Top Ad 728x90

APNI KHABAR

Wednesday, 31 August 2016

किशोर से दुष्कर्म मामले में युवती पर POCSO Act के तहत मुकदमा दर्ज!

by
बुलंदशहर समेत मेरठ जोन के जिले फिलहाल चर्चा में हैं| अब सहारनपुर में दुष्कर्म का विचित्र मामला सामने आया है। यहां एक युवती पर नाबालिग के साथ दुष्कर्म कर उसका वीडियो बनाने का आरोप है। युवती व उसके दो साथियों के खिलाफ अदालत के आदेश पर पॉक्सो के तहत कोतवाली देहात में मुकदमा दर्ज किया गया है। पीड़ित किशोर 15 साल और आरोपी युवती 23 साल की है। कोतवाली देहात क्षेत्र गांव निवासी युवक ने एक युवती पर अपने छोटे भाई के साथ दुष्कर्म व शारीरिक उत्पीड़न का आरोप लगाया है। आरोप है कि युवती ने किशोर के साथ आपत्तिजनक वीडियो बना ली और वीडियो वायरल करने की धमकी देकर किशोर पर निकाह का दबाव बनाती रही। गांव के ही दो युवकों ने इस वारदात में उसका सहयोग किया। कोतवाली देहात पुलिस ने इस बाबत मुकदमा लिखने से मना कर दिया तो पीड़ित पक्ष ने अतिरिक्त सत्र न्यायालय की शरण ली। और अदालत के आदेश पर युवती व उसके दो साथियों के खिलाफ पॉक्सो एक्ट (प्रोटेक्शन ऑफ चिल्ड्रन फ्रॉम सेक्सुअल ऑफेंसेस) धारा 7 और 8 के तहत मामला दर्ज किया गया है। 
देहात कोतवाली निरीक्षक पीयूष दीक्षित का कहना है कि कॉल रिकॉर्डिग और मैसेज की जांच में पाया कि युवती ही किशोर पर शादी का दबाव बना रही थी, जबकि किशोर इन्कार करता रहा। आपत्तिजनक वीडियो की तलाश की जा रही है। उप्र में युवती पर पॉक्सो लगने का यह पहला मामला हो सकता है

Tuesday, 30 August 2016

एलजी ने किया अधिकारियों का तबादला-भड़के केजरीवाल ने मोदी पर छोड़े शब्दबाण

by
दिल्ली के उप राज्यपाल नजीब जंग ने आप सरकार की कुछ परियोजनाओं को देख रहे विभिन्न वरिष्ठ अधिकारियों के तबादले कर दिए जिसके बाद मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर आरोप लगाया कि दिल्ली को ‘‘तबाह’’ करने का उन्होंने ‘‘पक्का इरादा’’ कर रखा है।
दिल्ली उच्च न्यायालय ने अपने एक फैसले में कहा था कि राष्ट्रीय राजधानी के प्रशासनिक प्रमुख उप राज्यपाल ही हैं, जिसके बाद जंग द्वारा लोक निर्माण विभाग (पीडब्ल्यूडी), पर्यावरण विभाग और स्वास्थ्य विभाग में किया गया यह पहला महत्वपूर्ण फेरबदल है। जंग ने तरूण सीम की जगह आईएसएस अधिकारी चंद्राकर भारती को स्वास्थ्य सचिव बना दिया है और गैर-आईएएस पृष्ठिभूमि के अधिकारी सर्वज्ञ श्रीवास्तव की जगह अश्विनी कुमार को नया पीडब्ल्यूडी सचिव बना दिया है। 
उल्लेखनीय है कि 12 अगस्त को डिप्टी सीएम मनीष सिसोदिया ने एलजी से मिलकर यह निवेदन किया था कि हाईकोर्ट के आदेश के बाद सारे अधिकार एलजी के हैं इसमें कोई शक नहीं, लेकिन स्कूल निर्माण और फ्लाईओवर के काम में लगे PWD सचिव और मोहल्ला क्लिनिक के काम में लगे हेल्थ सचिव को न हटाया जाए, लेकिन उन्हें हटा दिया गया है| 
ट्वीट में सीएम केजरीवाल ने कहा, आज कुछ अधिकारियों के तबादले उपराज्यपाल ने सीधे कर दिए गए हैं. तबादलों को लेकर संबंधित विभागों के मंत्रियों से बातचीत करना भी मुनासिब नहीं समझा गया. क्या यही लोकतंत्र का मोदी मॉडल है?  

अखिलेश सरकार ने विधानसभा में बिल पास कर बचाए पूर्व मुख्यमंत्रियों के बंगले!

by
उत्तर प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्रियों को आवंटित बंगले अब खाली नहीं करने होंगे। सुप्रीम कोर्ट के बंगला खाली करने के आदेश के बाद पूर्व मुख्यमंत्री मुश्किल में आ गए थे लेकिन अखिलेश यादव की सरकार ने आज विधानसभा में इस बारे में बिल पास कर दिया। यानी पूर्व मुख्यमंत्रियों को हुए बंगलों के आवंटन पर अब कानूनी मुहर लगा दी गई है।
मुलायम सिंह यादव, मायावती, राजनाथ सिंह, एन डी तिवारी, कल्याण सिंह और राम नरेश यादव। ये वो छह दिग्गज हैं जिन्होंने बतौर मुख्यमंत्री यूपी पर राज किया। इन सबको राज्य सरकार की ओर से एक अधिनियम के तहत नाम मात्र के किराये पर बंगले अलॉट हैं। ये बंगले उन्हें बतौर पूर्व मुख्यमंत्री मिले हैं। लेकिन सुप्रीम कोर्ट ने आदेश दिया कि यूपी के सभी पूर्व मुख्यमंत्री अपना सरकारी आवास दो महीने के भीतर खाली कर दें। 
दरअसल 1997 में यूपी सरकार ने एक नियम बनाया जिसके तहत सभी पूर्व मुख्यमंत्रियों को सरकारी आवास आवंटित करने का प्रावधान लाया गया। सरकार का तर्क था कि पूर्व मुख्यमंत्री जनता की सेवा करते हैं इसलिए उन्हें ये सुविधा दी जाती है। सुरक्षा के लिहाज से भी सरकारी आवास देना जरूरी है। लेकिन सुप्रीम कोर्ट में दाखिल याचिका में एक गैर-सरकारी संगठन ने कहा कि संविधान में इसका कोई प्रावधान नहीं है। यहां तक कि यूपी के अपने कानून के तहत भी पूर्व मुख्यमंत्रियों को घर देने का कोई प्रावधान नहीं है। ये आदेश रद्द नहीं किया गया तो बाकि राज्य भी ऐसे आदेश जारी कर सकते हैं।  
सुप्रीम कोर्ट ने सुनवाई के बाद इसपर फैसला सुनाया कि वे दो महीने में सरकारी बंगला खाली करें। साथ ही जितने वक्‍त तक ये लोग बंगले में रहे, उतने वक्‍त का वाजिब किराया भी चुकाएं। सुप्रीम कोर्ट के फैसले से बैकफुट पर आई सरकार ने अब विधानसभा में बिल पास कर अपने फैसले को कानूनी जामा पहना दिया है।

मामूली बात पर आपस में भिड़े दो सम्प्रदाय के लोग!

by
ताजगंज की असद गली में सोमवार को मामूली कहासुनी के बाद दो संप्रदाय के लोग के बीच जमकर पथराव हुआ। टकराव की सूचना पर पुलिस-प्रशासन के अधिकारी मौके पर दौड़ पड़े। पथराव में महिला समेत चार लोग घायल हुए हैं। पुलिस ने कई लोगों को हिरासत में लिया है।
ताजमहल के पूर्वी गेट के पास असद गली निवासी इमरान के घर के बराबर में परचून की दुकान है। सोमवार दोपहर 11.45 बजे संजय नगर निवासी भूरा, गोपाल समेत तीन युवकों ने असद गली में परचून की दुकान से सिगरेट खरीदी। कथित तौर पर तीनों इमरान के घर के सामने खड़े होकर पीने लगे। इमरान पक्ष ने युवकों से घर के सामने धूमपान करने से मना किया। इसे लेकर कहासुनी और मारपीट हो गई। इसके बाद दोनों संप्रदाय के लोग आमने-सामने आ गए। उन्होंने एक दूसरे पर जमकर पथराव शुरू कर दिया। इससे बस्ती में अफरातफरी और भगदड़ मच गई। ताज का पूर्वी गेट पास होने के कारण वहां से गुजरते पर्यटकों में भी दहशत फैल गई।
पुलिस कंट्रोल रूम को सांप्रदायिक टकराव की सूचना देने पर एडीएम सिटी धर्मेद्र सिंह, सिटी मजिस्ट्रेट तथा एसपी सिटी सुशील घुले समेत कई थानों का फोर्स मौके पर पहुंच गया। पुलिस को देख पथराव करते दोनों पक्ष के लोग भाग खड़े हुए।

Monday, 29 August 2016

सुरक्षा कारणों से शाम को स्कर्ट पहनकर न निकलें लड़कियां:महेश शर्मा( केंद्रीय संस्‍कृति और पर्यटन मंत्री)

by
केंद्रीय संस्‍कृति और पर्यटन मंत्री महेश शर्मा ने ताज नगरी आगरा में पर्टयकों के लिए एक बुकलेट जारी की है, जिसमें शहर घूमने आने पर 'क्या करें-क्या न करें' की सलाह दी गई है। केंद्रीय पर्यटन मंत्री ने इस मामले में एक अजीबो गरीब बयान दे डाला। उन्होंने कहा कि भारत आने वालीं विदेशी महिला पर्यटक स्‍कर्ट या अन्‍य छोटे कपड़े नहीं पहनें तथा उन्हें रात में अकेले बाहर निकलने से बचना चाहिए। उन्‍होंने इसके पीछे इन पर्यटकों की सुरक्षा को वजह बताया है।
दरअसल, रविवार को आगरा आए केंद्रीय मंत्री महेश शर्मा ने विभाग द्वारा पर्यटकों के लिए एक 'क्या करें क्या न करें' गाइडलाइन्स जारी किए, जिनके अनुसार महिला पर्यटकों को देर शाम घुमने जाने पर स्कर्ट न पहनने की हिदायत दी गई है। हालांकि कुछ देर में ही मंत्री जी अपनी बात से मुकरते हुए बोले- 'भारत मंदिरों का देश है, यहां वैसी ही वेशभूषा पहनेें'। जब केंद्रीय मंत्री महेश शर्मा को लगा कि उनके बयान और इस बुकलेट पर विवाद हो सकता है तो उन्होंने कहा कि कपड़ों को लेकर उन्होंने किसी तरह के दिशानिर्देश जारी नहीं किए हैं।
शर्मा ने आगे यह भी कहा कि विदेशी जब मथुरा और वृंदावन जाएं तो भारतीय संस्‍कृति की संवेदनशीलता का ख्‍याल रखें। हालांकि उन्‍होंने कहा कि उन्‍हें क्‍या पहनना चाहिए और क्‍या नहीं, इस बारे में हमने कोई स्‍पष्‍ट दिशा निर्देश जारी नहीं किया है। हम किसी की तहजीब को बदलने की कोशिश नहीं कर रहे हैं। भारतीय संस्‍कृति पश्चिमी संस्‍कृति से अलग है। बता दें कि पिछले साल भी केन्द्रीय मंत्री ऐसी ही सलाह दे चुके हैं। उन्होंने कहा था कि लड़कियों का रात को घर से बाहर निकलना कहीं और सही हो सकता है लेकिन यह भारतीय संस्‍कृति का हिस्‍सा नहीं है।
भारत आने वाले विदेशी महिला पर्यटकों को स्‍कर्ट न पहनने का सुझाव देने वाले केन्‍द्रीय मंत्री महेश शर्मा ने सफाई दी है। उन्‍होंने कहा कि वह सिर्फ धार्मिक स्‍थानों की बात कर रहे थे और ऐसा उन्‍होंने ‘चिंता’ की वजह से कहा। सोमवार को रिपोर्टर्स से बात करते हुए उन्‍होंने कहा, ”मैं दो बेटियों का पिता हूं। मैं कभी किसी महिला को यह नहीं बताऊंगा कि वे क्‍या पहनें और क्‍या नहीं। अतिथि देवो भव हमारी संस्‍कृति है। इस तरह का प्रतिबंध कल्‍पना से परे है, लेकिन सावधान रहना कोई अपराध नहीं है। विभिन्‍न देश समय-समय पर एडवायजरी जारी करते हैं, लेकिन मैंने कभी नहीं कहा कि मैं किसी का पहनावा बदलने जा रहा हूं।” डॉ. शर्मा के बयान पर कांग्रेस नेता मनीष तिवारी ने चुटकी लेते हुए कहा था कि अगर शर्मा का बस चले तो भारत में सभी महिलाएं सिर्फ ‘बुर्का’ पहनें नजर आएं।

आजम के बयान से SP में फिर मचेगा बवाल, डूबते जहाज से कर गए पार्टी की तुलना!

by
बयानों को लेकर निरंतर चर्चा में रहने वाले सपाई मंत्री आजम खान ने पार्टी छोड़कर जाने वाले लोगों पर निशाना साधते हुए कह डाला कि देखिए हमारी पार्टी को जो छोड़कर जा रहे हैं, पानी जहाज में सुराख हो जाए और डूबने का अंदाजा हो जाए तो सबसे पहले चूहे छोड़कर भागते हैं। अब ऐसे लोगों को जिन्हें अच्छा अंदेशा होगा, उन्हें शायद टिकट न मिलें, तो वह पार्टी छोड़कर ही भागेंगे। 
उत्तर प्रदेश में जब पार्टी विधानसभा चुनावों की तैयारियों में जुटी हुई, तब आजम खान का ऐसा बयान आना संकेत देता है कि पार्टी में तैयारियों को लेकर शायद सबकुछ ठीक नहीं चल रहा है। शायद इसीलिए आजम खान पार्टी छोड़ने वालों पर बयान दे रहे थे, लेकिन इस दौरान बोलते-बोलते खुद की समाजवादी पार्टी को ही डूबते जहाज से जोड़कर देखने लगे|

RIO Olympics के धुरंधरों को मास्टर ब्लास्टर ने किया सम्मानित

by
रियो ओलंपिक में भारत का नाम रोशन करने वाली ओलंपियन को आज सचिन तेंदुलकर ने सम्मानित किया। हैदराबाद में हुए सम्मान समारोह में सचिन ने पहलवान साक्षी मलिक, बैंडमिंटन क्वीन पीवी सिंधु और जिमनास्ट दीपा कर्माकर को सम्मानिक किया। इस दौरान पीवी सिंधु के कोच पुलेला गोपीचंद भी मौजूद थे। उन्होंने कहा कि हम आज तक सेव द गर्ल चाइल्ड का नारा देते रहे, लेकिन रियो में हम सेव्ड बाइ गर्ल चाइल्ड हुए। 
तेंदुलकर रियो ओलंपिक में भारतीय टीम के सद्भावना दूत थे, उन्होंने यहां गोपीचंद बैडमिंटन अकादमी में आयोजित एक कार्यक्रम में कारों की चाबियां इन खिलाड़ियों को सौंपी। मुख्य कोच गोपीचंद के मार्गदर्शन में सिंधु ने रजत पदक जीता था, जिससे वह ओलंपिक में रजत पदक जीतने वाली पहली भारतीय महिला खिलाड़ी बनी थी। पहलवान साक्षी ने महिलाओं की फ्रीस्टाइल 58 किग्रा स्पर्धा में कांस्य पदक हासिल किया था। दीपा काफी करीब से पदक से चूक गयी थी, वह अपनी वाल्ट स्पर्धा में चौथे स्थान पर रही थीं। 

Friday, 26 August 2016

Firozabad:उद्योगपति के २५वर्षीय पुत्र की अपहरण के बाद हत्या!

by
फिरोजाबाद के प्रमुख बिल्डर और कांच के उद्योगपति अतुल मित्तल के 25 साल के पुत्र आदित्य मित्तल की हत्या हो गई। सोमवार से वह लापता था। मामले की रिपोर्ट दर्ज नहीं कराई गई थी। चुपचाप छानबीन चल रही थी। गुरुवार की शाम उसका शव शिकोहाबाद में नहर में मिला। इस मामले में उसके तीन दोस्तों को इस गिरफ्तार किया गया है।
करीब चार दिन पहले राजा का ताल स्थित आर्चिड ग्रीन में जिम करने गया आदित्य मित्तल (25) उसके बाद घर नहीं लौटा। उसकी कार उसी दिन टूंडला क्षेत्र में लावारिस हालत में मिली थी। उसके न तो लापता होने और न ही अपहरण की कोई रिपोर्ट दर्ज कराई गई थी। बस गुपचुप रूप से उसकी तलाश जारी थी।गुरुवार की शाम को शिकोहाबाद नहर में एक शव पड़ा मिला था। उसकी शिनाख्त नहीं हो पा रही थी। शव को अज्ञात में फिरोजाबाद भेज दिया गया था। पुलिस ने शिनाख्त के लिए अतुल मित्तल व घरवालों से कहा तो उन्होंने कपड़ों के आधार पर उसकी शिनाख्त आदित्य मित्तल के रूप में की।

Mumbai HC ने दी महिलाओं को हाजी अली दरगाह के भीतरी भाग में जाने की अनुमति!

by
मुंबई: हाजी अली दरगाह के भीतरी भाग तक महिलाओं को जाने की इजाज़त मिल गई है| बॉम्बे हाइकोर्ट ने 2012 से महिलाओं के जाने पर लगी पाबंदी को असंवैधानिक बताते हुए हटा लिया है| हाईकोर्ट ने राज्य सरकार से दरगाह जाने वाली महिलाओं को सुरक्षा मुहैया कराने को कहा है| 2011 तक महिलाओं के प्रवेश पर यहां कोई पांबदी नहीं थी| लेकिन 2012 में दरगाह मैनेजमेंट मे यह कहते हुए महिलाओं की एंट्री पर रोक लगा दी थी कि शरिया कानून के मुताबिक, महिलाओं का कब्रों पर जाना गैर-इस्लामी है|
हाजी अली दरगाह न्यास इस फैसले को सुप्रीम कोर्ट में चुनौती देना चाहता है और न्यास की ओर से दायर याचिका के कारण अदालत ने अपने इस आदेश पर छह हफ्ते के लिए रोक लगा दी है|

Wednesday, 24 August 2016

Agra: SPविधायक के वाट्सएप्प अकाउंट आपत्तिजनक वीडियो अपलोड!

by
सोशल मीडिया एक दोधारी तलवार की तरह है जिसके नफा-नुकसान दोनों ही हैं| लगभग सभी राजनीतिक दल सोशल मीडिया के माध्यम से लोगों के बीच अपनी पैठ बनाने की जुगत में लगे हैं| इसी श्रंखला में सपा विधायक व पूर्व मंत्री राजा अरिदमन भी सोशल मीडिया का इस्तेमाल करने लगे लेकिन हालिया घटित एक दुर्घटना ने उन्हें परेशान कर दिया| दरअसल पिछले दिनों उनके वाट्सएप्प अकाउंट से एक आपत्तिजनक विडियो एक वाट्सएप्प ग्रुप में अपलोड हो गया जिसके बाद उनके शर्मिंदगी का सामना करना पड़ा| ग्रुप के सदस्यों से उन्होंने माफी भी माँगी और कहा कि यह सब अनजाने में हुआ|

Monday, 22 August 2016

Agra:अमीन भर्ती परीक्षा का प्रश्नपत्र हो चुका था लीक!

by
अमीन पद के लिए राज्य अधीनस्थ सेवा चयन आयोग की रविवार को हुई परीक्षा का पर्चा पहले ही लीक हो जाने की खबर है| ताजगंज स्थित नगर निगम इंटर कॉलेज में बागपत का एक युवक पकड़ा गया जिसके पास से व्हाट्सएप ग्रुप चैटिंग का का प्रिंट आउट था जिसपर कुछ बहुविकल्पीय प्रश्नों के उत्तर अंकित थे। आरोपित के खिलाफ ताजगंज थाने में मुकदमा दर्ज कराया गया है।
नगर निगम इंटर कॉलेज के प्रिंसीपल अशोक कुमार ने पुलिस को बताया कि नकल करते एक को परीक्षार्थी को पकड़ा है। आरोपित का नाम कुलदीप सिंह है। वह मेरठ के आईएमपी कॉलेज से एलएलबी कर रहा है। मूलत: बागपत का रहने वाला है। कुलदीप के बराबर में बैठी एक युवती ने नकल की जानकारी दी थी। तलाशी में एक पर्ची मिली। जिसमें प्रश्नों के उत्तर के विकल्प क्रम से लिखे हुए थे। प्रिंट आउट व्हाट्स ग्रुप से लिया गया था। आरोपित का मोबाइल चेक किया गया। उसमें अमीन नाम से एक ग्रुप बना हुआ था। ग्रुप एडमिन कोई राजेंद्र था। ग्रुप में 13 सदस्य थे। सभी को प्रश्नपत्र का हल भेजा गया था। मतलब अन्य सभी भी कहीं न कहीं परीक्षा दे रहे होंगे। राजेंद्र कौन है। कहां का निवासी है। आरोपित ने इस संबंध में पुलिस को ज्यादा कुछ नहीं बताया। पुलिस यह मानकर चल रही है कि इस खेल के पीछे कोई नेटवर्क है। जांच के दौरान सभी नाम सामने आ जाएंगे। पुलिस ने व्हाट्स ग्रुप में जुड़े सभी सदस्यों के नंबर की डिटेल निकलवाई है जिससे अन्य लोगों की धरपकड़ भी हो सके|

Agra:युवक ने अपनी गँवाकर भी बचाई बच्चों की जान

by
अपनी जान गँवाकर बचाई डूबते बच्चों की जान 
बसई जगनेर के गांव शाहगंज-सिंगरावली मार्ग पर गत गुरुवार को पुलिया पर पानी के तेज बहाव में बहते बच्चों को बचाने कूदे 22 साल के बहादुर देवेंद्र ने बच्चों तो सुरक्षित किनारे पर पहुंचा दिया, लेकिन खुद डूब गया। मौके पर जुटे ग्रामीणों ने कई घंटे की मशक्कत के बाद युवक का शव बरामद किया।
राजस्थान में बांध टूटने और बीते दिनों हुई तेज बारिश के कारण जगनेर का शाहगंज-सिंगरावली मार्ग पानी में डूब गया और गांव शाहगंज स्थित पुलिया पर पांच फीट से भी अधिक पानी भर गया| गुरुवार सुबह नौ बजे गांव के 10 वर्षीय संजीत गोस्वामी पुत्र राजवीर अपने साथी रामकेश गुर्जर (13) पुत्र राजवीर गूर्जर के साथ पड़ोस के गांव सिंगरावली परिचित के यहां जा रहे थे कि पुलिया पर पानी के तेज बहाव के चलते दोनों नहर में बह गए। उनके शोर मचाने पर वहां मौजूद 24 वर्षीय धर्मेद्र पुत्र भागीरथ और देवेंद्र गुर्जर (22) पुत्र लक्ष्मण गूर्जर बच्चों को बचाने के लिए पानी में कूद गए। करीब बीस मिनट की मशक्कत के बाद देवेंद्र ने दोनों बच्चों को सुरक्षित बाहर निकाल लिया लेकिन तेज बहाव में खुद का संतुलन न बना पाने के कारण वह नहर में बह गया और गहरे पानी में डूब गया। साथी धर्मेद्र द्वारा ग्रामीणों को जानकारी देने पर स्थानीय गोताखोरों की मदद से ग्रामीणों ने कई घंटे उसे तलाश किया। सूचना पर सीओ एनके चौधरी थाने का फोर्स औरगोताखोरों के साथ मौके पर पहुंच गए। दोपहर एक बजे गोताखोरों ने देवेंद्र के शव को पुलिया से लगभग 150 मीटर दूर से निकाल लिया। 

Sunday, 21 August 2016

BSPसुप्रीमो बोलीं-BJP कर रही आरक्षण ख़त्म करने की साजिश,मुसलमानों से भी हो रहा सौतेला व्यवहार

by
मायावती ने आगरा में रैली कर बीएसपी के चुनावी कैम्पेन की शुरुआत की। मायावती ने कहा, ''यूपी में जंगल राज चल रहा है। मुलायम सिंह ने मुझ पर हमला करवाया था, इसलिए अखिलेश हमसे बुआ का रिश्‍ता न बनाएं।'' अपने भाषण में मायावती ने केंद्र की बीजेपी सरकार को आड़े हाथों लिया| उन्होंने कहा कि बीजेपी आरक्षण ख़त्म करने की साज़िश कर रही है और इनके शासन में दलितों और मुसलमानों पर अत्याचार हो रहा है| साथ ही मायावती ने कहा कि बीजेपी सरकार के दो साल हो गए पर अब तक महंगाई क़ाबू में नहीं है|
सवर्ण आरक्षण के मुद्दे पर मायावती ने कांग्रेस पर भी निशाना साधा और कहा कि कांग्रेस का सवर्णों को 10 फ़ीसदी आरक्षण का दावा भी खोखला साबित हुआ है| 
मायावती ने कहा, 'बीजेपी के कारण व्‍यापारियों की हालत खराब है। बीजेपी पूंजीपतियों के लिए ही काम कर रही है। पूंजी‍पतियों का कर्ज बीजेपी ने माफ किया है|'  साथ ही उन्होंने कहा कि मोदी सरकार का 100 दिन में काला धन लाने का वादा भी झूठा निकला। उन्होंने यह भी कहा कि आरएसएस चीफ बोल रहे है कि हिंदुओं को ज्‍यादा बच्‍चा पैदा करना चाहिए, लेकिन पहले वो बताएं कि बच्‍चे पैदा करने के बाद वे उन्‍हें रोटी दे पाएंगे। मायावती ने शीला दीक्षित पर कमेंट करते हुए कहा, 'यूपी में कांग्रेस ने बुजुर्ग ब्राह्मण महिला को अपना सीएम कैंडिडेट बनाया है। ये वहीं हैं, जिन्‍होंने यूपी वालों के साथ बुरा व्‍यवहार किया। उन पर दिल्ली को गंदा करने का आरोप है। जनता कांग्रेस के बहकावे में नहीं आएगी, क्‍योंंकि उसकी सत्‍ता में अाने की हालत ही नहीं है| उन्होंने यह भी कहा कि विपक्षी हमारे खिलाफ हथकंडे अपना रहे हैं। वे टिकट बेचने का झूठा आरोप लगाते हैं।

RSS चीफ बोले-ज्यादा बच्चे पैदा करने से किस क़ानून ने रोका है..?

by
ताजनगरी में शनिवार को आरएसएस द्वारा आयोजित विश्वविद्यालयीय एवँ महाविद्यालयीय शिक्षक सम्मलेन के दौरान एक शिक्षक ने जब सरसंघचालक से हिंदू-मुस्लिम जनसंख्यानुपात संबंधी प्रश्न किया तो उसके जवाब में भागवत बोले कि किस क़ानून ने उन्हें(हिन्दुओं को) ज्यादा बच्चे पैदा करने से रोका है? शिक्षकों से संवाद स्थापित करते हुए उन्होंने बदलते परिवेशमें शिक्षकों से उम्मीदें एवँ शिक्षकों की जिम्मेदारियों पर चर्चा की| कार्यक्रम में एक शिक्षक ने सवाल किया कि आरएसएस के नाम में भारतीय या अंतर्राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ जोड़ दिया जाए तो कैसा रहेगा? इस पर भागवत ने जवाब दिया, 'भारतवर्ष एक है, देशों का बंटवारा तो कृत्रिम है। अगर यहां का पूरा हिंंदू इकट्ठा हो गया तो पूरी दुनिया आर्य और भारतीय कहलाएगी, इसलिए राष्‍ट्रीय स्‍वयंसेवक संघ ही सही है। इंग्‍लैंड समेत तमाम देशों में हिंंदू स्‍वयंसेवक संघ हैं। वे खुद को आरएसएस से जोड़कर बताते हैं।' 
भागवत ने आगे कहा, 'अगर बजट का 50 फीसदी भी दे दिया गया तो इससे भी शिक्षा का उत्‍थान सुनिश्चित नहीं कह सकते, खराब व्‍यवस्‍था के लिए शिक्षक भी जिम्‍मेदार हैं। हालांकि, 50 फीसदी जिम्‍मेदारी व्‍यवस्‍था की भी है।
इजराइल का उदाहरण देते हुए वे बोले कि वहाँ पर पांच बार विदेशी विद्रोहियों ने आक्रमण किया, लेकिन मातृभूमि की रक्षा का संकल्प लिए वहां के निवासियों ने न केवल विद्रोहियों को हराया बल्कि पांचों युद्ध में विजय के साथ अपनी सीमा का विस्तार भी किया। समाज निर्माण में महिलाओं की भूमिका पर भी बोले कि लड़‍कियों की शिक्षा बहुत जरूरी है। शिक्षा से ही समाज का विकास होगा। 
कार्यक्रम के दौरान अधिकाँश शिक्षकों की ओर से जो प्रश्न किये गये वे प्रासंगिक न होकर व्यक्तिगत ज्यादा लगे जिस कारण भागवत भी बोले कि आप लोग मुझे बीजेपी सरकार का दूत मान रहे हैं लेकिन मैं साफ कर देना चाहता हूं कि ऐसा नहीं है। पैंशन, काम करने की जगह पर हो रहे शोषण जैसी समस्याओं के लिए आप मानव संसाधन विकास मंत्री प्रकाश जावड़ेकर को पत्र लिखिए|

Friday, 19 August 2016

RIO Olympics(नरसिंह प्रकरण):क्या जिद ने करवायी किरकिरी?

by
आखिरकार डोपिंग के मामले में दोषी पाते हुए नरसिंह यादव पर चार साल का बैन लगा दिया गया| डोपिंग मामले में भारत की डोपिंगरोधी एजेंसी नाडा ने नरसिंह को क्लीन चिट दी थी जिसके बाद उन्हें रियो ओलंपिक का टिकट थमा दिया गया था, लेकिन विश्व डोपिंगरोधी एजेंसी वाडा ने इस फ़ैसले के ख़िलाफ़ कोर्ट ऑफ़ ऑर्बिट्रेशन (सीएएस) में अपील की जिसपर गुरुवार को सीएएस ने चार घंटे चली सुनवाई के बाद अपना फैसला वाडा के पक्ष में सुनाते हुए नरसिंह पर चार साल का प्रतिबंध लगा दिया|
यह संभावना पहले से ही जतायी जा रही थी कि डोपिंग मामले में वाडा का रुख नरसिंह के लिए सख्त ही रहने वाला है चूँकि प्रतिबंधित दवा उन्होंने स्वयँ ही, साजिशन दी गयी या फिर भूलवश ले ली गयी,किन्तु वह डोपिंग में पॉजिटिव थे| भारतीय कुश्ती संघ को भी निश्चित रूप से यह बात पता रही होगी कि नरसिंह को रियो में अयोग्य घोषित किया जा सकता है, फिर भी उन्होंने उन पर दांव खेला और अब नतीजा सबके सामने है| 
सवाल यही है कि आखिर इस किरकिरी के लिए दोषी किसे माना जाए? जब नरसिंह के डोप टेस्ट में पॉजिटिव आने की खबर के बाद भारत को उनकी जगह पर किसी दूसरे खिलाड़ी को भेजने की अनुमति मिल गई थी उस समय भारतीय कुश्ती संघ ने प्रवीण राणा के नाम की घोषणा भी कर दी, लेकिन नाडा के फैसले के बाद एक बार फिर नरसिंह को ही भेज दिया| इसे जिद ना मानें तो क्या कहें? 

GLA University:विद्यार्थियों में प्रबंधन क्षमता का विकास ही टीम एमबीए का ध्येय

by


MBA Orientation Program

जीएलए विश्वविद्यालय, मथुरा में नव शैक्षणिक सत्र का शुभारंभ ओरिएंटेशन कार्यक्रम के साथ हो गया| गत 8 अगस्त को समस्त नवागत छात्र-छात्राओं को एक कार्यक्रम के माध्यम से विश्वविद्यालय के बारे में आवश्यक जानकारियाँ, उपलब्ध सुविधाओं आदि की जानकारी दी गयी| इसके पश्चात प्रबंधन संकाय द्वारा नवागत विद्यार्थियों के लिए अतिथि व्याख्यान, ग्रुप डिस्कशन, पर्सनल इंटरव्यू आदि की श्रंखला का आयोजन किया गया जो पाँच दिन तक चली| इस दौरान उन्हें वे सभी जानकारियाँ दी गयीं जोकि कॉर्पोरेट जगत में प्रवेश करने व वहाँ निरंतर बेहतर प्रदर्शन करने में सहायक हो सकती हैं|
टेलीनॉर टेलीकम्युनिकेशन की एचआर हैड अनीता तिवारी बतौर अतिथि प्रबंधन संकाय के छात्रों को संबोधित करने आयीं उन्होंने विद्यार्थियों के साथ पर्सनालिटी ग्रूमिंग व प्रोफेशनल कम्युनिकेशन एंड एथिक्स पर विस्तार से चर्चा की तथा बताया कि कोई नियोक्ता किन बातों को ध्यान में रखकर किसी का चयन करता है| उन्हें बताया गया कि कौन सी ऐसी बातें अथवा आदतें हैं जोकि किसी नियोक्ता के मन पर आपके लिए नकारात्मक प्रभाव डाल सकती हैं| इसके अतिरिक्त कार्यस्थल पर अपना व्यवहार कैसा रखा जाए, इसपर भी चर्चा की गयी और विद्यार्थियों को बताया गया कि कैसे वे कॉर्पोरेट क्षेत्र में बेहतर प्रदर्शन कर सकते हैं|
टाटा मोटर्स के मानव संसाधन विभाग में उच्च पद पर रह चुके प्रख्यात मैनेजमेंट कंसलटेंट एवँ ट्रेनर प्रो.चंद्रेश्वर खान भी प्रबंधन संकाय के नवागत छात्रों को कॉर्पोरेट कल्चर से रूबरू कराने के लिए आये| उन्होंने विद्यार्थियों को बताया कि कैसे वे विभिन्न परिस्थितियों में स्वयँ को बेहतर ढंग से ढाल सकते हैं व बेहतर प्रदर्शन कर सकते हैं| कार्यस्थल पर काम का तनाव कैसे नियंत्रित किया जा सकता है तथा निजी व व्यावसायिक जीवन में कैसे तारतम्य बिठाया जाए इसपर उन्होंने संवाद किया| कार्यस्थल पर कैसे एक-दूसरे को सहयोग करते हुए कार्य किया जाए व तमाम नकारात्मक विचारों को कैसे दूर रखा जाए, इस पर भी उन्होंने विद्यार्थियों के साथ विस्तार से चर्चा की| ग्रुप एक्टिविटीज-मैनेजमेंट गेम्स के माध्यम से उन्होंने कॉर्पोरेट के विभिन्न पहलुओं से छात्रों को रूबरू करवाया|   
इसके पश्चात संकाय द्वारा विद्यार्थियों के लिए ग्रुप डिस्कशन व इंटरव्यू का आयोजन किया गया जिसके माध्यम से उन्हें यह समझाने का प्रयास किया गया कि कंपनियों की नियुक्ति प्रक्रिया किस प्रकार की हो सकती है तथा इस प्रक्रिया के दौरान किन बातों पर विशेष ध्यान दिए जाने की जरुरत है| कार्यक्रम के समापन पर विद्यार्थियों से रूबरू होते हुए एमबीए विभागाध्यक्ष प्रो. विकास त्रिपाठी ने कहा कि समय और कॉर्पोरेट जगत की माँग के अनुसार गुणवत्तायुक्त शिक्षा प्रदान कर विद्यार्थियों के सर्वांगीण विकास हेतु वे प्रतिबद्ध हैं|
इस पाँच दिवसीय कार्यक्रम का संचालन अनीसिया शर्मा एवँ प्रबंधन के प्राध्यापकों द्वारा विश्वविद्यालय के प्रतिकुलपति एवँ प्रबंधन संकाय के निदेशक प्रो.आनंद मोहन अग्रवाल तथा प्रो.विकास त्रिपाठी के कुशल निर्देशन एवँ नेतृत्व में सफलतापूर्वक पूरा किया गया| इस अवसर पर प्रो. गुलाब सिंह, अवनीश शर्मा, डॉ.अंकित सक्सेना, सीमान्त यादव, डॉ.विवेक अग्रवाल, डॉ.उत्कल खंडेलवाल, डॉ.जितेन्द्र दीक्षित, कुशाग्र कुलश्रेष्ठ, अरुण कौशल, इला मल्होत्रा आनंद, हिमानी ओबेरॉय सिंह, गुंजन कुलश्रेष्ठ, शेफाली गर्ग, सुष्मिता गोस्वामी, संजीव चौहान, शिवम् भारद्वाज, योगेश चौहान आदि समेत सभी शिक्षकगण उपस्थित रहे|

RIO Olympics:बेटियाँ रच रहीं इतिहास,आज स्वर्ण पदक पर निगाहें

by
रियो में भारत की बेटियों का शानदार प्रदर्शन जारी है| पहलवानी में पदक जीत चुकीं साक्षी मालिक के बाद भारत की अग्रणी महिला बैडमिंटन खिलाड़ी पी. वी. सिंधु ने ब्राजील की मेजबानी में खेले जा रहे ओलंपिक खेलों में गुरुवार को महिला एकल वर्ग के फाइनल में प्रवेश कर लिया और भारत को बैडमिंटन में पहला ओलंपिक स्वर्ण हासिल करने की उम्मीद जगा दी। रियोसेंटर पवेलियन-4 में खेले गए सेमीफाइनल मुकाबले में सिंधु ने छठी वरीयता प्राप्त खिलाड़ी जापान की निजोमी ओकुहारा को सीधे गेमों में 21-19, 21-10 से हराते हुए फाइनल का टिकट पक्का कर लिया।
फाइनल में सिंधु का सामना शीर्ष वरीयता प्राप्त स्पेन की कैरोलिना मारिन से होगा। सिंधु अब अगर फाइनल मैच हार भी जाती हैं तो भी उनका रजत पदक पक्का है, जो भारत का ओलंपिक में बैडमिंटन का पहला रजत पदक होगा। साथ ही वो पहली महिला एथलीट बन जाएंगी जो भारत के लिए रजत अथवा स्वर्ण जीतेंगी।

Thursday, 18 August 2016

RIO Olympics:महिला पहलवान साक्षी मलिक ने कांस्य पदक जीत रचा इतिहास

by
साक्षी मलिक ने रियो ओलिंपिक में कुश्‍ती में कांस्‍य पदक हासिल कर इतिहास रच दिया है। उन्‍होंने संघर्षपूर्ण मुकाबले में किर्गिस्तान की पहलवान को हराकर यह उपलब्धि अपने नाम की। इसके साथ ही भारत ने ओलिंपिक में खाता खोला और साथ ही साक्षी ओलिंपिक में कांस्‍य जीतने वाली पहली भारतीय महिला पहलवान बनीं।

Wednesday, 17 August 2016

स्वास्थ्य सेवाओं के दावों की हकीकत:आगरा में महिला को सड़क पर ही चढ़ाया गया खून!

by

उत्तर प्रदेश में स्वास्थ्य सेवाओं की बदहाली का नजारा आगरा के जिला अस्पताल में देखने को मिला। यहां इलाज के लिए पहुंची एक गरीब महिला को बाहर निकाल दिया गया। महिला की हालत इतनी गंभीर थी कि वो चल भी नहीं पा रही थी। इसलिए महिला सड़क के किनारे ही लेट गई| इस दौरान वहां से गुजर रही एक समाजसेविका ने डॉक्टर को बुलाया और उस महिला की हालत को देखते हुए उसका इलाज तुरंत सड़क पर ही शुरू करना पड़ा। अब महिला की हालत पहले से काफी बेहतर है लेकिन अस्पतालों की इस तरह मनमानी और बेरहम रवैये ने एक बार फिर सरकारी दावों की पोल खोल दी है|

RIO Olympics:चीनी प्रतिद्वंद्वी यिहान वांग को हरा भारतीय बैडमिंटन खिलाड़ी पीवी सिंधू सेमीफाइनल में

by
भारतीय बैडमिंटन खिलाड़ी पीवी सिंधु ने मंगलवार को भारी उलटफेर करते हुए चीनी प्रतिद्वंद्वी यिहान वांग पर शानदार जीत के साथ रियो ओलंपिक के महिला एकल वर्ग के सेमीफाइनल में स्थान पक्का कर लिया है। विश्व चैंपियनशिप में दो बार कांस्य पदक जीत चुकीं सिंधु ने पूर्व विश्व विजेता और 2012 के लंदन ओलंपिक में रजत जीतने वाली वांग को रियोसेंट्रो पवेलियन-4 में 22-20, 21-19 से हराया।
सिंधु और मौजूदा विश्व नंबर-2 के बीच यह मैच 54 मिनट तक चला। अगले दौर में सिंधु का सामना जापान की निजोमी ओकुहारा से होगा।

Tuesday, 16 August 2016

मथुरा:बदमाशों से मुठभेड़ के बाद पुलिस ने अपहृत बच्चा कराया मुक्त-बदमाश धरे

by
मथुरा नगर कोतवाली क्षेत्र आजाद नगर में दो दिन पहले स्कूल से लौटते वक्त दिन दहाड़े किडनैप किए गए चार साल के बच्चे को पुलिस ने बदमाशों के चंगुल से छुड़ा लिया है| पुलिस और एसटीएफ की टीम ने मथुरा हाईवे थाना क्षेत्र शिवाशा प्लाजा से बदमाशों से मुठभेड के बाद बच्चे को बरामद किया| अपहरणकर्ताओं ने बच्चे के परिजनों से बीस लाख रुपये की फिरौती की मांग की थी|
मुखबरी की सूचना पर पुलिस और एसटीएफ की टीम ने शिवाशा प्लाजा को चार ओर से घेर लिया| अपहरणकर्ताओं ने पुलिस की टीम पर फायरिंग की और जवाबी कार्रवाही में पुलिस की गोली लगने से एक अपहरणकर्ता घायल हो गया| पुलिस ने मौके से दो अपहरणकर्ताओं को गिरफ्तार किया|
शहर के सौंख रोड स्थित आजाद नगर से शुक्रवार की दोपहर स्कूटी सवार दो बदमाश अभिषेक यादव के पुत्र अंश यादव का तब अपहरण कर ले गए जब वह अपने तहेरे भाई पांच वर्षीय जय यादव के साथ स्कूल से लौट रहा था। दिन दहाड़े हुए बच्चे के अपहरण के बाद लोगों ने सौंख रोड पर जाम लगा कर हंगामा किया था। पिता ने कृष्णा नगर पुलिस चौकी में दो बदमाशों के खिलाफ अपहरण की रिपोर्ट दर्ज कराई थी। वारदात गली के नुक्कड़ पर लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हुई थी। बच्चे को बरामद करने के लिए आगरा व नोएडा एसटीएफ सहित पांच टीमों को लगाया गया। बदमाशों ने वारदात की शाम को ही बच्चे के पिता की मोबाइल पर फिरौती के लिए फोन किया था। पिता का नम्बर बदमाशों ने बच्चे के स्कूल आई कार्ड से लिया था।

कथित तौर पर देशविरोधी नारों के मामले में एमनेस्टी इंटरनेशनल पर देशद्रोह का मामला दर्ज!

by
मानवाधिकार के लिए काम करने वाली अंतराष्ट्रीय संस्था एमनेस्टी इंटरनेशनल द्वारा बंगलुरु में आयोजित किये गए एक कार्यक्रम में कथित तौर पर देशविरोधी नारे लगाये जाने की शिकायत के बाद पुलिस ने राजद्रोह का केस दर्ज किया है| आरोप है कि शनिवार को यहां कश्मीरी छात्रों ने ‘आजादी’ और पाकिस्तान के समर्थन में नारेबाजी की थी| 
क्या है पूरा मामला?
पुलिस ने कथित तौर पर ‘आजादी समर्थक’ कश्मीरियों द्वारा ‘आजादी’ के नारे लगाए जाने के सिलसिले में एमनेस्टी इंटरनेशनल इंडिया के खिलाफ सोमवार को एफआईआर दर्ज की| एमनेस्टी इंटरनेशनल के खिलाफ देशद्रोह समेत 5 धाराओं में केस दर्ज किया गया है| पुलिस ने अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद (एबीवीपी) के कार्यकर्ताओं की शिकायत पर एफ़आईआर दर्ज की| शिकायत में शनिवार को ''ब्रोकन फैमिलीज़'' के नाम से रखे गए सेमिनार में आयोजकों और भाग लेने वालों पर देशद्रोह के नारे लगाने के आरोप लगाए गए हैं| शनिवार को बेंगलूरु में आयोजित एमनेस्टी इंटरनेशनल के एक कार्यक्रम में कई कश्मीरी परिवारों को बुलाया गया था|
कहा जा रहा है कि ‘आजादी समर्थक’ कश्मीरियों में अधिकतर युवा और छात्र थे और उनकी कश्मीरी पंडितों के उस नेता के साथ गर्मागम बहस हुयी थी जिन्होंने भारतीय सेना की सराहना की थी| कर्नाटक के गृह मंत्री जी परमेश्वर ने कल कहा था कि इसमें शामिल लोगों की पृष्ठभूमि और इरादे की जांच की जाएगी|

सोशल मीडिया पर वायरल हुयी केजरीवाल की नींद से 'जंग'!

by
स्वतंत्रता दिवस के उपलक्ष्य में जिस समय  देश के 14वें प्रधानमंत्री पीएम मोदी ने लाल किले की प्राचीर से आवाम को संबोधित कर रहे थे उस समय देश की राजधानी के मुख्यमंत्री नींद से जंग लड़ रहे थे! दरअसल मोदी के भाषण के दौरान केजरीवाल की तस्वीरें मीडिया के कैमरों में कैद हुयी जिनमें वे झपकी लेते हुए लगे| तस्वीरें मीडिया में आने के बाद लोगों ने सोशल मीडिया पर प्रतिक्रियाएं देना शुरू कर दिया| हालाँकि आम आदमी पार्टी के नेता आशुतोष ने इसे मीडिया का पूर्वाग्रह बताया है|
उन्होंने ट्वीट किया, "मीडिया इतना पूर्वाग्रह से ग्रस्त क्यों है? सिर्फ़ आप/केजरीवाल को निशाना बनाता है? जेटली/पर्रिकर सो रहे थे, मीडिया उनको नहीं दिखा रहा है? क्यों? क्यों?"
Image copyright
TWITTER


Monday, 15 August 2016

आतंकी बुरहान के गाँव में सेना के जवान ने पाक का झंडा उतार फहराया तिरंगा

by
दक्षिण कश्‍मीर के त्राल में रविवार को एक जवान ने तिरंगा फहराने के लिए अपनी जान की बाजी लगा दी।

65 से 80 फीट ऊंचे टॉवर पर फहराया तिरंगा-
दरअसल यहां एक जवान एक मोबाइल टॉवर पर लगे पाकिस्‍तान को झंडे को उतारने के लिए 65 से 80 फीट की ऊंचाई पर चढ़ गया। यह घटना सेना के साथ मुठभेड़ में मारे गए आतंकी बुरहान वानी के क्षेत्र त्राल की है। 

पाक के झंडे की जगह फहराया तिरंगा-
 कुछ अलगाववादियों ने पाकिस्‍तान के स्‍वतंत्रता दिवस पर इस मोबाइल टॉवर पर पाकिस्‍तान का झंडा लहरा दिया था। लेकिन, इस जवान  ने बिना डरे, बिना किसी हादसे की परवाह किए मोबाइल टॉवर पर पाक के झंडे की जगह तिरंगा लहराने की ठान ली और आज आजादी दिवस पर इस जवान ने वहां तिरंगा फहराया।

ड्रोन कैमरे से कैद तस्‍वीर-
राष्‍ट्रीय राइफल्स के इस जवान ने पहले अपने कमांडिंग अफसर से इजाजत मांगी और फिर बिना अपनी जान की परवाह किए वह टॉवर पर चढ़ गया और तिरंगा फहराया। इस पूरे क्रम को बाकायदा ड्रोन कैमरे में भी कैद किया गया।

चहुँओर लहराया तिरंगा,शहीदों को किया नमन,सब मिलकर बोले-"भारत माता की जय"

by
पूरा देश आज स्वतंत्रता दिवस के रंग में रंगा नज़र आया। हर ओर तिरंगा लहराता दिखाई दिया। शहीदों को नमन करने के साथ ही वन्देमातरम, भारत माता की जय, हिन्दुस्तान ज़िंदाबाद की गूँज हर ओर सुनाई दी। स्कूल-कॉलेजों, दफ्तरों में तिरंगा फहराकर राष्ट्रगान के उपरान्त मिष्ठान वितरण किया गया।  



Sunday, 14 August 2016

छत्तीसगढ़ में देखभाल के अभाव में गौशाला में मरीं २२ गायें-सरकार ने दिए जाँच के आदेश

by
रायपुर। गौशालाओं की उपेक्षा की एक और घटना के तहत छत्तीसगढ़ में कांकेर जिले की एक गौशाला में कम से कम 22 गायें भूख और उचित देखभाल के अभाव के चलते मर गईं। जिसके बाद राज्य की बीजेपी सरकार ने इस घटना की जांच और सभी गौशालाओं के साप्ताहिक निरीक्षण का आदेश दिया है।
हाल ही में छत्तीसगढ़ जनता कांग्रेस नामक नई पार्टी बनाने वाले राज्य के पूर्व मुख्यमंत्री अजीत जोगी ने आरोप लगाया कि पिछले 3-4 महीने में सरकारी सहायताप्राप्त इस गौशाला में 200 से अधिक गायें मर गई हैं और मामले की लीपापोती की जा रही है। उन्होंने उच्च स्तरीय जांच की मांग की।

POKपर मोदी के बयान से बौखलाए पाक उच्चायुक्त अब्दुल बासित ने दिया विवादास्पद बयान-हुयी आलोचना

by

भारत में पाकिस्तान के उच्चायुक्त अब्दुल बासित के कश्मीर पर दिए विवादित बयान पर सभी दलों ने कड़ा एतराज जताया है। सभी दलों ने एक सुर में पाकिस्तान की इस हरकत की निंदा करते हुए कहा है कि पाकिस्तान बौखलाहट में ऐसे बयान दे रहा है लेकिन उसके मसूबे ऐसे बयान देकर कभी कामयाब नहीं होंगे। पाकिस्तान अपनी जश्न-ए-आजादी के मौके पर भी कश्मीर के मुद्दे उठाने से बाज नहीं आया। बासित ने कहा कि कश्मीर की आजादी तक हमारा संघर्ष जारी रहेगा। कश्मीर के लिए जान देने वालों की कुर्बानी बेकार नहीं जाएगी। 

शिवसेना के प्रवक्ता संजय राउत ने भी अब्दुल बासित को आड़े हाथों लिया है। उन्होंने कहा है कि ऐसा व्यक्ति जो दिल्ली में बैठकर कश्मीर तोड़ने की बात करता है तो उसको तुरंत इस्लामाबाद भेज देना चाहिए। दिल्ली-मुबंई के पाक ऑफिसों में ताला लगा देना चाहिए। स्वतंत्रता दिवस स्वतंत्र देश का बनाया जाता है। पाक कोई देश नहीं है वो आतंकियों का गढ़ है। उनका कोई स्वतंत्रता दिवस नहीं होता है। बातचीत से कोई फायदा नहीं होगा। ये अच्छी बात है कि पीओके में भारत की जय के नारे लगते हैं। हम इसका स्वागत करते हैं।  
आरएसएस विचारक राकेश सिन्हा ने कहा है कि अब्दुल बासित ने अपने दिए बयान से साबित कर दिया है कि वह राजदूत नहीं, वह जिहादियों के भारत में प्रतिनिधि हैं। और एेसे प्रतिनिधि को भारत की जमीन पर एक क्षण भी रहने का अधिकार नहीं है। भारत सरकार को बिना-विलंब उन्हें पाकिस्तान वापस भेज देना चाहिए। सिन्हा ने कहा कि  हम अगला स्वतंत्रता दिवस पाकिस्तान में तीन जगहों पर मनाएंगे।

मिल गया सांसद जी का कालू!

by
गुमशुदा बच्चों या आम इंसानों का पता चले या ना चले लेकिन भाजपा सांसद रामशंकर कठेरिया का गायब हुआ कुत्ता रिपोर्ट दर्ज होने के चौबीस घंटे के भीतर बरामद कर लिया गया|
पूर्व में भी इसी तरह इससे पहले आजम खान की चोरी हुयी भैंसों को भी ऐसे ही तत्परता दिखाते हुए तलाशा जा चुका है|

Saturday, 13 August 2016

"POK समेत पूरा कश्मीर भारत का.."

by
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कश्मीर की तमाम समस्याओं के लिए सीमा पार आतंकवाद को जिम्मेदार ठहराते हुए कश्मीर मुद्दे पर सभी राजनीतिक दलों द्वारा एक स्वर और भावना व्यक्त करने पर खुशी जताई| सर्वदलीय बैठक में पीएम मोदी ने कहा, पाकिस्तान के क़ब्ज़े वाला कश्मीर भी हमारा है|
 पीएम ने कहा, 'मैं सभी राजनैतिक दलों के नेताओं का आभारी हूं कि उन्होंने जम्मू और कश्मीर के इलाकों में मौजूदा स्थिति के प्रति अपनी चिंता व्यक्त की है| लोकतंत्र द्वारा पिछले छह दशकों से पोषित समृद्ध परंपरा हमारे देश की एकता और अखंडता की सबसे बड़ी ताकत रही है| कुछ मुद्दों पर हमारे बीच कुछ मतभेद हो सकते हैं, लेकिन जब देश की अखंडता और संप्रभुता की बात आती है तब हम एकजुट रहते हैं|' पीएम ने कहा, आज जब हम जम्मू-कश्मीर की बात करते हैं, तो हमें जम्मू-कश्मीर राज्य के चार भागों जम्मू, कश्मीर-घाटी, लद्दाख, और पाक-अधिकृत कश्मीर की बात करनी चाहिए|
पीएम ने आगे कहा, "जम्मू व कश्मीर में हाल ही में हुई घटनाओं से हर भारतीय की तरह, मेरे हृदय को भी काफी गहरा दुख पहुंचा है| मुझे यह देखकर बहुत दुख होता है कि बच्चे अपनी पढ़ाई नहीं कर पा रहे हैं, सेब का उत्पादन मंडियों तक पहुँच नहीं पा रहा, दुकानदारों की दैनिक आमदनी नहीं हो रही है और सरकारी कार्यालय लोकहित के कार्य नहीं कर पा रहे हैं| इस स्थिति से सबसे अधिक गरीब प्रभावित है| चाहे कोई भी हताहत हो, आम जन हों या फिर सेना दुःख हम सब को होता है| उनके परिवारों के साथ मेरी पूरी सहानुभूति है| घायल हुए लोगों को बेहतर स्वास्थ्य सेवाएं देने के लिए हम प्रतिबद्ध हैं और साथ ही हम जल्द से जल्द घाटी में शांति स्थापित करना चाहते हैं ताकि यहां के लोग अपना सामान्य जीवन जी सकें, अपनी रोजी-रोटी कमा सकें, अपने बच्चों को पढ़ा सकें और रात में सुकून से सो सकें|"

नदी जलमार्ग को हरी झंडी-वाराणसी से हल्दिया तक दो जलपोत रवाना

by
केंद्रीय सड़क परिवहन व जहाजरानी मंत्री नितिन गडकरी ने केंद्र की महत्वाकांक्षी योजना गंगाजल परिवहन के दो जलपोतों को वाराणसी में अघोरेश्वर भगवान रामघाट से शुक्रवार को हरी झंडी दिखाकर हल्दिया के लिए रवाना किया। साथ ही वाराणसी से जौनपुर, गाजीपुर व आजमगढ़ फोर लेन और रामनगर के राल्हूपुर में बनने वाले बंदरगाह सहित कुल सात हजार करोड़ रुपये की परियोजना का शिलान्यास किया। इस दौरान उन्होंने कहा कि यूपी की सड़क व जल परिवहन के विकास पर दिसंबर 2017 तक केंद्र सरकार 1.5 लाख करोड़ रुपये खर्च करेगी।

आजम खान की भैंस के बाद अब भाजपा सांसद कठेरिया का कुत्ता ढूँढेगी पुलिस!

by
सांसद का लापता कुत्ता कालू और उसका साथी भूरा
पूर्व केंद्रीय मंत्री व आगरा से बीजेपी सांसद राम शँकर कठेरिया का कुत्ता घर से गायब है जिसकी तलाश को सांसद की पत्नी मृदुला कठेरिया ने पुलिस में संपर्क किया है| उनका कहना है कि जब आजम खान के भैंस ढूँढी जा सकती है तो उनका कालू नामक लैब्राडोर कुत्ता भी पुलिस ढूंढ़कर लाये| मामले को संज्ञान में लेते पुलिस की ओर से विधिवत कार्रवाई का आश्वासन दिया गया है| पत्रकारों से बात करते हुए मृदुला कठेरिया ने कहा कि अगर लापता कुत्ता नहीं मिला तो प्रदर्शन किया जाएगा| पत्रकारों के सवाल पर उन्होंने कहा कि जब आजम खान की भैंस बरामद हो सकती है, तो हमारा कुत्ता क्यों नहीं? कालू की याद में उनके परिजनों के अलावा घर पर उसका साथी भूरा भी उदास हो गया है|

Agra Ignored: सैफई को मिलेगा अंतर्राष्ट्रीय हवाईअड्डा!

by
ताजनगरी का महत्त्व भले ही कितना भी हो, कितने ही देशी-विदेशी पर्यटक यहाँ आते हों, राजस्व में कितना ही कुल योगदान दिया जाता हो लेकिन सरकारों को इससे कोई फर्क नहीं पड़ता| 
बिज़नस स्टैण्डर्ड की वेबसाइट पर प्रकाशित खबर के अनुसार प्रदेश सरकार ने सैफई हवाई पट्टी को अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डा बनाने का फैसला किया है। इस संबंध में नागरिक उड्डयन सचिव एसके रघुवंशी ने निदेशक नागरिक उड्डयन को पत्र लिखा है। पत्र में सचिव ने कहा है कि सैफई की स्थिति, एक्सप्रेस वे, रेलवे की सुविधा, जमीन की उपलब्धता व एयरपोर्ट होने के कारण सैफई हवाई पट्टी को अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे के रूप में विकसित करने का फैसला किया गया है।अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे के विकास व आगे की कार्रवाई के लिए निदेशक नागरिक उड्डयन को अधिकृत करने का भी फैसला किया गया है। 
जहां तक आगरा जिले में भदरौली (बाह) को अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डा बनाने की बात है तो इसको अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे के रूप में विकसित किए जाने पर यथासमय विचार किया जा सकता है। उन्होंने यह भी निर्देश दिए हैं कि वे आगे की कार्रवाई से शासन को शीघ्र अवगत करा दें। पहले पर्यटन को बढ़ावा देने के लिए आगरा में खेरिया हवाई अड्डे के सिविल टर्मिनल को अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे के रूप में विकसित किए जाने का फैसला किया गया था, लेकिन वहां पर एयरफोर्स ने सुरक्षा कारणों से मंजूरी नहीं दी।

Friday, 12 August 2016

AAP की चुनावी रणनीति: केजरीवाल संभालेंगे पंजाब, मनीष सिसोदिया गोवा और कपिल मिश्रा व आशुतोष को गुजरात की कमान

by
दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल ने 10 दिनों के विपश्यना से लौटते ही कुछ राज्यों के आगामी विधानसभा चुनावों के लिए कमर कस ली है| केजरीवाल ने पार्टी नेताओं को राज्यों की ज़िम्मेदारी सौंप दी है| खुद केजरीवाल पंजाब का ज़िम्मा अपने पास रखेंगे, जबकि डिप्टी सीएम मनीष सिसोदिया और स्वास्थ्य मंत्री सत्येंद्र जैन को गोवा की जिम्मेदारी दी गई है| गुजरात में अगले साल के अंत में संभावित चुनावों के लिए कपिल मिश्रा और आशुतोष को ज़िम्मा दे दिया गया है|
कहा जा रहा है कि पार्टी नेताओं को सितंबर के पहले हफ्ते से काम पर लग जाने का निर्देश दिया गया है साथ ही इन नेताओं को हर महीने 10-15 दिन अपने राज्यों में बिताने के निर्देश भी दिए गए हैं|

Rio Olympics: कुछ ख़ास अब तक नहीं लगा भारत के हाथ

by

रियो डि जेनेरो : रियो ओलिंपिक में भारत के लिए निराशा का दौर खत्‍म होने का नाम नहीं ले रहा-
  1. बैडमिंटन में साइना, सिंधु ने अपने मैच जीते, डबल्‍स जोड़ी हारीं
  2. तीरंदाजी में दीपिका और बोम्‍बायला देवी मुकाबले से बाहर हुईं
  3. हॉकी में नीदरलैंड्स से 2-1 से हारी भारतीय टीम

लॉस एंजलिस एयरपोर्ट पर फिर धरे गए शाहरुख़ खान

by

बॉलीवुड स्टार शाहरुख़ ख़ान को अमरीकी शहर लॉस एंजलिस एयरपोर्ट पर हिरासत में लिया गया।
उन्होंने ट्वीट कर कहा, "मैं पूरी तरह समझता हूं और जिस तरह की दुनिया है उसमें सुरक्षा का सम्मान करता हूं लेकिन हर बार जब भी अमरीका आता हूं तो इमिग्रेशन विभाग में हिरासत में लिया जाना बहुत ही परेशान करता है।"

ये पहला मौक़ा नहीं है जब शाहरुख़ खान को अमरीकी एयरपोर्ट में हिरासत में लिया गया है।
2012 में भी उन्हें न्यूयॉर्क के हवाई अड्डे पर लगभग दो घंटे के लिए हिरासत में रखा गया। उस वक़्त अमरीकी कस्टम और सीमा सुरक्षा अधिकारियों ने इस पर खेद जताया था।

Thursday, 11 August 2016

बहुत ख़ास है जोश-जुनून और उत्साह से लबरेज ये टीम इंडिया राइजिंग

by
टीम इंडिया राइजिंग- ताजनगरी आगरा में ऐसे जुनूनी लोगों का समूह जो समय मिलते ही निकल पड़ते हैं शहर को साफ़ सुथरा और सुंदर बनाने का लक्ष्य लेकर| चुनते हैं शहर के किसी एक हिस्से को और फिर समूह
सदस्यों के आपसी सहयोग के माध्यम से शुरू हो जाता है उस स्थान के कायाकल्प का काम| हर वर्ग हर उम्र के लोग इस टीम के सदस्य हैं| बिना किसी झिझक या शर्म के हर रविवार सुबह शहर के किसी हिस्से में ये लोग हाथों में झाड़ू, फावड़ा, पेंटिंग ब्रश लिए मिल जाते हैं और चल रहा होता है उस जगह की तस्वीर बदल देने का काम, लोगों को जागरूक बनाने का काम| हौसले इतने बुलंद कि जब तक काम पूरा नहीं हो जाता तब तक कोई पीछे नहीं हटता|
डॉ. आनंद राय
स्थानीय प्रशासन अथवा स्थानीय नागरिकों का सहयोग मिले या न मिले, इनके इरादे बुलंद रहते हैं| जो ठान लिया वो करके ही मानते हैं| वर्तमान में डॉ.आनंद राय के नेतृत्व में इंडिया राइजिंग नामक यह संगठन बखूबी काम कर रहा है और इनके कार्य की सराहना राष्ट्रीय स्तर पर भी की गयी है| डॉ.आनंद राय स्वयँ वैज्ञानिक हैं, नासा के मिशन हेतु कार्य कर चुके हैं| अपने शहर-प्रदेश और देश के लिए कुछ सार्थक करने के प्रयास में फिलहाल वे जुटे हैं इंडिया राइजिंग को नए मुकाम तक पहुँचाने के लिए|
हाल ही में चीन, इजिप्ट, कोरिया व ईरान से आये करीब दो दर्जन छात्रों के साथ भी टीम ने एत्मदुदौला व्यू पॉइंट क्षेत्र में स्वच्छता व सौन्दर्यकरण अभियान चलाया और उस स्थान को संवारने का कार्य किया| सभी विदेशी छात्र अपने देशों में तकनिकी, चिकित्सा, भेषज आदि विषयों में उच्च शिक्षा प्राप्त कर रहे हैं व समाज सेवा में इंटर्नशिप हेतु भारत भ्रमण पर आये हैं|


आंधी-बारिश-धूप आदि की परवाह किये बगैर काम करने वाले इन लोगों की मेहनत का ही नतीजा है कि शहर के कई हिस्से जो पहले गंदगी से भरे नज़र आते थे, अब साफ़ सुथरे नज़र आते हैं| शहर को साफ़ सुथरा और शहरियों को जागरूक बनाने के लक्ष्य के साथ इनका यह मिशन अभी जारी है|

Top Ad 728x90