थानों का फोर्स पहुंचा तब भाजपाई शांत हुए। पुलिस पर हमले में कई पुलिसवाले घायल बताये गए हैं।
प्रतीकात्मक तस्वीर(File Photo)
हिंदी दैनिक "हिन्दुस्तान" की वेबसाइट पर प्रकाशित खबर(http://www.livehindustan.com/news/uttarpradesh/article1-bjp-workders-entered-in-agra-police-station-and-beaten-policemen-738214.html) के अनुसार भाजपा नेता के पुत्र ने पुलिस से गाली गलौज की और इसके बाद उसे पकड़ कर थाने लाते समय भाजपाइयों ने थाना परिसर के अंदर पथराव कर दिया। मुंशी व पुलिसकर्मियों को थाने के अंदर दौड़ा कर पीटा। पुलिसकर्मियों पर बरसाई लाठियां। पुलिस को बचाव में फायरिंग करनी पड़ी। घटना से कस्बे में भगदड़ मच गई और बाजारों को कर दिया गया। बवाल से निपटने के लिए पीएसी बुलानी पड़ी, फिलहाल मामला शांत है। भाजपाइयों पर कार्रवाई की तैयारी की जा रही है।

पर्रिकर को सीएम बनने से रोकने को कांग्रेस सुप्रीम कोर्ट की शरण में !

by
मनोहर पर्रिकर को गोवा का सीएम बनाए जाने के खिलाफ कांग्रेस ने एक याचिका दाखिल करते हुए मुखालफत की है| कांग्रेस ने बीजेपी पर गोवा में असंवैधानिक तरीके से सरकार बनाने का आरोप लगाते हुए याचिका दायर की, जिसपर सुप्रीम कोर्ट भी सुनवाई को राजी हो गया है| मंगलवार को इस मामले में सुनवाई होगी|

Top Ad 728x90